
05/09/2025
जनपद के अंदावा चौराहे स्थित अपना ब्लड बैंक की द्वितीय वर्षगांठ के मौके पर लगा रक्तदान शिविर व रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
प्रयागराज - अंदावा झूंसी स्थित अपना ब्लड बैंक के प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट व राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सहयोग प्रदान किया..!!
मीडिया से रूबरू होते हुए प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि अपना ब्लड बैंक संस्थान द्वारा अब तक 8500 मरीजों की मदद की जा चुकी है और लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज द्वितीय वर्षगांठ के मौके पर ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट व राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर महोत्सव का आयोजन किया गया..!!
जिसकी शुरूआत अपना ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ सुनील विश्वकर्मा व स्वरूपरानी अस्पताल के प्रख्यात सर्जन, असिस्टेंट
प्रोफेसर डॉ संतोष सिंह द्वारा केक काटकर की गई..!!
उसके बाद प्रख्यात कवि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत लेखक, 40 बार के रक्तदाता श्री बागी विकास द्वारा लिखित रचना "ये खून देकर" का पोस्टर विमोचन किया गया और उसे डोनर रूम में चस्पा किया गया..!!
फिर रक्तवीरों के हुजूम ने एक एक करके रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का प्रण लिया..!! सभी रक्तवीरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया..!!
रक्तदाताओं की सूची में ग्लोबल कमला हॉस्पिटल प्रबंधक हरिशंकर विश्वकर्मा , कमला नेहरू हॉस्पिटल के डॉ अविनाश विश्वकर्मा, डॉ प्रमोद उपाध्याय, फतेह एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर राज तिलक सिंह, अमन कुमार, उमेश कुमार निषाद, मंगला प्रसाद, हर्षित पांडेय, राहुल कुमार, संजय कुमार, शमशेर यादव, सोहन लाल, मां शारदा मेडिकल्स के डायरेक्टर अनुज प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह यादव, प्रदीप सिंह, प्रथम बार के रक्तदाता आदर्श सिंह समेत 30 लोगों ने रक्तदान किया..!!
इस मौके पर रक्तवीर अनूप बिंद, समाजसेवी विनोद शर्मा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय शोध छात्र वेद प्रकाश सिंह, छात्रनेता चंद्रशेखर अधिकारी, शशिकांत पटेल, प्रफुल्ल पांडे, कोमल पटेल, कौशिकी सिंह, अर्जुन सिंह, अंबिका प्रजापति, पूनम पाल शामिल रहें।