R 9 Bharat news jalaun

R 9 Bharat news jalaun news only

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दी है. मायावती ने आकाश का प्रमोशन करते हुए बीएस...
29/08/2025

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दी है. मायावती ने आकाश का प्रमोशन करते हुए बीएसपी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया है. यह पद संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के बाद आता है. आकाश दूसरे नंबर के पावरफुल नेता बसपा में हो गए हैं. अभी तक आकाश आनंद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे.

28/08/2025

#पुलिस स्टेशन में ये कैसी बेरहमी, #युवक को कमरे में बंद कर पीटा, बहन बचाने के लिए चिल्लाती नजर आई वीडियो #अलीगढ़ के बन्ना देवी थाने का है वीडियो 15 जुलाई का बताया जा रहा है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 🤯🚨💥😱👮‍♂️💔

27/08/2025

#कानपुर देहात। अंतरराज्यीय चोर गिरोह क सहित साथी गिरफ्तार,अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खजांची निखिल गौतम चढ़ा पुलिस के हत्थे ।।
#बड़ी_खबर

09/01/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क पर खड़े ट्रक में घुसा बाइक सवार दो युवकों की हुई मौके पर दर्दनाक मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पवन पुत्र रामस्वरूप निषाद उम्र 23 वर्ष व रामबाबू पुत्र स्वर्गीय तुलसी राम निषाद उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम गाहना थाना देवराहट जिला कानपुर देहात जो जन्मदिन के कार्क्रम में कालपी तहसील के गांव देवकली जा रहे थे


घटना कालपी नगर के रानी लक्ष्मी बाई पार्क के सामने की है

24/12/2024

कालपी जिला जालौन उत्तर प्रदेश

आज 1 ऐसे व्यक्ति से सामना हुआ जो जलती हुई चिता पर रोटी सेक रहा था

जिसके अंदर जरा सी भी हिचकिचाहट नहीं थी

आप ये दृश्य देखकर दंग रह जाएंगे


10/07/2024

सोशल मीडिया पर मुंबई का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के बाद उसमें मछलियां तैरती दिख रही हैं। हालांकि घटना का समय और जगह अभी साफ नहीं है।

08/07/2024

पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की, देखिए VIDEO

08/07/2024

TejPratap Yadav के महादेव दर्शन का वीडियो वारयल।

05/07/2024

मध्य प्रदेश के सीधी जिला से एक महिला की पीएम नरेंद्र मोदी से सड़क बनवाने के लिए गुहार सोशल मीडिया पर वायरल

  : 1990 बैच के IPS टीवी रविचंद्रन बने डिप्टी NSA
02/07/2024

: 1990 बैच के IPS टीवी रविचंद्रन बने डिप्टी NSA

अयोध्या में मानसून की पहली बारिश में विकास के तमाम दावों की हवा निकल गई. राम मंदिर तक जाने के लिए बनाया रामपथ कई जगहों स...
29/06/2024

अयोध्या में मानसून की पहली बारिश में विकास के तमाम दावों की हवा निकल गई. राम मंदिर तक जाने के लिए बनाया रामपथ कई जगहों से धंस गया और सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे बन गए. जिसके बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामपथ में हुए भ्रष्टाचार पर कड़ा एक्शन लेते हुए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ध्रुव अग्रवाल, असिस्टेंट इंजीनियर अनुज देशवाल और जूनियर इंजीनियर प्रभात पांडे को निलंबित कर दिया है. CM योगी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जल्द ही रिपोर्ट मांगी है.

27/06/2024

ममता हुई शर्मसार...

कलयुगी मां ने अपने ही 3 मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मार डाला..!

यूपी के औरैया में प्रियंका नाम की महिला अपने 4 बच्चो के साथ घाट पर गई थी जहां उसने अपने बच्चों को डुबाकर मारा, बताया जा रहा है की एक बच्चा मौके पर सकुशल मिला वही तीन बच्चों के शव घाट से बरामद किए गए...!
एक बच्चा की तलाश में क्षेत्राधिकारी औरैया ने नदी में छलांग लगाकर निकाला।जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी..!

आरोपी प्रियंका के पति की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है,वह अपने चचेरे देवर के साथ रह रही थी..!

औरैया पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है

एक बच्चा सही सलामत मिला है। सबसे बड़ा सवाल जिस मां को ममता की मूरत कहा जाता है आखिर उसी मां ने किस वजह से इतना बड़ा खौफनाक कदम उठा लिया,पुलिस महिला को हिरासत में लेकर कारणों का पता लगाने में जुटी।

फफूंद थाना क्षेत्र के अटा बरूआ गांव की रहने वाली जल्लाद मां।

बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Address

लखनऊ
Lucknow
226021

Telephone

+917905250434

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when R 9 Bharat news jalaun posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to R 9 Bharat news jalaun:

Share