Republic National

Republic National news

📢 मनरेगा घोटाले की बू!गांव: जैतपुर खास, विकास खंड: भीटी, जनपद: अंबेडकर नगरजब पसीने से तर-ब-तर होने का मौसम हो, तब तस्वीर...
06/08/2025

📢 मनरेगा घोटाले की बू!

गांव: जैतपुर खास, विकास खंड: भीटी, जनपद: अंबेडकर नगर

जब पसीने से तर-ब-तर होने का मौसम हो, तब तस्वीरों में मजदूर स्वेटर पहन कर काम करते दिखाई दें, तो सवाल उठना लाज़मी है! ☀️🧥

मनरेगा पोर्टल पर अपलोड की गई तस्वीरों में मजदूर सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं — जबकि इस वक्त जिले में भयंकर गर्मी और बारिश का मौसम है।

🤔 क्या ये पुरानी तस्वीरें हैं? 🤔 क्या सिर्फ कागजों में काम दिखाकर सरकारी धन की लूट हो रही है?

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और मनरेगा एपीओ की मिलीभगत से ये खेल चल रहा है। अगर सही जांच हो, तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।

📣 हमारी माँग:

👉 जिलाधिकारी महोदय तत्काल निष्पक्ष जांच कराएं
👉 दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो
👉 गरीब मजदूरों के हक की रक्षा हो

मनरेगा गरीबों का सहारा है, इसे घोटालेबाज़ों की हवस से बचाना होगा!

#मनरेगा_घोटाला #जैतपुर_खास #भीटी #गांव_की_हकीकत

---

05/08/2025

---

📍 जहांगीरगंज में एडीओ आईएसबी अरुण चतुर्वेदी पर सवालों की बौछार
#अम्बेडकरनगर | #जहांगीरगंज

विकासखंड जहांगीरगंज की ग्राम पंचायत दुबौली में तैनात एडीओ आईएसबी अरुण कुमार चतुर्वेदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला कर्मचारी से उनकी तीखी बहस साफ़ देखी जा सकती है।

🔍 स्थानीय लोगों का आरोप:

शिकायतकर्ताओं को डराना-धमकाना और मारपीट कराना

जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा कर ग्राम प्रधान और सचिव को बचाना

शिकायत करने वालों पर उल्टे FIR दर्ज कराना

चक्रवात की मिट्टी पटाई में 50 हजार का घोटाला मामूली दिखाकर दबाना

टांडा और जहांगीरगंज ब्लॉकों में वर्षों से बोलबाला और संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोत्तरी

📢 सबसे बड़ा सवाल: क्या ब्लॉक स्तर पर भ्रष्टाचार का कोई सिंडिकेट सक्रिय है?
क्या जांच सिर्फ नाम की होती है?
क्या सत्ता और सिस्टम की मिलीभगत से ऐसे अधिकारी बेखौफ हैं?

🙏 मांग है कि मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाए।

🧾 सच सामने लाना जरूरी है, क्योंकि अगर सिस्टम चुप रहा, तो भ्रष्टाचार और हिम्मत दोनों बढ़ेंगे।

#जनता_पूछ_रही_है

---

05/08/2025

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है, जिसमें कई घरों, फसलों और जीवन को व्यापक नुकसान पहुंचा है। इस आपदा ने कई लोगों को बेघर कर दिया है और भारी नुकसान की खबरें हैं। उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से आपदा राहत के लिए सहायता मांगी है, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। आइए हम सब मिलकर मदद करें: जरूरतमंदों के लिए राशन, कपड़े और दवाओं की व्यवस्था करें, अधिकृत राहत कोष में आर्थिक सहायता प्रदान करें, और सही जानकारी साझा करें। हम सबकी छोटी कोशिशें किसी की बड़ी जरूरत बन सकती हैं। #उत्तरकाशी #धराली #उत्तराखंड #धराली

05/08/2025

मनरेगा योजना का उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना है, लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे हैं, इसे कैसे रोका जाए? #बेरोजगारो #मनरेगा #घोटाला #रोजगार #बर्बादी #डीसी

04/08/2025

अम्बेडकर नगर में मनरेगा योजना के तहत घोटाले को रोकने के लिए अधिकारी और डीसी रोजगार क्या कदम उठा रहे हैं? #अम्बेडकर #मनरेगा #घोटाला #अधिकारी #डीसी #रोजगार

ग्राम सभा ब्राहिम पुर, कोतवाली टांडा, अम्बेडकर नगर में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल होने की खबर मिल...
03/08/2025

ग्राम सभा ब्राहिम पुर, कोतवाली टांडा, अम्बेडकर नगर में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल होने की खबर मिली है।

20 जुलाई से लगातार  #फोटो से फोटो खीचकर किया मनरेगा में  #फर्जीवाड़ाअंबेडकर नगर जिले का मनरेगा फर्जी वाड़ा परत दर परत खु...
03/08/2025

