25/12/2025
िसंबर #शहीद_दिवस #बीबी_शरण_कौर_सैनी
#कौन_है_बीबी_शरण_कौर : चमकौर शहर के निकट रायपुर रानी गांव की रहने वाली बीबी शरण कौर पाबला(सैनी) एक सिख शहीद थीं, जिनके पति प्रीतम सिंह सिखों के 10 वे गुरु, गुरु गोविंद सिंह की सेना में थे।
1705 की चमकौर लडाई में गुरु गोबिंद सिंह के दो बेटे, साहिबज़ादा अजीत सिंह और साहिबज़ादा जुझार सिंह समेत 36 सिख सैनिक मारे गए जिन सैनिकों में प्रीतम सिंह भी शामिल थे।
जिसके बाद गुरू गोविंद सिंह जी ने बीबी शरण कौर को आदेश दिया की सभी मृत शरीरो को अंतिम संस्कार कर दे ताकि मुगल मृत शरीरो के साथ बदसलूकी ना हो।
जब बीबी शरण कौर सभी सैनिकों का अंतिम संस्कार कर रही थीं तभी मुग़ल सैनिक वहा आ गए और शरण कौर को रोकने लगे परन्तु बीबी शरण कौर ने उनसे युद्ध किया और मरते दम तक उनका मुक़ाबला किया।