VJYM Gopalpur Mandal Socail Midiya

VJYM Gopalpur Mandal Socail Midiya www. Bjym gopalpur mandal

23/05/2022

गोला ब्लॉक
ग्राम सभा अहिरौली प्रथम पाण्डेयपुर में एक शिव शंकर जी का मन्दिर सावर्जनिक मन्दिर हैं वहाँ के सभी माताओं और बहनो को पूजा -पाठ करने में दिक़्क़त की सामना उठाना पड़ता हैं जो की मन्दिर बनने लगभग 8से 9साल हो गया हैं वहाँ पर एक जल नल नहीं लोगो कहना हैं की जब कोई जल नल नहीं हैं तो पूजा -पाठ कैसे कोई करेगा यहाँ सभी लोग का कहना हैं एक जल नल देने आप लोग कष्ट करे !
Mo-8009503755

23/05/2022

*आवश्यक सूचना*
*राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर*
समस्त सम्मानित राशन कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि सरकार द्वारा 2014 में जो पात्रता का मानक निर्धारित किया गया है,उसमें कोई परिवर्तन नही किया गया है। मीडिया ,सोशल मिडिया और ह्वाट्सएप द्वारा भ्रामक खबरें फैलाई गई है, कि अपात्र राशन कार्ड धारकों का कार्ड निरस्त किया जाएगा और उनसे 24 रूपये किलो की दर से गेहूं और 32 रूपये किलो की दर से चावल की वसूली की जाएगी। जबकि सरकार द्वारा इस तरह के प्रावधान का कोई आदेश नहीं है।
अतः आप लोग निश्चिंत रहें और राशन कार्ड का जो मानक नीचे दिया गया है उसके अन्तर्गत यदि अपात्र के श्रेणी मे आते हो तो अपना राशन कार्ड चाहे तो स्वेच्छा से सरेंडर कर सकते है अर्थात कटवा सकते हैं।
ध्यान दें, सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है यदि सत्यापन अर्थात जांच के दौरान अपात्र पाए जाते हैं तो उनका मात्र राशन कार्ड रद्द किया जाएगा, वसूली नहीं किया जाएगा।
किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा भ्रम की स्थिति होने पर मेरे मोबाइल नंबर पर अथवा मिलकर संपर्क करें
धन्यवाद।
🙏 आपका सेवक🙏
हृदय शंकर सिंह
ग्राम पंचायत पटना
जिला प्रभारी प्रधान संगठन गोरखपुर
मो.नं. 9415282700
9918670211

युवा मोर्चा पार्टी  की  बैठक गोपालपुर में सभी  कायकर्ता  को सत्रुधन कौषधन ने सभी  लोग  मीटिंग में बैठका र सम्बोधित किये
23/05/2022

युवा मोर्चा पार्टी की बैठक गोपालपुर में सभी कायकर्ता को सत्रुधन कौषधन ने सभी लोग मीटिंग में बैठका र सम्बोधित किये

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VJYM Gopalpur Mandal Socail Midiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share