27/10/2025
रामनगर (उत्तराखंड): रेलवे स्टेशन का टॉयलेट बदहाल स्थिति में है। शौचालयों में गंदगी फैली हुई है, दरवाज़े टूटे पड़े हैं और दुर्गंध से यात्रियों का बुरा हाल है। इस स्थिति से यात्रियों में भारी नाराज़गी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि “क्या यही है स्वच्छ भारत का सपना?”
स्थानीय यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और रेलवे प्रशासन की लापरवाही साफ़ झलकती है। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर कार्रवाई की मांग की है।