News Times Hindi

News Times Hindi Personal Blog

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण के ऊपर जानलेवा हमला हमले में गोली कमर को छूकर निकल गई बाल बाल बचे च...
28/06/2023

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण के ऊपर जानलेवा हमला हमले में गोली कमर को छूकर निकल गई बाल बाल बचे चंद्रशेखर

28/06/2023
वर्ल्ड कप शेड्यूल पर रोहित बोले- टूर्नामेंट कॉम्पिटिटिव होगा:वनडे गेम पहले के मुकाबले तेज हुआ; हम अपना बेस्ट प्रदर्शन कर...
28/06/2023

वर्ल्ड कप शेड्यूल पर रोहित बोले- टूर्नामेंट कॉम्पिटिटिव होगा:वनडे गेम पहले के मुकाबले तेज हुआ; हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगेटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि देश में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप बहुत कॉम्पिटिटिव होगा क्योंकि 'खेल पहले के मुकाबले अब तेज हो गया है'। टी-20 ने तीनों फॉर्मेट के मैचों को प्रभावित किया, जिनमें टेस्ट भी शामिल है, जहां बल्लेबाज शुरू से ही तेज खेलने लगे हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन आया है। रोहित ने कहा, 'यह वर्ल्ड कप बहुत कॉम्पिटिटिव होने वाला है, क्योंकि खेल तेज हो गया है और टीमें पहले से ज्यादा खुलकर खेल रही हैं।'

मैं जानता हूं फैंस हमारे मैदान पर उतरने का इंतजार कर रहे
उन्होंने कहा, ‘यह दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए अच्छा संकेत है, जो उन्हें कई रोमांचक मोमेंट देने वाले हैं। हम इस अक्टूबर-नवंबर में अच्छी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।' रोहित ने कहा, घर में वर्ल्ड कप खेलना शानदार अनुभव होने वाला है। भारत ने यहां 12 साल पहले जीता और मैं जानता हूं कि फैंस हमारे मैदान पर उतरने का इंतजार कर रहे हैं।

वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
भारत में अक्टूबर-नवंबर के बीच 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप के 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-इंग्लैंड मुकाबले से होगी।

भारत के वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले के साथ होगी। यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मैच, यानी भारत-पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।

ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग इस दौरान उनको आई है गंभीर चोटें
27/06/2023

ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग इस दौरान उनको आई है गंभीर चोटें

अभी अभी ताजा खबर मिली है कि ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर का इमरजेंसी लैंडिंग करवाया गया है उनका हेलीकॉप्टर जलपाईगुड.....

17/06/2023

कन्हैया ने बीजेपी पर जमके बरसा

टेक कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करने वाली लिंक्डइन यूजर प्रियांशी चंदेल ने साहिल की मदद की. साहिल उनके घर ...
14/06/2023

