Sainiyo ki duniya

Sainiyo ki duniya सुर्यवंशी क्षत्रिय सैनी वंश एकता �

 िसंबर    #शहीद_दिवस    #बीबी_शरण_कौर_सैनी  #कौन_है_बीबी_शरण_कौर : चमकौर शहर के निकट रायपुर रानी गांव की रहने वाली बीबी ...
25/12/2025

िसंबर #शहीद_दिवस #बीबी_शरण_कौर_सैनी

#कौन_है_बीबी_शरण_कौर : चमकौर शहर के निकट रायपुर रानी गांव की रहने वाली बीबी शरण कौर पाबला(सैनी) एक सिख शहीद थीं, जिनके पति प्रीतम सिंह सिखों के 10 वे गुरु, गुरु गोविंद सिंह की सेना में थे।
1705 की चमकौर लडाई में गुरु गोबिंद सिंह के दो बेटे, साहिबज़ादा अजीत सिंह और साहिबज़ादा जुझार सिंह समेत 36 सिख सैनिक मारे गए जिन सैनिकों में प्रीतम सिंह भी शामिल थे।
जिसके बाद गुरू गोविंद सिंह जी ने बीबी शरण कौर को आदेश दिया की सभी मृत शरीरो को अंतिम संस्कार कर दे ताकि मुगल मृत शरीरो के साथ बदसलूकी ना हो।
जब बीबी शरण कौर सभी सैनिकों का अंतिम संस्कार कर रही थीं तभी मुग़ल सैनिक वहा आ गए और शरण कौर को रोकने लगे परन्तु बीबी शरण कौर ने उनसे युद्ध किया और मरते दम तक उनका मुक़ाबला किया।

🌍 िसंबर |  #महाराजा_शूर_सैनी_जयंती  #अंतरराष्ट्रीय_सैनी_दिवस🚩यह दिन हमारे  #सूर्यवंशी_सैनी समाज के इतिहास, पहचान और स्वा...
20/12/2025

🌍 िसंबर |
#महाराजा_शूर_सैनी_जयंती #अंतरराष्ट्रीय_सैनी_दिवस🚩

यह दिन हमारे #सूर्यवंशी_सैनी समाज के इतिहास, पहचान और स्वाभिमान का उत्सव है।
आइए एकजुट होकर इस गौरवशाली दिन को पूरे सम्मान के साथ मनाएँ।

✊ एक समाज – एक पहचान


#अंतरराष्ट्रीय_सैनी_दिवस

🌍🚩  िसंबर |  #अंतरराष्ट्रीय_सैनी_दिवस 🚩🌍यह सिर्फ एक दिन नहीं,यह  #शूरसैनी समाज के  #इतिहास, गौरव और  #स्वाभिमान की पहचान...
19/12/2025

🌍🚩 िसंबर | #अंतरराष्ट्रीय_सैनी_दिवस 🚩🌍
यह सिर्फ एक दिन नहीं,
यह #शूरसैनी समाज के #इतिहास, गौरव और #स्वाभिमान की पहचान है।

आइए इस #ऐतिहासिक दिन को
एकता, चेतना और गर्व के साथ मनाएँ।

✊ जय सैनी एकता | जय सैनी समाज

🌍🚩 िसंबर | #अंतरराष्ट्रीय_सैनी_दिवस
✊ एक समाज — एक पहचान — एक आवाज़
🚩 संगठित सैनी समाज, सशक्त भविष्य

#अंतरराष्ट्रीय_सैनी_दिवस

🚩  #चलो_खतौली…  #चलो_खतौली! 🚩🔱भगवान श्री राम जी केअनुज शत्रुघ्न जी के पुत्र,सैनी वंश के प्रवर्तक👑महाराजा  #सूर्यवंशी_शूर...
18/12/2025

🚩 #चलो_खतौली… #चलो_खतौली! 🚩
🔱भगवान श्री राम जी के
अनुज शत्रुघ्न जी के पुत्र,
सैनी वंश के प्रवर्तक
👑महाराजा #सूर्यवंशी_शूरसैनी जी
की #ऐतिहासिक #शोभायात्रा में
अधिक से अधिक संख्या में पहुँचें।

