25/05/2025
#गोंडा के बीजेपी जिलाध्यक्ष के एकदम नया वीडियो फिर से वायरल है।कांड के पहले कैसे महिला नेता को लेकर पार्टी ऑफिस पहुंचे जिलाध्यक्ष, सीसीटीवी में साफ दिख रहा है। खुद ही गेट कीपर हैं जिलाध्यक्ष और खुद ही रास्ता भी क्लियर करवाए जब दो लोग गेट पर आ गए तो। जब सब क्लियर हो गया तो महिला नेता को गाड़ी से उतार कर पार्टी ऑफिस में आराम करवाने ले गए जिलाध्यक्ष। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय की तरफ से जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी की गई है