टेक कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करने वाली लिंक्डइन यूजर प्रियांशी चंदेल ने साहिल की मदद की. साहिल उनके घर आइसक्रीम की डिलीवरी करने आए थे वो 30-40 मिनट देरी से आए. जब चंदेल ने साहिल से देरी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई वाहन नहीं था इसलिए फ्लैट तक आने के लिए 3 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करनी पड़ी. साहिल ने बताया कि उनके पास इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है, Byju's और निंजाकार्ट में काम कर चुके हैं. लेकिन कोरोना महामारी में नौकरी जाने के बाद 30 साल के साहिल को अपने घर जम्मू वापस लौटना पड़ा था. साहिल ने प्रियांशी से कहा, 'मैम, मेरे पास ट्रैवल करने के लिए स्कूटी या दूसरा कोई वाहन नहीं है, आपके ऑर्डर के लिए 3 किलोमीटर तक चलकर आया हूं. मेरे पास बिलकुल पैसा नहीं है और यह मेरे फ्लैटमेट की वजह से हुआ क्योंकि उसने मेरे बचे हुए पैसे भी ले लिए, जिससे मैं अपनी यूलू बाइक को चार्ज करता और मुझे 235 रुपये के कर्ज में डाल दिया है. मेरे पास मकान मालिक को देने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. आपको लग रहा होगा कि मैं बस ऐसे ही बोल रहा हूं, लेकिन मैं पूरी तरह शिक्षित हूं, ईसीई ग्रेड हूं, मैं कोविड के दौरान अपने घर जम्मू जाने से पहले निंजाकार्ट, Byju's में काम करता था.' उसने आगे बताया, 'इस ऑर्डर की डिलीवरी के लिए भी मुझे केवल 20-25 रुपये मिलेंगे, और मुझे 12 बजे से पहले दूसरी डिलीवरी लेनी होगी, वरना वो मुझे कहीं दूर डिलीवरी के लिए भेज देंगे, और मेरे पास बाइक नहीं है. मैंने एक हफ्ते से खाना नहीं खाया है, सिर्फ पानी और चाय पी रहा हूं. मैं मांग रहा, प्लीज अगर आप मेरे लिए कोई काम ढूंढ सकें, कुछ नहीं
मैं पहले 25 हजार रुपये कमाता था, मेरे मां-बाप बूढ़े हो
रहे हैं और मैं उनसे पैसे मांगता नहीं रह सकता.'
इसके बाद प्रियांशी ने साहिल के ई-मेल के साथ उनकी मार्कशीट, सर्टिफिकेट और दस्तावेजों की तस्वीरें लिंक्डइन पर शेयर कीं. 'अगर किसी के पास ऑफिस बॉय, एडमिन वर्क, कस्टमर सपोर्ट जैसे काम के लिए कोई नौकरी है, तो कृपया इनकी मदद करें.' इसके बाद बहुत से लोग मदद के लिए आगे आए. कुछ ने यूलू बाइक को रिचार्ज करवाया, तो कुछ ने खाने की डिलीवरी का ऑर्डर दिया. इसके बाद प्रियांशी ने अपडेट देते हुए कहा कि साहिल को नौकरी मिल गई है. साहिल की कहानी हम सभी को कहीं न कहीं बताती है कि नेकदिल लोगों की आज भी कमी नहीं है और दुनिया में सही मंशा से किया गया कार्य असफल नहीं होता.

07/06/2023

*लखनऊ कोर्ट में गोली चली- संजीव जीवा को गोली मारी गई...*

*एक ब

IAS Divya Tanwar 2011 में पिताजी का निधन हो गया घर के हालात भी ठीक नही थे सिर्फ दो कमरे थे और उसमे भी बारिश के समय छत टप...
03/06/2023

IAS Divya Tanwar
2011 में पिताजी का निधन हो गया घर के हालात भी ठीक नही थे सिर्फ दो कमरे थे और उसमे भी बारिश के समय छत टपकती थी मां ने दूसरो के घर जा जा कर मजदूरी की और पढ़ाया था
जब बारिश आती थी तब किताबे ना भीग जाए इसलिए लकड़ियो के सहारे चदर बांधकर पढ़ाई करती थी वो समय मुश्किल था ना सुविधा थी ना ही व्यवस्था थी लेकिन एक जिद थी की मुझे कलेक्टर बनना ही है और मेरी मां ने जो कष्ट देखे है उनको दूर करके उनको अच्छी जिंदगी देनी है और इसी संकल्प ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है
इसलिए आप सभी से यही कहना चाहती हू की मुश्किल कुछ भी नही है बस आपको जिद करनी होगी की मुझे ये चाहिए तो चाहिए आप जो सोसल मीडिया पर और फालतू चीजों में अपना समय खराब कर रहे हो मत करो क्योंकि आपका एक एक दिन कीमती है
ये सोचकर मत निराश होवो की उसके पास सारी सुविधा है वो कोचिंग करता है मेरे पास कोई सुविधा नहीं है तो भाईयो जरूरी नहीं की सिर्फ कोचिंग करने वाले ही कामयाब होते है घर में रहकर पढ़ाई करने वाले भी कामयाब होते है इसका उदाहरण आपके सामने में खुद हूं ।

न्यायधीश का अनोखा दंड 🙏🙏अमेरिका में एक पंद्रह साल का लड़का था, स्टोर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया। पकड़े जाने पर गार्ड की ...
01/06/2023

न्यायधीश का अनोखा दंड 🙏🙏

अमेरिका में एक पंद्रह साल का लड़का था, स्टोर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया। पकड़े जाने पर गार्ड की गिरफ्त से भागने की कोशिश में स्टोर का एक शेल्फ भी टूट गया।

जज ने जुर्म सुना और लड़के से पूछा, "क्या तुमने सचमुच चुराया था ब्रैड और पनीर का पैकेट"?

