Andazelucknow A-E-L

  • Home
  • Andazelucknow A-E-L

Andazelucknow A-E-L A-E-L NEWS 24x7

21/05/2025

लखनऊ परिवहन विभाग की लाखों की चपत लगा रही अवैध गाड़ियां
सरकारी यात्री को अवैध स्टैंड से ठूंसकर की जा रही लाखों की सरकारी चोरी

लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन हाता चौकी के ठीक सामने रात को हो रहा काला कारोबार

बहराइच,सीतापुर,गोंडा,लखीमपुर की सरकारी सवारियों को यहां करीब करीब 30 अवैध चार पहिया वाहन से परिवहन विभाग को लगाई जा रही लाखों रूपयों की चपत

किसकी मिलीभगत से होता है यह धंधा
खुलेआम भरते सवारियां, बस के पास लखीमपुर बहराइच चिल्लाते यह लोग चौकी की नजर में क्यों नहीं आ पाते
सूत्र बताते हैं प्रतिदिन 3 से 5 हजार का चढ़ाया जाता है चढ़ावा
एक गाड़ी से 200 रुपया चढ़ावे के तौर पर लिया जा रहा
खबर चलने के कुछ दिन बाद फिर से हो जाते हैं एक्टिव

लखनऊअखिलेश जायसवाल और अवनीश दीक्षित ने हाल ही में सेंट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ के अध्यक्ष और महामंत्री के रूप में पदभार सं...
05/05/2025

लखनऊ

अखिलेश जायसवाल और अवनीश दीक्षित ने हाल ही में सेंट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ के अध्यक्ष और महामंत्री के रूप में पदभार संभाला है। अखिलेश जायसवाल को अध्यक्ष पद पर 1334 मत मिले, जबकि अवनीश दीक्षित उर्फ हनी को महामंत्री पद पर 1364 मत प्राप्त हुए। दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए थे, जिसमें अखिलेश जायसवाल और अवनीश दीक्षित की जीत हुई थी। इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई

28/11/2024

लखनऊ
मुख्यमंत्री और एलडीए के आदेशों का उलंघन वा कानून को अनदेखा करते हुए बेखौफ बिल्डर*

*विकास प्राधिकरण जोन 6 में चल रहा जोरो शोरो से अवैध निर्माण का कार्य बिल्डर एलडीए की करवाई से बेखौफ*

*लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन 6 थाना कैसरबाग के अंतर्गत ओल्ड पुलिस क्लब अमीनाबाद ओल्ड नजीराबाद खयाली गंज कैसरबाग कोतवाली के पीछे वाली रोड पर मानचित्र के विरुद्ध निर्माण हो रहा है

*बिल्डर और अधिकारियों की मिलीभगत से तैयार हो रही बहुमंजिला इमारत*

*जोन 6 में अवैध निर्माण के खिलाफ नकारात्मक अभियान के बावजूद नियम विरूद्ध तैयार मानचित्र विरुद्ध अवैध निर्माण*
*बिल्डर के आगे एलडीए अधिकारी बौने साबित हो रहे है।*

*अवैध निर्माण एलडीए अधिकारियों को सवाल

27/11/2024

*लखनऊ: राजधानी बन रही है अवैध निर्माण और खनन का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल*

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण और खनन का एक और गंभीर मामला सामने आया है। चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत *चौकी यहियागंज रेहड़ी बज़ार इलाके में बिल्डर द्वारा अवैध तरीके से लोअर बेसमेंट** के नीचे *एक और बेसमेंट की खुदाई* की जा रही है, जबकि इस प्रकार के खनन के लिए जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है।

*खनन विभाग और प्रशासन* की ओर से इस पर कोई कार्रवाई न होने से यह अवैध गतिविधि खुलेआम चल रही है, जो न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के लिए भी बड़ा खतरा बन चुकी है। रात के अंधेरे में हो रहे इस खनन कार्य से क्षेत्र के संकीर्ण बाजार में कई तरह के हादसों का डर बना हुआ है।

यह *अवैध खुदाई बिना किसी मानक* के की जा रही है, और कई मंजिला इमारत के नीचे दूसरी बेसमेंट खोदी जा रही है, जिससे *क्षेत्रीय संरचनाओं की सुरक्षा पर सवाल* उठ रहे हैं। बावजूद इसके, प्रशासन की चुप्पी और *पुलिस-खनन विभाग का नजरअंदाज करना* इस पूरे मामले को और भी गंभीर बना देता है।

अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण बिल्डर और खनन करने वाले बिना किसी डर के इस तरह के गैरकानूनी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। यह घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि यदि जल्दी कोई कदम नहीं उठाया गया, तो यहां *बड़ी दुर्घटनाएं* हो सकती हैं।

