Paigm-A-Dil

Paigm-A-Dil Paigam-A-Dil Hindi Weekly News Paper

  अफसर की शादी    ने   को चुना अपना  #हमसफ़र दोनो शादी के बंधन में बंधे !   मधुसूदन गुप्ता 2021   लखीमपुर खीरी का विवाह ...
28/02/2025

अफसर की शादी

ने को चुना अपना #हमसफ़र दोनो शादी के बंधन में बंधे ! मधुसूदन गुप्ता 2021 लखीमपुर खीरी का विवाह प्रतीक्षा त्रिपाठी 2022 महाराजगंज के साथ हआ

27/02/2025

देवरिया अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में हड़ताल पर रहे

#जिले में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संसोधन बिल का विरोध करते हुए दीवानी न्यायालय मे जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। डिस्टि्रक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहघासन गिरी ने कहा कि अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन के प्रस्ताव को सरकार ने वापस नहीं लिया है। सुझाव लेना वापस किया है। अधिवक्ता किसी अंधकार में नहीं रहने वाले हैं। हड़ताल पर होने के चलते न्यायिक कार्य ठप रहा और बिना न्याय के ही अधिवक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ा।दिव्यांश पति त्रिपाठी ने कहा की सरकार वकीलों को सुविधाओं के नाम कुछ नहीं दे रही है तो प्रस्तावित संशोधन बिल के द्वारा जेल में भेजने का कुचक्र किया जा रहा है।जिसका अधिवक्ता अंतिम दम तक विरोध करेंगे। तत्काल सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है तो अधिवक्ता आंदोलन को उग्र करेंगे और सड़क पर उतरेंगे।
#सोशल

 #सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो जिसमें एक युवक द्वारा बेल्ट से दूसरे युवक को मारे जाने के संबंध में थाना सलेमपुर पु...
27/02/2025

#सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो जिसमें एक युवक द्वारा बेल्ट से दूसरे युवक को मारे जाने के संबंध में थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा #1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक #देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो जिसमें एक युवक द्वारा बेल्ट से दूसरे युवक को मारे जाने के वीडियो की जाँच थाना सलेमपुर द्वारा की गयी ।

#उक्त प्रकरण में वादी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा स्थानीय थाने पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 74/2025 धारा 127(2),115(2) बा.एन.एस. एवं 66-E आई.टी. एक्ट का अभियोग बनाम 1.रोहित श्रीवास्तव 2.प्रियांशु सिंह 3.संतोष विश्वकर्मा 4. एक अन्य के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है । विवेचना के क्रम में उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त रोहित श्रीवास्तव पुत्र अशोक लाल श्रीवास्तव निवासी हरैया वार्ड नं0 5 थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

https://youtu.be/C4645A5gUA8?si=WUVO2Au7tV-0ccqX
31/12/2024

https://youtu.be/C4645A5gUA8?si=WUVO2Au7tV-0ccqX

अजय गुप्ता देवरिया देवरिया में एक बार फिर मानवता का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला जहां एक व्यक्ति शिव मंदिर से प.....

1. सूचना का अधिकार2. शिक्षा का अधिकार3. भोजन का अधिकार4. काम का अधिकार5. वनाधिकारमनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री काल में भार...
31/12/2024

1. सूचना का अधिकार
2. शिक्षा का अधिकार
3. भोजन का अधिकार
4. काम का अधिकार
5. वनाधिकार

मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री काल में भारतीय जनता को जितने अधिकार मिले उतने कभी नहीं मिले। इन तमाम अधिकारों ने भारतीय नागरिकों के जीवन स्तर में गजब का सुधार किया।

भोजन का अधिकार जिसकी वजह से खाद्य सुरक्षा योजना लागू हुई, उसी ने कोरोना के दुखद दौर में देश के करोड़ों गरीबों की सुरक्षा की और आज भी उसी के दम पर गरीबों का जीवन है।

काम का अधिकार यानी मनरेगा ने देश के मजदूरों को वाजिब मेहनताना दिलाया इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए। यह योजना भले भ्रष्टाचार का शिकार हुई मगर इसके बावजूद गरीबों के लिए वरदान साबित हुई।