लड़के ने नीचे नज़रें कर के जवाब दिया- जी हाँ।

जज :- क्यों ?

लड़का :- मुझे ज़रूरत थी।

जज :- खरीद लेते।

लड़का :- पैसे नहीं थे।

जज:- घर वालों से ले लेते।

लड़का:- घर में सिर्फ मां है। बीमार और बेरोज़गार है, ब्रैड और पनीर भी उसी के लिए चुराई थी।

जज:- तुम कुछ काम नहीं करते ?

लड़का:- करता था एक कार वाश में। मां की देखभाल के लिए एक दिन की छुट्टी की थी, तो मुझे निकाल दिया गया।

जज:- तुम किसी से मदद मांग लेते?

लड़का:- सुबह से घर से निकला था, लगभग पचास लोगों के पास गया, बिल्कुल आख़िर में ये क़दम उठाया।

जिरह ख़त्म हुई, जज ने फैसला सुनाना शुरू किया, चोरी और विशेषतौर से ब्रैड की चोरी बहुत ही शर्मनाक अपराध है और इस अपराध के हम सब ज़िम्मेदार हैं।

"अदालत में मौजूद हर शख़्स.. मुझ सहित सभी अपराधी हैं, इसलिए यहाँ मौजूद प्रत्येक व्यक्ति पर दस-दस डालर का जुर्माना लगाया जाता है। दस डालर दिए बग़ैर कोई भी यहां से बाहर नहीं जा सकेगा।"

ये कह कर जज ने दस डालर अपनी जेब से बाहर निकाल कर रख दिए और फिर पेन उठाया लिखना शुरू किया:- इसके अलावा मैं स्टोर पर एक हज़ार डालर का जुर्माना करता हूं कि उसने एक भूखे बच्चे से इंसानियत न रख कर उसे पुलिस के हवाले किया।

अगर चौबीस घंटे में जुर्माना जमा नहीं किया तो कोर्ट स्टोर सील करने का हुक्म देगी।

जुर्माने की पूर्ण राशि इस लड़के को देकर कोर्ट उस लड़के से माफी चाहती है।

फैसला सुनने के बाद कोर्ट में मौजूद लोगों के आंखों से आंसू तो बरस ही रहे थे, उस लड़के की भी हिचकियां बंध गईं। वह लड़का बार बार जज को देख रहा था जो अपने आंसू छिपाते हुए बाहर निकल गये।

क्या हमारा समाज, सिस्टम और अदालत इस तरह के निर्णय के लिए तैयार हैं?

चाणक्य ने कहा था कि "यदि कोई भूखा व्यक्ति रोटी चोरी करता पकड़ा जाए तो उस देश के लोगों को शर्म आनी चाहिए।"

प्रस्तुतकर्ता : कवि दीपक गुप्ता

IPL 2023 GT vs CSK: कैसे इस खिलाड़ी के लिए वरदान बने माही, पहले सीएसके और फिर टीम इंडिया में दिलाई जगह चेन्नई सुपर किंग्...
28/05/2023

IPL 2023 GT vs CSK: कैसे इस खिलाड़ी के लिए वरदान बने माही, पहले सीएसके और फिर टीम इंडिया में दिलाई जगह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच 28 मई, रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीजन का यह तीसरा मुकाबला होगा।दीपक चाहर सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्होंने सीएसके के साथ आईपीएल में अपनी यात्रा शुरू नहीं की। 2016 में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (आरपीएस) (जो अब नहीं है) के लिए डेब्यू किया था। यूट्यूब के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस पर गौरव कपूर से बात करते हुए दीपक चाहर ने सीएसके में अपनी एंट्री को याद किया।

