Deoria league

  • Home
  • Deoria league

Deoria league Deoria league
eyes on every news

26/08/2025

⚠️ झोलाछाप के चक्कर में युवक की मौत ⚠️

👉 रामकोला क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी रोहन गुप्ता (24 वर्ष) की झोलाछाप के गलत इलाज से मौत हो गई।
👉 रोहन को बवासीर की समस्या थी और इलाज के लिए वह झोलाछाप चिकित्सक के पास गया।
👉 वहां किए गए गलत उपचार से उसकी हालत बिगड़ गई।
👉 परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

👉🏻घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से झोलाछाप चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



--

26/08/2025

देवरिया ब्रेकिंग न्यूज़

BJP के सदर विधायक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है।

➡️ विधायक ने गोरखपुर ओवरब्रिज के नीचे बने मज़ार की शिकायत CM से की थी।
➡️ आरोप है कि 1993 में सपा शासनकाल के दौरान बंजर और नाले की भूमि को मज़ार/कब्रिस्तान के नाम पर स्थानांतरित किया गया था।
➡️ धमकी भरे मेल की जांच SP ने गोपनीय तरीके से शुरू कर दी है।
➡️ जिला प्रशासन भी मज़ार से जुड़े सभी दस्तावेजों की छानबीन कर रहा है।

👉 इस मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

25/08/2025

गोरखपुर AIIMS में हंगामा: डॉक्टरों ने भर्ती से किया इनकार, पुलिस हस्तक्षेप के बाद भी चार घंटे में रेफर

गोरखपुर।
गोरखपुर AIIMS में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को उजागर करने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक गंभीर मरीज को डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया। परिजनों ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मरीज को भर्ती कराया गया।

लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, मात्र चार घंटे बाद ही मरीज को रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने इलाज में लापरवाही, इमरजेंसी वार्ड में सुविधाओं की कमी और डॉक्टरों की अनदेखी का आरोप लगाया। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में हंगामा भी हुआ। बताया जा रहा है कि सांसद और विधायक के हस्तक्षेप के बाद ही मरीज को भर्ती किया गया था, लेकिन इसके बावजूद इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी और मरीज को रेफर करना पड़ा।

यह घटना AIIMS गोरखपुर की इमरजेंसी सेवाओं की बदहाल स्थिति को उजागर करती है, जहां बेड की कमी, डॉक्टरों की अनुपस्थिति और इलाज में लापरवाही जैसे गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।



25/08/2025

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस बैरिकेट्स तोड़कर निकलीं गाड़ियां

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ वाहन पुलिस बैरिकेट्स को तोड़कर आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना शनिवार सुबह लगभग 6 बजे थाना बनकटा क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट की बताई जा रही है।

#देवरिया #बनकटा #रामपुरबुजुर्ग #उत्तरप्रदेश

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी आदित्य कुमार गौतम ने बताया कि “घटना की जांच की जा रही है। जांचोपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

25/08/2025

शराबियों पर नकेल कसने का नया तरीका अपनाती बिहार पुलिस
#शराबबंदी

25/08/2025

#युवक ने दिखाया साहस : मोबाइल छीनकर भाग रहे दो चोरों को पीछा कर पकड़ा

👉देवरिया।रविवार को मोबाइल झपटकर भाग रहे दो चोरों को एक युवक ने अपनी हिम्मत और सूझबूझ से पकड़ लिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में युवक की बहादुरी की चर्चा हो रही है।

👉जानकारी के मुताबिक, अमन यादव पुत्र कमलेश यादव भीखमपुर रोड से अंबेडकर नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्लेटिना बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और उनका मोबाइल छीनकर भाग निकले। अचानक हुई इस वारदात में अमन सड़क पर गिर पड़े, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। तुरंत उठकर बाइक से चोरों का पीछा करना शुरू किया।

👉करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद अमन ने कसया रोड स्थित पलक लॉन के पास दोनों चोरों को धर दबोचा। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

👉कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

👉इस घटना के बाद स्थानीय लोग अमन यादव के साहस और बहादुरी की जमकर सराहना कर रहे हैं।


#देवरिया_न्यूज़



#देवरिया


#युवक_की_बहादुरी

#देवरिया_क्राइम


24/08/2025

बलिया : नौरंगा से दूबे छपरा तक मुफ्त जलपोत सेवा शुरू, बाढ़ प्रभावितों को मिली राहत

अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) की ओर से बलिया जिले के नौरंगा से दूबे छपरा तक मुफ्त जलपोत सेवा प्रारंभ की गई है। यह पहल प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के विशेष प्रयासों का परिणाम है। इस सेवा के शुरू होने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

