
29/01/2025
प्रयागराज में स्थित महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ मचने की खबर सामने आई है रात में करीब 2 बजे हुए हादसे में कई लोग खोले घायल हुए है राहत और बचाव कार्य जारी है मेला क्षेत्र में भागड़ संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से मची फिलहाल घायलों को मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसी बीच मेला प्रशासन के अनुरोध पैट सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया है देखिए घटना के बाद का ये मंजर ।
#महाकुंभ #महाकुंभ2025