Daily Insider

  • Home
  • Daily Insider

Daily Insider फतेहपुर मीडिया हाउस, डिजिटल न्यूज चैनल
सूचना, विज्ञापन, समाचार के लिए व्हाट्सप्प करें
9919859241

06/04/2025
06/04/2025

रामनवमी पर्व की शोभायात्रा को लेकर फतेहपुर नगर पालिका ने बड़ी तैयारी की है। इसका निरीक्षण करने के लिए अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी और एडीएम नगरीय प्रशासन धीरेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने सफाई व्यवस्था, पेयजल और मार्ग की जानकारी ली।

सायं काल में होने वाले कार्यक्रम को लेकर उन्होंने दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, मार्ग में आवश्यकता के अनुसार पेयजल के टैंकर लगा दिया जाएं। इस अवसर पर सभासद आफताब अहमद, रामलीला कमेटी राम से पुत्तन रस्तोगी, नगर पालिका से मोहम्मद हबीब क्षेत्रीय सुपरवाइजर मोहम्मद आरिफ अपनी टीम के साथ रामलीला मैदान में मौजूद रहे।

MEDIA HOUSE
मीडिया हाउस फतेहपुर
भगवती ट्रेडर्स, बीज भंडार बिंदकी


06/04/2025

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं...🙏

MEDIA HOUSE
मीडिया हाउस फतेहपुर
भगवती ट्रेडर्स, बीज भंडार बिंदकी
लघु उद्योग भारती फतेहपुर
#राम_नवमी_2025

06/04/2025
06/04/2025

अमौली कस्बे में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय से प्रेरणादायक चित्र देखने को मिला है। दरअसल जब हम बच्चों को प्राथमिक स्तर से ही साफ सफाई के महत्व को समझायेंगे तभी उन्हें इसके बारे में पता भी चलेगा।

यह प्रयास सभी विद्यालयों को करना चाहिए जिससे सभी बच्चों को स्वच्छता के बारे में सही जानकारी हो सकें। ऐसे में न केवल आने वाली पीढ़ी को सफाई के महत्व के बारे में पता होगा बल्कि सफाईकर्मियों को बच्चे सम्मानजनक दृष्टि से देखेंगे भी। जब देश के प्रधानमंत्री सफाई के लिए झाड़ू उठा सकते हैं तो देश के भावी कर्णधारों को इसके महत्व के बारे में जानना ही होगा। तभी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान पूरा होगा।

क्योंकि केवल बातें करने और रैली निकालने से जागरूकता नहीं आती, जबतक बच्चे स्वयं इसे उपयोग में न लाएं तबतक इसके बारे में उन्हें कैसे पता चलेगा? यदि बच्चों को हम शुरू से ही बताएँगे कि सफाई करना ठीक नहीं है, या सफाई को हेय दृष्टि से देखेंगे तो बच्चे इसे हमेशा गलत ही मानेंगे।

शिक्षा के सर्वांगीण विकास में यह एक ऐसा पहलू होता है जिसे सामान्यतया अनदेखा कर दिया जाता है। ऐसे में सभी विद्यालयों को अपने यहाँ शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देनी चाहिए।

MEDIA HOUSE
मीडिया हाउस फतेहपुर
भगवती ट्रेडर्स, बीज भंडार बिंदकी
#स्वच्छता_जागरूकता

06/04/2025

प्रयागराज मंडल से आए बिजली विभाग के मुख्य अभियंता अशोक कुमार को उद्यमियों की नाराजगी झेलनी पड़ी। दरअसल मामले ही ऐसे थे कि उद्यमियों का गुस्सा फूट पड़ा। लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने कई मुद्दों पर तर्क और साक्ष्य के साथ मामले उठाए। इस पर मुख्य अभियंता को भी बगलें झांकनी पड़ी। बैठक के दौराम उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सदस्य आनंद गुप्ता, सदस्य शिवम साहू, सदस्य अभिजीत पटेल, सदस्य नारायण बाबू गुप्ता सहित उद्यमी और संबंधित अधिधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान लघु उद्योग भारती की ओर से मुख्य अभियंता को 11 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया। इस पर मुख्य अभियंता ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
11 बिंदु इस प्रकार हैं-