✊ इतिहास भी — पहचान भी — स्वाभिमान भी 🚩 #अंतरराष्ट्रीय_सैनी_दिवस
Saini Community India Sainiyo ki duniya Saini Samachar सैनी समाचार सैणीयो की पंचायत Highlight —

पश्चिम उत्तर प्रदेश का एकमात्र संगठन*जो  #सूर्यवंशी_क्षत्रिय सैनी समाज की पहचान, परंपरा और स्वाभिमान को लेकर निरंतर कार्...
18/12/2025

पश्चिम उत्तर प्रदेश का एकमात्र संगठन*
जो #सूर्यवंशी_क्षत्रिय सैनी समाज की पहचान, परंपरा और स्वाभिमान को लेकर निरंतर कार्य कर रहा है —
#सूर्यवंशी_सैनी_युवा_समिति।

हमारे महापुरुष,
#सूर्यवंशी_क्षत्रिय समाज की #धरोहर
महान #राजा_शूरसैनी जी के सम्मान में
पिछले कई वर्षों से
📍 #मुज़फ्फरनगर के कस्बा #खतौली में
#शूरसैनी_जयंती पर #भव्य_शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है।

👉 मैं अपने क्षेत्र के सभी युवा साथियों से
आह्वान करता हूँ
कि 21 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में
खतौली पहुँचें
और #राजा_शूरसैनी जी की
इस #ऐतिहासिक #शोभायात्रा को
ऐतिहासिक सफलता दिलाएँ।

साथ ही,
📅 20 दिसंबर — #अंतरराष्ट्रीय_सैनी_दिवस
को सोशल मीडिया पर
#एकजुट होकर अपनी पहचान को आवाज़ दें।

🔥 अधिक से अधिक पोस्ट करें
🔥 एक ही #हैशटैग चलाएँ
🔥 समाज की एकता दिखाएँ

* *







✊ एकता ही हमारी शक्ति है
🚩 गौरव ही हमारी पहचान
Saini Community India सैणीयो की पंचायत Sainiyo ki duniya

15/12/2025

#सैनी समाज और #महाराजा #शूरसैनी का इतिहास

🔥 सैनी समाज का उभरता हुआ सितारा – सिंगर Tarun Saini (मेरठ) 🔥आज हमारे खास भाई सिंगर तरुण सैनी मेरठ  वालो को    #काला_घोड़...
09/12/2025

🔥 सैनी समाज का उभरता हुआ सितारा – सिंगर Tarun Saini (मेरठ) 🔥

आज हमारे खास भाई सिंगर तरुण सैनी मेरठ वालो को #काला_घोड़ा लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भाई!

✨ आप ऐसे ही अपना और पूरे सैनी समाज का नाम रोशन करते रहें।
✨ दिन-दूनी, रात-चौगुनी तरक्की करते रहो भाई!
✨ आपकी हर नई सफलता हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है।

🚩 जय महाराजा 👑शूरसैनी⚔️
🚩 सैनी समाज ज़िंदाबाद🚩💪@

कल यानी के 28 नवम्बर को धामपुर बिजनौर में एक सामाजिक कार्यक्रम रखा गया।जिसके मुख्य करता धरता मोहित सैनी बिजनौर है।इस भाई...
29/11/2025

कल यानी के 28 नवम्बर को धामपुर बिजनौर में एक सामाजिक कार्यक्रम रखा गया।जिसके मुख्य करता धरता मोहित सैनी बिजनौर है।इस भाई ने मेरठ के उभरते सिंगर तरुण सैनी जिन्होंने 5,6 गाने तो केवल सैनी के उप्पर गा रखें हैं जिनका TJM OFFICIAL के नाम से यूट्यूब चैनल भी है।उनको मोहित सैनी ने इन्वाइट किया कार्यक्रम में बुलाने के लिये।तरुण सैनी सिंगर कार्यक्रम में पहुंचे लोगो ने सिंगर तरुण सैनी के साथ काफ़ी सेल्फी भी ली बड़ा प्यार दिया सम्मान दिया।लेकिन मोहित सैनी ने ना तो मंच से उनका नाम लेकर स्वागत किया ना ही उनका स्टेज पे परफॉरमेंस कराया।बाद में पता चला के मोहित सैनी बिजनौर ने वहाँ पैसे देने की डिमांड करी अरे भाई कोई व्यक्ति अपने पैसे लगा कर समाज के लिये इतने सॉंग बना रहा है।तुम समाज के लिये क्या कर रहे हो ।तुम कलाकार को इन्वाइट कर रे हो।फिर उनसे उल्टा पैसों की डिमांड कर रहे हो कोई शर्म बची है या नहीं ।कुछ लोगो की सोच बन गयी है के प्रोग्राम समाज के नाम से करो लोगो से पैसे लेकर अपनी जेब गर्म करो और मोज लो। ऐसे ही वाक्य कुछ टाइम पहले हरियाणा में भी सुनने को मिल चुके है।सुधर जाओ सुधर।सैनी समाज को ऐसे लालची लोगो का बहिष्कार करना चाहिए

