Team Akhilesh

Team Akhilesh भारत भर के विश्वसनीय , संतुलित सटीक हिन्दी खबर 🇮🇳🇮🇳( Hindi News Updates)

रेपिस्ट आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने 6 महीने की बेल दी !!इससे पहले HC के आदेश पर आसाराम 14 जनवरी से 30 अगस्त तक अंतरिम...
29/10/2025

रेपिस्ट आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने 6 महीने की बेल दी !!

इससे पहले HC के आदेश पर आसाराम 14 जनवरी से 30 अगस्त तक अंतरिम जमानत पर बाहर रहा।

एक बच्ची से रेप के मामले में आसाराम उम्रकैद की सजा काट रहा है।

घोषणा पत्र को तेजस्वी प्रण नाम दिया महागठबंधन ने
28/10/2025

घोषणा पत्र को तेजस्वी प्रण नाम दिया महागठबंधन ने

छठ पर्व मुझे इसलिए भी पसंद है,क्योंकि इस पर्व में भक्त और भगवान के बीच कोई दलाल या बिचौलिया नहीं होता है,भक्त और भगवान क...
26/10/2025

छठ पर्व मुझे इसलिए भी पसंद है,
क्योंकि इस पर्व में भक्त और भगवान के बीच कोई दलाल या बिचौलिया नहीं होता है,
भक्त और भगवान के बीच सीधा संवाद होता है,

सबसे बड़ी बात,
ये प्रकृति को पूजने का त्योहार है,
ना कि किसी काल्पनिक पात्र को,

#छठ

अब दिए भी गुजरात से आएंगे!तो फिर उत्तर प्रदेश का मेहनतकश  #प्रजापति समाज कहाँ जाएगा?Akhilesh Yadav
22/10/2025

अब दिए भी गुजरात से आएंगे!

तो फिर उत्तर प्रदेश का मेहनतकश #प्रजापति समाज कहाँ जाएगा?

Akhilesh Yadav

यह तस्वीर ऐतिहासिक है। पक्ष विपक्ष से परे इस तस्वीर की भव्यता देखने को बनती है।हमारी सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता...
22/10/2025

यह तस्वीर ऐतिहासिक है। पक्ष विपक्ष से परे इस तस्वीर की भव्यता देखने को बनती है।

हमारी सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है। आपके भूत की गहराई आपके वर्तमान की रौनक को और भी दीप्तिमान कर देती है।

रोशनी हमारी सनातन संस्कृति की पहचान है। सनातन ने हमेशा से ही विश्वभर को रोशनी दिखाने का काम किया है।

Anushka Sharma didn’t even invite her grandmother, uncle, or aunt to her wedding they only found out through television ...
21/10/2025

Anushka Sharma didn’t even invite her grandmother, uncle, or aunt to her wedding they only found out through television that their granddaughter and niece was getting married. Maybe she feels ashamed of her ordinary family; perhaps that’s why she invited only 20 guests.

Suresh Raina got married in 2015 but didn’t invite the uncle in whose arms he used to play as a child. When the media spoke to that uncle, he was seen expressing his emotions with tears in his eyes. The reason was that Raina felt embarrassed by his uncle after all, he had become a big man.

Jasprit Bumrah’s 84-year-old grandfather, who longed to see his grandson for 17 years, came to Ahmedabad to meet him. But Bumrah’s mother sent the old man away, after which he committed su***de by jumping into the Sabarmati River.

Mahendra Singh Dhoni didn’t even show his own brother in the film based on his life story.

And these are the kinds of people today’s youth idolize and follow.

On the other hand, there is Bhuvneshwar Kumar, who invited his entire village to his wedding and donated lakhs of rupees to a girls’ school in his district to celebrate his marriage. That is what we call culture and values. Learn something from him not from those shallow celebrities who fail to see their grandparents, uncles, aunts, or villagers as their own family.

दुखद ख़बर!दिग्गज अभिनेता 'असरानी' का निधन हो गया है, 84 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके भतीजे अशोक असरानी ने पु...
20/10/2025

दुखद ख़बर!

दिग्गज अभिनेता 'असरानी' का निधन हो गया है,
84 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।

उनके भतीजे अशोक असरानी ने पुष्टि किया है।

अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले श्री गोवर्धन असरानी का निधन बॉलीवुड के लिए त्रासदी जैसा है।

उनकी कॉमेडी और जबरदस्त एक्टिंग हर बड़ी फिल्म की बैकबोन थी।

चंडीगढ़ की एक फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक ने अपने 51 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की है.MITS नाम की इस फार्मास्युटिकल कंपन...
20/10/2025

चंडीगढ़ की एक फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक ने अपने 51 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की है.

MITS नाम की इस फार्मास्युटिकल कंपनी टॉप अधिकारियों को SUV और अन्य कर्मचारियों को कार दी.

पिछले साल भी दीवाली में कर्मचारियों को कार गिफ्ट करने का दावा किया जा रहा है.

मालिक का कहना है 2002 में मेडिकल स्टोर में नुकसान हो जाने के बाद मेडिकल के बिजनेस में कदम रखा और कुल 12 फार्मास्युटिकल कंपनी है.

दैनिक भास्कर के अलावा की खबर को यूटूबर्स ने कवर किया है. पता नही क्यों मुझे दाल में कुछ काला लग रहा है. मैं यकीन नही कर पा रहा हूँ.

इस बार राष्ट्रीय जनता दल ने 24 महिलाओं को टिकट दिया है।इस बार तेजस्वी तय हैइस बार तेजस्वी जय है!सत्यमेव जयते!
20/10/2025

इस बार राष्ट्रीय जनता दल ने 24 महिलाओं को टिकट दिया है।

इस बार तेजस्वी तय है
इस बार तेजस्वी जय है!

सत्यमेव जयते!

चुनाव से पहले NDA JDU को बड़ा झटका लगने वाला है बिहार में सबसे मजबूत कुशवाहा नेता संतोष कुमार कुशवाहा जो 2014 में चुनाव ...
10/10/2025

चुनाव से पहले NDA JDU को बड़ा झटका लगने वाला है

बिहार में सबसे मजबूत कुशवाहा नेता संतोष कुमार कुशवाहा जो 2014 में चुनाव जीत सांसद बने थे वो JDU छोड़कर INDIA RJD में शामिल होंगे

इसके साथ ही एक बड़ा वोट ट्रास्फ़र तय

Address

Indian
Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Team Akhilesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Team Akhilesh:

Share