1. औद्योगिक अस्थान चौडगरा की लाइन, स्विचगियर और कंडक्टर जर्जर हो गए हैं, जिससे ट्रिपिंग बहुत होती है इकाइयां चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। उद्योग पलायन या बंद हो गए है। कई सालों से संबन्धित अधिकारियों से कहते आ रहे है; कोई सुन नहीं रहा है ऐसे में बचे हुए उद्योगों पर गंभीर असर पड़ रहा है।

2. मलवां 132 केवी से उपकेंद्र बिंदकी रोड तक की 33 केवीए लाइन का कार्य बजट मिलने के बाद भी शुरू नहीं हुआ।

3. उपकेंद्र बिंदकी रोड अतिभारित है। इसकी क्षमता वृद्धि के लिए 5 एमबी परिवर्तक की जगह 10 एमबी परिवर्तक की पूरी प्रक्रिया पूरी हुई लेकिन अभी तक हुआ नहीं।

4. मलवां औद्योगिक क्षेत्र में 33 केवी की लाइन का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ, जिससे 11 केवी का उपभोक्ता परेशान हो रहा है।

5. औद्योगिक क्षेत्र मलवाँ के जर्जर लाइन, स्विचगियर कंडक्टर, बदलने का कार्य कुछ हुआ लेकिन पूरा नहीं किया गया।

6. शांतिनगर उपकेंद्र से जिन औद्योगिक इकाइयों का संयोजन है, वह इकाइयां ट्रिपिंग की वजह से प्रभावित हो रहीं हैं। संबन्धित अधिशाषी अभियंता ध्यान नहीं देते।

7. खागा में स्थापित इकाइयों को दिन में लगभग 6 घंटे ही सप्लाइ मिलती है, उसमें भी ट्रिपिंग होती है।

8. औद्योगिक फीडर से अधिकारियों से साठगांठ कर कमर्शियल या दूसरे अन्य संयोजन दिये गए हैं, जो निमयानुसार गलत है।

9. नए संयोजन हेतु निवेश मित्र में आवेदन किया जाता है, लेकिन संबन्धित अधिकारी उद्यमियों को बिना परेशान किए काम ही नहीं करते हैं।

10. औद्योगिक संयोजन के लिए समय सीमा रखी जाय और औद्योगिक संयोजन के लिए जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय। जिससे उद्यमियों को एक ही संबन्धित अधिकारी के पास से ही कार्य समय से हो जाए।

11. शासनादेश संख्या 38/2020/582/18-2-2020-12 (ल030)/2019 के अनुसार 1000 दिवस तक अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग नहीं की जाएगी, परंतु विद्युत सुरक्षा के बगैर संयोजन नहीं जोड़ते।

MEDIA HOUSE
मीडिया हाउस फतेहपुर
लघु उद्योग भारती फतेहपुर

भगवती ट्रेडर्स, बीज भंडार बिंदकी

06/04/2025

क्या आपके गाँव में हैं कोई समस्या??
संबंधित समस्याएं 099198 59241 पर व्हाट्सप्प करें।

MEDIA HOUSE
मीडिया हाउस फतेहपुर
भगवती ट्रेडर्स, बीज भंडार बिंदकी

04/04/2025

डेढ़ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई मोहनी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री का उद्घाटन लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, महासचिव अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सदस्य अजय प्रताप सिंह ने किया; साथ ही मोहनी इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक मनोज साहू के पिता इंद्रपाल साहू, माता राजरानी साहू, उनकी पत्नी मोहनी साहू मौजूद रहीं।

मलवाँ औद्योगिक क्षेत्र की इस फैक्ट्री से 20 से 30 लोगों को सीधे-सीधे रोजगार मिलेगा तो वहीं अप्रत्यक्ष रूप से भी कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। मोहनी इंडस्ट्रीज में नमकीन, पास्ता और मुरमुरा का उत्पादन होगा।

MEDIA HOUSE
मीडिया हाउस फतेहपुर
भगवती ट्रेडर्स, बीज भंडार बिंदकी
लघु उद्योग भारती फतेहपुर

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Insider posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily Insider:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share