कैसे इस खिलाड़ी के लिए वरदान बने माही, पहले सीएसके और फिर टीम इंडिया में दिलाई जगहएमएस धोनी किसी एक फॉर्मेट या टीम में म...
28/05/2023

कैसे इस खिलाड़ी के लिए वरदान बने माही, पहले सीएसके और फिर टीम इंडिया में दिलाई जगह
एमएस धोनी किसी एक फॉर्मेट या टीम में मौजूद सीमित खिलाड़ियों के साथ ही मैच को जीतने की कला रखने वाले कप्तान माने जाते हैं। धोनी के पास टैलेंट को परखने की अद्भुत कला है। आईपीएल में अपने शानदार करियर के बावजूद धोनी ने टीम इंडिया को कई मैच जीतने वाले आप्शन सौंपे हैं।दीपक चाहर सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्होंने सीएसके के साथ आईपीएल में अपनी यात्रा शुरू नहीं की। 2016 में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (आरपीएस) (जो अब नहीं है) के लिए डेब्यू किया था। यूट्यूब के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस पर गौरव कपूर से बात करते हुए दीपक चाहर ने सीएसके में अपनी एंट्री को याद किया।चाहर ने कहा कि जब वह पहली बार माही से मिले वह बल्लेबाजी कर रहे थे। 2016 में भारत के स्टीफन फ्लेमिंग राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (आरपीएस के मुख्य कोच) थे। फ्लेमिंग ने उन्हें पुणे की टीम के लिए गेंदबाजी के लिए नहीं बल्कि बल्लेबाजी के लिए चुना था।पुणे के अभ्यास मैच के दौरान चाहर बल्लेबाजी करते हुए दौड़ रहे थे और उनकी हैमस्ट्रिंग चोटिल हो गई। इसके बाद जब चाहर फिट हुए तब तक टीम का कॉम्बिनेशन सेट हो चुका था और रजत भाटिया टीम में खेल रहे थे। अगले साल स्टीव स्मिथ कप्तान बने। मजेदार बात यह थी कि 2017 में वह पूरे सीजन में 12वें खिलाड़ी थे।स्टीव हर बार चाहर से कहते थे कि तैयार रहो। तुम खेल सकते हो। वह सभी मैचों की तैयारी करता थे, लेकिन निराश होता थे। 2018 के आईपीएल सीजन में सीएसके की वापसी हुई और टीम ने दीपक चाहर को नीलामी में चुना था। इस दौरान फलेमिंग चाहर को टीम में लेने के लिए इच्छुक नहीं थे।पहले मैच की चर्चा के दौरान फ्लेमिंग चाहर को कुछ मैचों के बाद खिलाना चाहते थे और सीनियर खिलाड़ी को टीम में जगह देना चाहते थे। तब माही ने उनसे कहा कि चाहे कुछ भी हो चाहर को सभी 14 मैच खेलने हैं। इसके अलावा कुछ और हो तो धोनी से बात करो।इसके बाद में कासी (विश्वनाथन, सीएसके के सीईओ) ने चाहर को बताया कि टीम बनाने के दौरान उनका नाम सबसे पहले लिखा गया था। चाहर ने उस सीजन में 12 मैचों में केवल 7.28 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट चटकाए और 172.41 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 50 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी क्षमताओं की झलक दिखाई।

7 साल की बच्ची बनी दुल्हन, फोन पर गेम खेलती रही 38 साल के आदमी ने 4.5 लाख में खरीद कर ली शादीराजस्थान के धौलपुर में 7 सा...
27/05/2023