शिक्षा का अधिकार वह कानून था जिसकी वजह से वंचित तबके की पहली पीढ़ी आज स्कूलों और कॉलेजों में है। हर दो किमी पर स्कूल इसी अधिकार की वजह से खुले।

सूचना के अधिकार की धार आज कुंद कर दी गई है, मगर इस अधिकार ने क्या कमाल किया, हम सब जानते हैं।

वनाधिकार एक ऐसा अधिकार था जिसे लागू कराने में किसी की रुचि नहीं थी, पर यही वह अधिकार है जिससे आदिवासियों का जीवन बेहतर हो सकता है।

इन्हीं अधिकारों की वजह से मैं मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल को भारतीय इतिहास का सबसे सुनहरा दौर मानता हूं।

यह अफसोस है कि उस वक्त हम समझ नहीं पाए। अन्ना आंदोलन के झांसे में इन्हें क्या क्या नहीं कहा गया। मगर वह दौर मौन क्रांति का दौर था।

इन्हें इतिहास जिस रूप में याद रखे, मेरी याद में आप इसी वजह से रहेंगे। उदारवाद के नायक के रूप में नहीं।

बतौर वित्त मंत्री न्यू इंडिया,ग्लोबल इंडिया का मंत्र देने वाले डॉ़ मनमोहन सिंह स्वभावत: शालीन और मृदुभाषी रहे। तकरीबन कंगाल हो चुके देश को 1991 संकट से निकालने वाले टीम के अहम मेंबर मनमोहन सिंह जब बतौर पीएम आखिरी बार मीडिया से बोले तो उन्होंने बस इतना भर कहा- उम्मीद है इतिहास उन्हें सही जगह देगा और नए सिरे से जज करेगा। उनकी बात में वेदना भी थी। लेकिन शिकायत नहीं की।
पीएम के तौर पर मनमोहन सिंह का टर्म मिश्रित रहा। सर्वसम्म्त राय है कि यूपीए 2 के अंतिम दिनों में वह बेहद औसत रहे। गलत फैसले लिये। यपीए 1 का बेहद सफल टर्म ओवरशैडो हो गया। लेकिन उन्हें इसकी कीमत कहीं अधिक चुकानी पड़ी। मनमोहन का मतलब बस जोक और मजाक का विषय बन गया। नफरत की बोरियां उनपर उडेल दी गई। किये गये तमाम अच्छे कार्य डस्टबीन में डाल दी गई। जबकि उनके दस सालों में जीडीपी ग्रोथ 8 फीसदी रही। यह फैक्ट है।
जब पीएम पद से मुक्त हुए तो दूसरों की तरह मनमोहन सिंह भी किताब लिख सकते थे। आईं-बाईं-साईं बयान दे सकते थे। खुद को डिफेंड करने के लिए सनसनीखेज बयान-इंटरव्यू दे सकते थे। ऐसा करने का ट्रेंड रहा है। रिटायर करने के बाद नेता हो या अभिनेता या ब्यूरोक्रेट, अपने देश में सिंघम और ईमानदार का दादा बन जाता है। लेकिन मिडिल क्लास वैल्यूज वाले मनमोहन सिंह रिटायर करने के बाद अपनी दुनिया में मशगूल रहे। मतलब उनका स्वभाव ही ऐसा था। हर इंसान अलग हाेता है। शांत रहना मनमोहन सिंह का स्वभाव रहा ।
निश्चित तौर पर उनके योगदान का इतिहास नये सिरे से मूल्यांकन करेगा। विनम्र श्रद्धांजलि आधुनिक भारत के शिल्पकार को

सार्वजनिक जीवन में असहमति को सम्मान और स्थान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मेरी श्रद्धांजलि। आपकी शालीनता भारत की राजनीति में मील का पत्थर है। बिना किसी भय के आपकी सरकार की खूब आलोचना का अवसर मिला। बिना कटुता और कपट के किसी पर हमला किए राजनीति के शिखर पर रहने वाले और खुली प्रेस कांफ्रेंस करने वाले भारत के आख़िरी प्रधानमंत्री को प्रणाम।

