14/09/2025
कैंसर से पीड़ित युवक ने पत्नी और बच्चों के सामने लगाई गंगा में छलांग |
प्रयागराज शास्त्री ब्रिज पर एक दर्दनाक हादसा होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने दोपहर में एक बस से यात्रा के दौरान बस रुकवाकर पत्नी और बच्चों के सामने शास्त्री ब्रिज से गंगा नदी में छलांग लगा दी।जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन करीब दो घंटे बाद तक भी शव नहीं मिला। व्यक्ति की पहचान जगतपुर निवासी पप्पू ड्राइवर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक,वह कैंसर के इलाज के लिए अपनी पत्नी और बच्चों सहित सुबह अस्पताल आया था, लेकिन डॉक्टर द्वारा इलाज में कोई उम्मीद न जताने पर वह मानसिक रूप से टूट गया था। अस्पताल से वापसी के दौरान रास्ते में उसने यह कदम उठा लिया। घटना के बाद से जल पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी शव बरामद नहीं हुआ। उसकी पत्नी ने बताया कि इलाज कराने के दौरान हम लोग प्रयागराज आए थे, लेकिन डॉक्टरों ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि अब बीमारी आखिरी स्टेज में है और इलाज की कोई गुंजाइश नहीं है। यह सुनकर परिवार में मायूसी छा गई, और वे भारी मन से बस में सवार होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि शास्त्री ब्रिज पर पहुंचकर उसने बस रुकवा लिया, और बस से उतरकर तेजी से पुल की तरफ भागा, और देखते ही देखते गंगा में छलांग लगा दी। उसके पीछे पीछे पत्नी और बच्चे भी दौड़े, लेकिन तब तक वह गंगा में छलांग लगा चुका था। यह दृश्य उसकी पत्नी और बच्चों ने अपनी आंखों के सामने देखा, जिससे वे गहरे सदमे में हैं। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तेज बहाव के चलते कोई सफलता नहीं मिल सकी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।