सेवा का संचालन प्रतिदिन तय समयानुसार किया जा रहा है। सुबह 9 बजे नौरंगा से जलयान रवाना होकर लगभग एक घंटे में दूबे छपरा पहुंचता है, वहीं शाम 4 बजे यह जहाज वापसी करता है। आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन लगभग दो सौ से अधिक यात्री इस जलपोत का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उनकी आवागमन संबंधी कठिनाइयों में उल्लेखनीय कमी आई है।

प्राधिकरण की ओर से इस मार्ग के लिए एक बड़ा जलयान भी उपलब्ध कराया गया है, जो विशेष रूप से बाढ़ के समय जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित रूप से नदी पार कराने में सहायक है। इससे ग्रामीणों को न केवल राहत मिली है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में मानवीय संकट को भी काफी हद तक टाला जा सका है।

इसके अतिरिक्त, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बलिया के माल्देपुर तट से बिहार के गंगापार इलाके तक भी इसी प्रकार की जलपोत सेवा प्रारंभ की जाए। यदि यह व्यवस्था लागू होती है तो हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा और दोनों राज्यों के बीच संपर्क व सुविधा और मजबूत होगी।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने मंत्री दयाशंकर सिंह की इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि यह कदम न केवल परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने वाला है बल्कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

यह मुफ्त जलपोत सेवा बलिया क्षेत्र में विकास की नई संभावनाओं को जन्म दे रही है और आने वाले समय में इसके विस्तार से और अधिक लोग लाभान्वित होंगे

#उत्तरप्रदेश_समाचार #दयाशंकरसिंह

24/08/2025

जिला अस्पताल के सामने दवा की सात दुकानों का निरस्त होगा लाइसेंस

गोरखपुर।जिला अस्पताल के सामने स्थित सात मेडिकल दुकानों का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह कार्रवाई हाल ही में हुई मारपीट और मरीजों से अभद्रता की घटना के बाद की जा रही है। पुलिस जांच में पाया गया कि इन दुकानों पर एजेंटों और दुकानदारों द्वारा मरीजों व तीमारदारों से जबरन महंगी दवाइयां खरीदवाई जा रही थीं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की पूरी रिपोर्ट ड्रग कंट्रोल विभाग को भेजी जा रही है ताकि संबंधित दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए जा सकें। साथ ही डीएम को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि मरीजों को ठगने और अवैध ढंग से दवा बेचने वालों के खिलाफ किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई के तहत मेडिकल स्टोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया गया है ताकि असली और फर्जी कर्मचारियों की पहचान हो सके। प्रशासन का स्पष्ट रुख है कि जिला अस्पताल के आसपास अव्यवस्थित और अवैध मेडिकल कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

👉 यह सख्ती अब अन्य मेडिकल दुकानों के लिए भी चेतावनी मानी जा रही है।

#उत्तरप्रदेश_समाचार

24/08/2025

आगरा से बड़ी खबर

एशिया के सबसे बड़े दवा बाजार में यूपी STF और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई।

👉 हेमा मेडिको के मालिक हिमांशु अग्रवाल ने कार्रवाई रोकने के लिए STF अफसर यतीन्द्र शर्मा और सहायक आयुक्त औषधि (बस्ती मंडल) नरेश मोहन दीपक को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की।

लेकिन STF की सतर्कता से हिमांशु और रकम दोनों मौके पर ही पकड़ लिए गए।

दवा बाजार लंबे समय से नकली और नशीली दवाओं की तस्करी का गढ़ माना जाता है।

24/08/2025

A 26-year-old Muslim man from Madhya Pradesh offers to donate a kidney to Hindu seer Premanand Maharaj, calling him a symbol of Hindu-Muslim unity.

 #देवरिया में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई: 24 विद्यालयों को नोटिस, एक-एक लाख रुपये जुर्माने का आदेश
24/08/2025

#देवरिया में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई: 24 विद्यालयों को नोटिस, एक-एक लाख रुपये जुर्माने का आदेश

  अफसर की शादी    ने   को चुना अपना  #हमसफ़र दोनो शादी के बंधन में बंधे !   मधुसूदन गुप्ता 2021   लखीमपुर खीरी का विवाह ...
28/02/2025

अफसर की शादी

ने को चुना अपना #हमसफ़र दोनो शादी के बंधन में बंधे ! मधुसूदन गुप्ता 2021 लखीमपुर खीरी का विवाह प्रतीक्षा त्रिपाठी 2022 महाराजगंज के साथ हआ

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria league posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deoria league:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share