13/07/2025
APPLE के नए COO सबीह खान का रामपुर से नाता ।
सबीह खान का दादा इलाही मोहल्ला चोक मोहम्मद सईद खान रामपुर उत्तर प्रदेश ।।
ददिहाल रामपुर से, ननिहाल मुरादाबाद से — सबिह खान बने एप्पल के नए COO
एप्पल ने 8 जुलाई 2025 को सबिह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। वे जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो वर्ष के अंत में रिटायर हो रहे हैं।
सबिह खान का ददिहाल उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर के मोहल्ला चौक मोहम्मद सईद खां में है। उनके वालिद सईद उल्लाह खान साहब रामपुर के रहने वाले हैं और बाद मे पूरी फॅमिली के साथ सिंगापुर शिफ्ट हो गए थे, ग़ालिबन
आज भी एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं। सबिह खान, मरहूम बन्ने खान साहब के सगे भतीजे हैं।
उनकी ननिहाल मुरादाबाद से ताल्लुक रखती है — उनके नाना मूल रूप से रामपुर के ही रहने वाले थे, जो बाद में मुरादाबाद जाकर बस गए थे।
सबीह खान ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और यांत्रिक अभियंत्रण में स्नातक तथा आरपीआई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की। वे 1995 से एप्पल कंपनी में कार्यरत हैं और अब COO जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किए गए हैं।
यह उपलब्धि रामपुर, मुरादाबाद और पूरे भारतीय समुदाय के लिए गर्व की बात है।
जलाल ख़ान
पोस्ट साभार :-