7 साल की बच्ची बनी दुल्हन, फोन पर गेम खेलती रही 38 साल के आदमी ने 4.5 लाख में खरीद कर ली शादी
राजस्थान के धौलपुर में 7 साल की बच्ची की खेलने की उम्र में शादी कर दी गई. 38 साल के युवक ने साढ़े 4 लाख लगाई बच्ची की कीमत. खरीद कर जबरन की शादी.राजस्थान के धौलपुर जिले में सात साल की मासूम बच्ची को खेलने की उम्र में शादी कर दी गई. सात साल की मासूम बच्ची को एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के हाथों साढ़े चार लाख में बेच दिया और मासूम बच्ची की शादी भी 38 वर्षीय युवक से कर दी गई है. पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया है. मैंने एक आरोपी को राउंड अप भी किया है.पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मनियां थाना क्षेत्र के बिरजापुरा गांव में एक मासूम लड़की को कुछ लोग खरीद कर लाए हैं और उस लड़की की शादी 21 मई 2023 को एक अधेड़ व्यक्ति से कर दी गई है. सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए गांव बिरजापुरा में छापेमारी की, जहां एक परिवार खेत में सूने मकान में रहता मिला. घर के अंदर गया तो वहां सात साल की मासूम बच्ची मिली. जिनके हाथों में मेंहदी और बिंदी थी. युवती के पैरों में पायल और बिछुआ मिला है. युवती मोबाइल पर कार्टून देख रही थी.जब घरवालों से बच्ची के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले तो उसे रिश्तेदार बताया. जब पुलिस ने लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि उन्होंने बिछोला गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से साढ़े चार लाख रुपये में बच्ची को खरीदा और बिरजापुरा गांव के 38 वर्षीय युवक भूपाल सिंह से 21 को शादी करा दी.

पुलिस उपाधीक्षक खंडेलवाल ने बताया कि मौके से बच्ची को बरामद कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामला मानव तस्करी, बाल विवाह और पॉक्सो एक्ट का पाया गया है. जिसके बाद मनियां थाना के बाल कल्याण अधिकारी सुरेश चंद्र एएसआई केस दर्ज किया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक खंडेलवाल ने बताया कि मानव तस्कर का परिवार पहले मध्य प्रदेश के एक हत्या के मामले में जेल की सजा काटकर यहां बसा हुआ था. इस मानव तस्करी और अपराध में कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. खेलने-कूदने की उम्र में शादी कर दी सात साल की मासूम बच्ची और ये मासूम बच्ची आज भी शादी का मतलब नहीं जानती.

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी राजस्थान में बाल विवाह जैसी कुप्रथा थमने का नाम नहीं ले रही है. देखा जाए तो अक्षय तृतीया, पीपल पूर्णिमा जैसे अघोषित अवसरों पर बाल विवाह रोकथाम के लिए सरकारी तंत्र सक्रिय हो जाता है, लेकिन फिर भी बाल विवाह चोरी-छिपे होते हैं.

14 साल की लड़की ने मोबाइल के लिए स्कूल में लगा दी आग, 20 की मौत हैरानी की बात ये है कि आग में आरोपी नाबालिग भी जल गई है ज...
27/05/2023

14 साल की लड़की ने मोबाइल के लिए स्कूल में लगा दी आग, 20 की मौत
हैरानी की बात ये है कि आग में आरोपी नाबालिग भी जल गई है जिसका इलाज जारी है। ये चौंका देने वाला मामला साउथ अमेरिकी के देश गुयाना में सामने आया है। 14 साल की नाबालिग लड़की पर आरोप है कि उसने गुस्से में आकर अपने ही स्कूल में आग लगा दी थी। आग लगाने की वजह सामने आई तो पूरा देश हैरान रह गया।मोबाइल टीचर ने जब्त किया तो लगाई आग
जांच में खुलासा हुआ कि लड़की का मोबाइल टीचर ने जब्त कर लिया था जिसके चलते छात्रा बेहद नाराज थी। दरअसल सोमवार गुयाना के मेंहदिया सेकेंड्री स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई थी। आग स्कूल के कई हिस्से में फैल गई थी। इस आग में स्कूल के कई टीचर व छात्र फंस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई लेकिन तब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी थी।

