26/08/2025
⚠️ झोलाछाप के चक्कर में युवक की मौत ⚠️
👉 रामकोला क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी रोहन गुप्ता (24 वर्ष) की झोलाछाप के गलत इलाज से मौत हो गई।
👉 रोहन को बवासीर की समस्या थी और इलाज के लिए वह झोलाछाप चिकित्सक के पास गया।
👉 वहां किए गए गलत उपचार से उसकी हालत बिगड़ गई।
👉 परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
👉🏻घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से झोलाछाप चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
--