Ahilya Army

Ahilya Army अहिल्या आर्मी भारत एकता मिशन जिदांबाद

30/10/2025
बड़ी शर्म की बात है मेरे दोस्त 😓 मैं गवर्नमेंट हॉस्पिटल की तरफ कुछ काम से गया था। तब वहां पर एक बहुत परेशान आदमी मुझे मि...
30/10/2025

बड़ी शर्म की बात है मेरे दोस्त 😓
मैं गवर्नमेंट हॉस्पिटल की तरफ कुछ काम से गया था। तब वहां पर एक बहुत परेशान आदमी मुझे मिला, वह मेरे पास आया और बोला सर मेरे भाई की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है, उसे ब्लड की जरूरत है, तो क्या प्लीज ब्लड की कोई व्यवस्था हो सकती है क्या, तो मैंने सोचा बंदा आप बहुत परेशान है ,चलो मैं ही ब्लड दे देता हूं ।और जब मैं ब्लड देने ब्लड बैंक के अंदर गया। और ब्लड लेने वाले से बात किया की भाई साहब मुझे ब्लड देना है और यह व्यक्ति बहुत परेशान है, मेरा जो ब्लड लेंगे वह आप इनको दे दीजिए । वहां मौजूद स्टाफ ने जो बात मेरे से बोली वो बात सुनकर मेरे होश उड़ गए । उन्होंने बोला सर आप इस व्यक्ति को ब्लड ना दें, मैने बड़े आश्चर्य से उनको पूछा कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं ,उसके भाई को ब्लड की बहुत ज्यादा जरूरत हे फिर भी । वह बोले की भाई साहब यह बहुत शातिर आदमी है। इसको हम तीन बोतल ब्लड पहले दे चुके हैं ,मैंने इसको बोला कि भाई तेरे और तेरे भाई का ब्लड एक ही है तो एक बोतल तू दे दे तो उसने ब्लड देने से मना कर दिया। और बोलता है कि यह भाई तो मेरे से अलग रहता है मैं ब्लड दूंगा तो मैं कमजोर हो जाऊंगा मैं बीमार हो जाऊंगा और ऐसे बहाने मार रहा है। उस आदमी ने बहुत गहरी बात सिखाई कि इस दुनिया में कोई अपना नहीं होता सब मतलब के रिश्ते होते है । फिर भी मैने अपना धर्म निभाया और उस व्यक्ति को अपना ब्लड दिया ।
अब ऐसे आदमी के बारे में आप क्या कहना चाहेगे।

शेर की झलक सबसे अलग हमारे नेता जी आदरणीय शिवाकांत पाल जी राष्ट्रीय महासचिव अहिल्या आर्मी/जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार...
30/10/2025

शेर की झलक सबसे अलग हमारे नेता जी आदरणीय शिवाकांत पाल जी राष्ट्रीय महासचिव अहिल्या आर्मी/जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं.30 ऐझी फतेहपुर
#अहिल्या_आर्मी #शिवाकांतपाल_क्रांति ाजनीति_नहीं_क्रांति #जनक्रांति2025

जय हिंद पाल साहबGST Spectator Delhi
29/10/2025

जय हिंद पाल साहब
GST Spectator Delhi

29/10/2025

अहिल्या आर्मी मैनपुरी

29/10/2025

#अहिल्या_आर्मी #शिवाकांतपाल_क्रांति ाजनीति_नहीं_क्रांति #जनक्रांति2025

29/10/2025

मेरठ जनपद के परतापुर थाने का मामला है वहां की पुलिस बेलगाम हो गई है समाज की महिला को जिस तरह से गाली दी जा रही है ऐसा लगता है कि पुलिस होश में नहीं है इस लिए अब समय आ गया है कि ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ इस वीडियो की जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
योगी सरकार क्या इसी तरह महिला का सम्मान करती है क्या महिलाएं इनकी सरकार में सुरक्षित है इस लिए सभी पदाधिकारियों से निवेदन है मेरठ टीम अहिल्या आर्मी भारत एकता मिशन ध् पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले की जांच कराने का ज्ञापन सौंपने का कष्ट करें।

राजस्थान में हमारे बघेल समाज के एकमात्र प्रधान, जिन्होंने निष्ठा, सेवा और जनहित को सर्वोपरि रखा — आज उन्हें राजनीतिक द्व...
29/10/2025

राजस्थान में हमारे बघेल समाज के एकमात्र प्रधान, जिन्होंने निष्ठा, सेवा और जनहित को सर्वोपरि रखा — आज उन्हें राजनीतिक द्वेष और साज़िशों का शिकार बनाया जा रहा है।

जिन विधायकों को हमारा समाज वर्षों से वोट, समर्थन और सम्मान देता आया है,
आज वही लोग हमारे समाज की आवाज़ को दबाने और मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।

लेकिन याद रखिए —
दुष्यंत बघेल हमारी समाज की आवाज है वो बघेल समाज का शेर 🦁 है
और बघेल समाज झुकना नहीं जानता, अन्याय के सामने डटकर खड़ा होना जानता है।
हमारी एकता ही हमारी ताकत है।

👉 अब समय है अन्याय का विरोध करने का।
👉 समय है स्वाभिमान की रक्षा करने का।
👉 समय है यह दिखाने का कि बघेल समाज का वोट सम्मान के साथ है, सौदेबाज़ी के साथ नहीं।

हम बघेल समाज के इस अपमान का पूर्ण बहिष्कार करते हैं
और चेतावनी देते हैं —
जो हमारे समाज के प्रतिनिधि के साथ अन्याय करेगा,
उसे जनता आने वाले चुनाव में उसका जवाब देगी।

✊ बघेल समाज एकजुट है — सत्य और स्वाभिमान की राह पर।
#बघेल_समाज #न्याय_की_आवाज़ #स्वाभिमान_की_लड़ाई ैं

दुष्यंत बघेल सैंपऊ
ज्यादा से ज्यादा share करे

28/10/2025

शुभ रात्रि
जय अहिल्या

Address

Agra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ahilya Army posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share