सैन समाज- रिश्ते ही रिश्ते

  • Home
  • India
  • Loni
  • सैन समाज- रिश्ते ही रिश्ते

सैन समाज- रिश्ते ही रिश्ते Anuj Sain

आधुनिक सैन समाज की, सकारात्मक बदलाव की जिंदा तस्वीर को दिखाता यह आपका अपना पेज प्लीज लाइक और फॉलो जरूर करें। कुटुंब अप इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी उपलब्ध है। जुड़े रहे जोड़ते रहे।
Your kind support can help the searcher �.

19/09/2025

करनाल में राह ग्रुप फाउंडेशन खोलेगा आधुनिक ई-लाइब्रेरी
राह संस्था की टीम ने किया सैन धर्मशाला का दौरा
जिलेवार एक-एक ई-लाइब्रेरी खोलने की भी है तैयारी
करनाल। शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में लगातार नई पहल करने वाली राह ग्रुप फाउंडेशन अब करनाल के युवाओं और विद्यार्थियों के लिए एक नई सौगात लेकर आई है। संस्था के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के नेतृत्व व सैन समाज करनाल के सहयोग से यहां की स्थानीय सैन धर्मशाला में जल्द ही एक आधुनिक ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इस परियोजना को लेकर नरेश सेलपाड़ व उनकी टीम ने रविवार देर शाम व सोमवार को स्थल का मुआयना किया और स्थानीय समाजसेवियों से विचार-विमर्श भी किया। इससे पहले उन्होंने समाजसेवी व शिक्षक अशोक शास्त्री को राह क्लब करनाल यूनिट के अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व नव नियुक्त अध्यक्ष अशोक सेलपाड़ शास्त्री के अनुसार इस ई-लाइब्रेरी में 50 युवाओं के बैठने की व्यवस्था होगी। सुविधा को और व्यवस्थित बनाने के लिए इसे दो शिफ्टों में बांटा जाएगा। जिसमें सुबह की शिफ्ट बेटियों के लिए और शाम की शिफ्ट बेटों के लिए निर्धारित की गई है, ताकि हर वर्ग को बराबरी से अवसर मिल सके। यह निर्णय खास तौर पर बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने और उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे पहले ई-लाइब्रेरी बनाने व अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने कोर कमेटी के जिलाध्यक्ष ठाकुर चमेल सिंह, समाजसेवी सतीश चंदेल, मा. अशोक शास्त्री, सैन समाज धर्मशाला के प्रधान राकेश बरछीवाल, पूर्व प्रधान राज उंचा सिमाना, बलिन्द्र बरछीवाल, समाजसेवी इन्द्र तंवर, पवन भारी, गोपीराम पुंडीर से व्यक्तिगत मुलाकात भी की।
------------------------
अखबार - पत्रिकाएं भी होगी उपलब्ध:-
चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार करनाल की सैन धर्मशाला में खुलने वाली इस लाइब्रेरी में ई-रीडिंग की सुविधा के साथ-साथ अखबार, पत्रिकाएं और पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। विद्यार्थी यहां न केवल अपनी शैक्षणिक पढ़ाई कर सकेंगे, बल्कि सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों से भी जुड़ाव बना पाएंगे। इसके अतिरिक्त, यहां आधुनिक डिजिटल संसाधन भी होंगे जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा।
------------------------
हर पंद्रह दिन में एक करियर काउंसलिंग सेशन
राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार इस ने यह भी तय किया है कि हर पंद्रह दिन में करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संस्था ने जाने-माने शिक्षक अशोक सेलपाड़ व उनकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। इसका खर्च राह संस्था वहन करेगी। इसके लिए राह संस्था ने करनाल के एक नामी शिक्षण संस्थान से अनुबंध किया है। जिसके सहयोग से समाज के युवाओं को सही मार्गदर्शन और कैरियर विकल्पों की जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।
------------------------
लंबे समय से चली आ रही थी मांग
स्थानीय समाज में लंबे समय से सैन धर्मशाला में एक ऐसी लाइब्रेरी खोलने की मांग की जा रही थी, जहां विद्यार्थी बेहतर सुविधाओं के साथ अध्ययन कर सकें। अब समाजसेवी नरेश सेलपाड़ के नेतृत्व व अध्यापक अशोक सेलपाड़ शास्त्री के प्रयासों से यह सपना साकार होने जा रहा है। संस्था का लक्ष्य है कि इस मॉडर्न ई-लाइब्रेरी को करीब एक माह में पूरी तरह तैयार कर दिया जाए। इसके बाद इसका शुभारंभ चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व जिला प्रशासन के अधिकारी करेंगे।

Like and subscribe
11/09/2025

Like and subscribe

Spreading knowledge, new facts about our GREAT 👍 Community. सैन समाज से जुड़े तथ्यों की जानकारी, सैन धरोहरो को सैन परिवारों तक पहुंचाना।

Address

RAIL VIHAR SOCIETY
Loni

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सैन समाज- रिश्ते ही रिश्ते posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share