ऑपरेशन मेघदूत के तहत   में तैनात आर्मी मेडिकल कोर के कैप्टन अंशुमन सिंह ने भीषण अग्निकांड में फंसे लोगों को बाहर निकाला....
05/07/2024

ऑपरेशन मेघदूत के तहत में तैनात आर्मी मेडिकल कोर के कैप्टन अंशुमन सिंह ने भीषण अग्निकांड में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

17000 फीट की ऊंचाई पर तेज हवाओं के बीच फाइबर ग्लास के शेल्टर से लोगों को बाहर निकालने के कैप्टन अंशुमन सिंह ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.

तस्वीरो में उनकी पत्नी व माँ है

05/07/2024

💫देवरिया

💫पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जिले के चार प्रभारी निरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही कई प्रभारियों के कार्य क्षेत्र बदल दिए हैं।

*अर्चना सिंह भलुअनी, गिरीश चंद राय महुआडीह, सुनील कुमार एकौना और जितेंद्र सिंह भटनी को लाइन हाजिर किया गया है।*

*खुखुंदू से इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह को देवरिया का कोतवाल बनाया गया* है,

💫जबकि देवरिया के कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा को एकौना की कमान
दी गई है। उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह को बरियारपुर से खुखुन्दू

💫चौकी प्रभारी डॉ महेंद्र कुमार को बरियारपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस लाइन से राजेश कुमार पांडेय को बघौच घाटभेजा गया है।

💫पुलिस लाइन से रण जीत भदौरिया को भटनी, संतोष कुमार को तरकुलवा से बनकटा, अमित कुमार राय को बनकटा से मईल, रामाज्ञा सिंह को मदनपुर से भलुअनी और गोरखनाथ सरोज कोमईल से मदनपुर भेजा गया है।

💫मृत्युंजय कुमार को बघौच घाट से तरकुलवा भेजा गया है। चुनाव सेल से नवीन चौधरी को महुआडीह का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

*Padnews*

  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने किया  #तबादला 15 खाद्य सुरक्षा अधिकारियो का  #स्थानान्तरण जनपद लखनऊ से अन्य जनपदो मे...
04/07/2024

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने किया #तबादला

15 खाद्य सुरक्षा अधिकारियो का #स्थानान्तरण जनपद लखनऊ से अन्य जनपदो में किया गया

स्थानान्तरित जनपद

1 शिवा श्रीवास्तवबाराबंकी
2 शिखा श्रीवास्तवअलीगढ
3 निशा भारतीआयुक्त कार्यालय (मुख्यालय)
4श्वेता केसरवानीप्रयागराज
5कमलेश कु0 शुक्लाबरेली
6 अजय कु0 मौर्याकानपुर नगर
7 देवांश चतुर्वेदीगाजियाबाद
8 सीमा यादवबदाॅयू
9पल्लवी तिवारीबाराबंकी
10 शैलेन्द्र कु0 श्रीवास्तवगोरखपुर
11संजय कुमार वर्माकानपुर नगर
12 दर्पण कुमारगाजियाबाद
13अंकिता यादवबाराबंकी
14 महेश प्रसादजालौन
15 मिश्रीलालआगरा

04/07/2024

*दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओ का प्रेसवार्ता*

💫5जुलाई को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सिंघासन गिरि ने 2बजे प्रेसवार्ता का आयोजन किया है बार के सभागार में

💫देवरिया अधिवक्ता संघ के साधारण सभा में बहुमत से ये प्रस्ताव पास हुआ की हड़ताल आगे भी जारी रहेगा।

💫18 जुलाई को जिले में होंगी अधिवक्ताओ का महापंचायत।

💫जिसमें पूर्वांचल के सारे बार एसोसिएशन के अधिकारी व बार काउंसिल उप्र के अध्यक्ष व सदस्यगण उपस्थित रहेंगे



Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Paigm-A-Dil posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Paigm-A-Dil:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share