सेंट्रल गुयाना माइनिंग टाउन की घटना
ये खौफनाक वारदात जॉर्ज टाउन से करीब 200 मील की दूरी पर सेंट्रल गुयाना माइनिंग टाउन में हुई थी। पुलिस को शुरुआती जांच में शक हुआ कि ये आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है। अब जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि आग लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि स्कूल की ही एक छात्रा थी। मोबाइल जब्त होने से नाराज छात्रा ने स्कूल में आग लगा दी थी।

मैरिज एनिवर्सरी के दिन पत्नी ने कराई पति की हत्या, गहने बेच कर दी सुपारीपति और पत्नी दोनों के लिए शादी की सालगिराह हमेशा...
27/05/2023

मैरिज एनिवर्सरी के दिन पत्नी ने कराई पति की हत्या, गहने बेच कर दी सुपारी
पति और पत्नी दोनों के लिए शादी की सालगिराह हमेशा खास होती है और हर कोई उसे अलग तरीके से सेलिब्रेट करता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक कत्ल (Murder) की कहानी सामने आई है. पुलिस ने बताया कि शादी के सालगिराह के दिन पति की हत्या करने के लिए पत्नी ने सुपारी दी थी. लेकिन पत्नी के पास इतने पैसे नहीं थे इसलिए उसने अपने गहने बेच कर गुंडों को सुपारी दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खून लगे कपड़े, जूते और बाइक भी जब्त कर ली है. हत्या के पीछे की वजह पति की प्रताड़ना बताई जा रही है जिससे परेशान पत्नी ने उसे मरवा दिया.पति की हत्या (Wife Killed Husband) के लिए तुषार सोनी उर्फ गोपी को 50 हजार रुपये एडवांस में दिए थे. आरोपी तुषार सोनी को जेल से छूटकर आया था. जिसके बाद पत्नी के उसे बार बार फोन किया अपने पति की हत्या करवाने के लिए. जिसके बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया और उसके पति को मार दिया.

विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बरसात, वैल्यूएबल और इमर्जिंग प्लेयर को भी मिलेगा लाखों का इनामऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेत...
27/05/2023

विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बरसात, वैल्यूएबल और इमर्जिंग प्लेयर को भी मिलेगा लाखों का इनाम
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 15-15 लाख रुपये और टूर्नामेंट के इमर्जिंग खिलाड़ी को 20 लाख रुपये मिलेंगे। इस सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर को 12 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। IPL की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। साल 2008 में शुरु होने वाली इस लीग की व्यूअरशिप में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पुरस्कार के मामले में भी इस लीग ने सभी का ध्यान तेजी से आकर्षित किया है। इस लीग के प्रत्येक सीजन में फ्रेंचाइजी मोटी रकम की बोली लगाकर देश-विदेश के खिलाड़ियों को खरीदती है। वहीं सीजन के खत्म होने तक जीतने वाली टीम से लेकर लीग स्टेज में बाहर होने वाली टीम तक को पुरस्कार के रूप में करोड़ो सो लाखों रुपये मिलते हैं।इस लीग के पहले दो सीजन में विजेता टीम को पुरस्कार के तौर पर 4.8 करोड़ रुपये दिए गए थे, वहीं उपविजेता टीम को 2.4 करोड़ रुपये मिले थे। पिछले सीजन में विजेता टीम गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं राजस्थान रॉयल्स को 13 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिया गया था।
IPL 2023 में विजेता टीम पर होगी करोड़ो की बारिश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2023 में विजेता टीम को इनाम के तौर पर 46.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 15-15 लाख रुपये और टूर्नामेंट के इमर्जिंग खिलाड़ी को 20 लाख रुपये मिलेंगे। इस सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर को 12 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
CSK और GT के बीच होगा फाइनल
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 28 मई को खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने से पहले क्वालिफायर-1 मुकाबले में सीएसके ने जीटी को 15 रनों से हराया था। वहीं क्वालिफायर-2 मुकाबले में जीटी ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही।
चेन्नई और गुजरात के बीच अबतक चार मुकाबले खेले गए हैं जिसमें चेन्नई ने एक तो बाकी के तीन मुकाबले गुजरात ने जीते हैं।

Address

Lucknow
Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Times Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Times Hindi:

Share