https://youtu.be/8psmAhn5qjQ?si=yvTZ6pt88B2G67Bn

मेरठ महानगर वार्ड 50 से भाजपा पार्षद माननीय संजय सिंह सैनी जी के साथ महानगर अध्यक्ष एवं कुछ भाजपा नेताओं द्वारा की गई अस...
22/11/2025

मेरठ महानगर वार्ड 50 से भाजपा पार्षद माननीय संजय सिंह सैनी जी के साथ महानगर अध्यक्ष एवं कुछ भाजपा नेताओं द्वारा की गई असभ्यता, अभद्र भाषा, गाली–गलौज और हाथापाई जैसी घटना को सैनी समाज किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा।

सिर्फ इसलिए कि संजय भाई पिछड़े समाज से आते हैं, उनके साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाना लोकतंत्र के मूल्यों, सामाजिक सम्मान और राजनीतिक संस्कृति—तीनों का घोर अपमान है।

यह मुद्दा सैनी समाज का स्वाभिमान है, और पूरा समाज इस घटना को अत्यंत गंभीरता से संज्ञान में ले रहा है।

👉 हमारी माँग स्पष्ट है:
यदि संबंधित भाजपा नेता
1️⃣ सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार नहीं करते, और
2️⃣ संजय भाई से सम्मानपूर्वक माफी नहीं मांगते,

तो पूरा सैनी समाज जिला मेरठ और महानगर स्तर पर भाजपा नेताओं व भाजपा संगठन का सामूहिक बहिष्कार करने पर विवश होगा।

हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाना जानते हैं, और समाज के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

🙏 संजय भाई, आप संघर्ष जारी रखें — पूरा सैनी समाज आपके साथ खड़ा है।
आपका अपमान, पूरे समाज का अपमान है।
और समाज अपने सम्मान की रक्षा करना भली-भांति जानता है।BJP Haryana PMO India

जय सैनी समाज

अपने भाई देव सैनी सूर्यवंशी का सॉंग आया है सारे भाई लाइक ,कमेंट, शेयर करे।
20/11/2025

अपने भाई देव सैनी सूर्यवंशी का सॉंग आया है सारे भाई लाइक ,कमेंट, शेयर करे।

Vrindavan hai Bhai

https://youtu.be/8psmAhn5qjQ?si=lS4oYkGnHuiiad2l[सैनी लेके चले बारात ]बहुत अच्छा सॉंग आया है तरुण सैनी भाई का सारे भाई य...
12/11/2025

https://youtu.be/8psmAhn5qjQ?si=lS4oYkGnHuiiad2l
[सैनी लेके चले बारात ]बहुत अच्छा सॉंग आया है तरुण सैनी भाई का सारे भाई यूट्यूब पे जा कर लाइक 👍 शेयर कमेंट और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें

Saini Leke Chale Barat | Saini ki barat | Tarun Saini New Song 2025 | New Himanshi Song | DJ Song | ...

Rohtak_Nagar_Nigam स्वच्छता  को लेकर 1 गीत व संदेश आपकी सेवा मे 🙏🙏❤️❤️
19/09/2025

Rohtak_Nagar_Nigam स्वच्छता को लेकर 1 गीत व संदेश आपकी सेवा मे 🙏🙏❤️❤️

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sainiyo ki duniya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share