स्थानीय लोग और समाजसेवी इस मुद्दे को लेकर प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं, और उनके अनुसार यह प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाए और *लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई* करे।

अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस *गंभीर मुद्दे को सुलझाने के लिए तत्परता* दिखाता है या इन अवैध गतिविधियों को इसी तरह बिना किसी रोक-टोक के चलने दिया जाएगा।

21/10/2024
लखनऊ-- रिटायर्ड IPS राज बाबू सिंह के घर चोरी का खुलासा।चोरी करने वाली महिला समेत तीन गिरफ्तार।आरोपी नौकर पंकज गुप्ता और ...
11/09/2024

लखनऊ--

रिटायर्ड IPS राज बाबू सिंह के घर चोरी का खुलासा।

चोरी करने वाली महिला समेत तीन गिरफ्तार।

आरोपी नौकर पंकज गुप्ता और उसकी पत्नी अनिता गुप्ता सहित ड्राइवर विशाल सिंह ने दिया था वारदात को अंजाम।

गोमती नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

8 सितंबर को गोमती नगर थाने में रिटायर्ड DIG ने दर्ज कराई थी एफआईआर।।

https://youtu.be/GUVA0OXn6fI?si=TZI6q8V_ULRSd2CT
30/08/2024

https://youtu.be/GUVA0OXn6fI?si=TZI6q8V_ULRSd2CT

लखनऊ बंद घरों और दुकानों का शटर काट कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को अरेस्ट कर स.....

07/08/2024

लखनऊ

अवैध निर्माण के खिलाफ LDA की कार्रवाई जारी

LDA ने गोमती नगर में चार अवैध निर्माण किये सील

लखनऊ के पारा में तीन अवैध निर्माण किये सील

कैसरबाग में एक व्यावसायिक अवैध निर्माण सील

मानक के विपरीत कराया जा रहा था अवैध निर्माण

LDA की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई रहेगी जारी

03/08/2024

लखनऊ--

आलम अंसारी और जेबा अंसारी ने की सुसाइड।

कमरे में पंखे से लटककर दी दोनों पति और पत्नी ने जान।

होटल राजवीर के कमरा नंबर 302 में रुके थे दोनों पति पत्नी।

मौके पर डीसीपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे।

फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

सुसाइड की वजह नहीं हुई अभी साफ नाका थाना क्षेत्र की घटना।।

29/07/2024

#लखनऊ #
लखनऊ बलरामपुर सरकारी अस्पताल की वैवस्था ध्वस्त, अस्पताल में गंदगी का अंबार,
नही कि जाती हैं कोई भी सफाई,
मरीजों के बगल में गंदगी का अंबार,
गंदगी से परेशान रहते हैं मरीज,
नही की जाती हैं मरीजों की कोई भी सुनवाई,
अस्पताल के स्टाफ रूम में लगा रहता हैं ताला,
पत्रकारों को देखते ही अस्पताल के कर्मचारी आए हरकत में देखते ही शुरू कर दी सफ़ाई।।।

29/07/2024

लखनऊ

सरकारी अस्पतालों की स्थिति बद से बत्तर

सही समय पर मरीज का इलाज ना हो पाने के कारण मरीज की गई जान

मामला राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल का है जहां पत्रकार अपनी बुआ को इलाज हेतु बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंचा था

पत्रकार आनंद सिंह अपनी बुआ को 9:30 बजे बलरामपुर अस्पताल पहुंचे थे

सुबह से ही पत्रकार डॉक्टर के रूम के चक्कर लगा रहा था लेकिन कोई भी सीनियर डॉक्टर पत्रकार की बुआ को देखने नहीं पहुंचा

अचानक से बुआ के मुंह से खून आने पर पत्रकार आनंद सिंह घबराकर बलरामपुर के डायरेक्टर पवन सिंह को अवगत कराने पहुंचे डॉक्टर का कहना था कि मेरे पास चक्कर लगाने से कोई फायदा नहीं आप वही जाएं

हताश पत्रकार भाग कर बुआ के रूम पर पहुंचा जहां पर ब्लड फर्श पर फैला हुआ था सफाई हेतु पत्रकार आनंद सिंह ने सफाई कर्मी को अवगत कराया सफाई कर्मी ने भी ब्लड साफ करने के लिए आनंद सिंह से ₹100 रुपए
मांग लिए

सरकारी अस्पतालों की ऐसी ही स्थिति के कारण आज सदन में विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक पर उठाएं कई सवाल

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक विपक्ष के सवालों से बजते हुए नजर आए

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Andazelucknow A-E-L posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Andazelucknow A-E-L:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share