
17/09/2025
सच में दिल थाम लेने वाली घटना....
उमाशंकर और उनकी पत्नी लखनऊ से अयोध्या जा रहे थे, रास्ते में पत्नी बोली बुलेट में चलाऊंगी पति ने पत्नी को बुलेट दे दी और खुद पीछे बैठ गया थोड़ी दूर चलने के बाद ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में मोहतरमा ने बुलेट शारदा नहर में कूँदा दी और 15 फीट गहरे पानी में दोनों डूबने लगे, आसपास निकल रहे लोगों ने पानी में कूदकर दोनों की जान बचाई
बचने के बाद की तस्वीर में पति-पत्नी ने एक-दूसरे को जोर से पकड़ा, जैसे इस हादसे ने उनके रिश्ते को और गहरा कर दिया हो.!!