20 जुलाई से लगातार #फोटो से फोटो खीचकर किया मनरेगा में #फर्जीवाड़ा

अंबेडकर नगर जिले का मनरेगा फर्जी वाड़ा परत दर परत खुलता जा रहा है इन्हे न तो #मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के सख्त कानून का डर है और ना ही नरेंद्र मोदी के #भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का संकल्प का डर है इन्हे तो केवल जनता के पैसे को अपनी जेब में भरने का इंतजाम करना है और इनका साथ दे रहे हैं #डीसी मनरेगा,ऐपीओ #मनरेगा,खंड विकास अधिकारी, #रोजगार सेवक और ग्राम पंचायत सचिव क्योकि इतना बडा भष्टाचार का कोई जाच नही करता इसलिए रोजगार सेवक के सहयोग से प्रधान जी मनरेगा का धन अपने मन से जेब के अंदर कर लेते।

मामला विकासखंड #रामनगर के ग्राम सभा धरमपुर करमाइतिपुर का यहां पर 20 जुलाई से लगातार दो मास्टर रोल पर फोटो से फोटो खींचकर मनरेगा की हाजिरी लगाई जा रही है अगर वेबसाइट पर जाकर फोटो देखा जाए तो साफ देखा जा सकता है की फोटो से फोटो खींचा गया है और वह फोटो प्रधान जी द्वारा #स्टूडियो मे बनवाया गया है क्योंकि फोटो खींचते समय आधा फोटो पास के जमीन का भी अपलोड हो रहा है #प्रधान जी ने चोरी करना चाह लेकिन फोटो ने उनका खेल उजागर कर दिया क्योंकि जब जमीन साफ दिखेगी कोई भी का कह सकता है कि यह फोटो से फोटो खीचा गया है

लगातार 20 जुलाई से इसी तरीके हाजिरी हो रहा है क्या विकासखंड जिम्मेदारी अधिकारी , ऐपीओ मनरेगा,टीए पर इसकी नजर नहीं पड़ी जो इसी के लिए बैठाये गए हैं इसी के लिए नौकरी कर रहे हैं कभी जांच करने की कोशिश नहीं की, क्योंकि इनका भी जेब गर्म होता होगा जनता को टीए और ऐपीओ मनरेगा से सवाल तो करनी चाहिए कि आखिर में अगर साइट पर नहीं जा सकते तो कंप्यूटर पर बैठकर #वेबसाइट निगरानी कर सकते हैं केवल कंप्यूटर पर बैठने पर ही भ्रष्टाचार खुल सकता है क्योंकि जब आम जनता है वेबसाइट पर जाकर पोल खोल सकती है तो अधिकारियों की नजर क्यों नहीं पड़ रही है यह बात सवालों के घेरे मे है देखना होगा जिम्मेदार #अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते है।

*स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित*“हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम पर वर्...
02/08/2025

*स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित

*“हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम पर वर्षभर चलेंगे विविध कार्यक्रम

अंबेडकरनगर
15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर 1 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर यह बैठक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन के अंतर्गत वर्षभर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर समारोह आयोजित कर अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।सभी सरकारी/गैर-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, ध्वजारोहण के पश्चात गोष्ठियों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता सेनानियों, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, जनसंख्या नियंत्रण व सरकारी योजनाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी कर ली जाएं ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह, भव्यता और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ संपन्न हो सके।

02/08/2025

अम्बेडकर नगर की दबंग ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका चतुर्वेदी जनता की नौकर होते हुए भी उनसे रौब में बात करती हैं #अम्बेडकरनगर

02/08/2025

अम्बेडकरनगर में मनरेगा योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है #अम्बेडकरनगर #मनरेगा

*जनसुनवाई पोर्टल बना मजाक, अंबेडकर नगर में अनाप-शनाप रिपोर्टिंग कर मामलों को किया जा रहा ‘स्पेशल क्लोज’* *बिजली चोरी से ...
22/05/2025

*जनसुनवाई पोर्टल बना मजाक, अंबेडकर नगर में अनाप-शनाप रिपोर्टिंग कर मामलों को किया जा रहा ‘स्पेशल क्लोज’*

*बिजली चोरी से लेकर भ्रष्टाचार तक, हर स्तर पर गड़बड़झाला*

#अम्बेडकरनगर

अंबेडकर नगर:
उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार भ्रष्टाचार मिटाने के दावे कर रही है, लेकिन अंबेडकर नगर जिले की जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। यहां जनसुनवाई पोर्टल का उपयोग जनता की समस्याओं के समाधान के बजाय उन्हें दबाने और भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है।

ताजा मामला अंबेडकर नगर के विकास खंड भीराव की ग्राम सभा मारहरा का है, जहां रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले ग्राम प्रधान पर पंचायत सचिव के साथ मिलकर भारी भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं। आरटीआई के जरिए मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा में दर्जनों स्ट्रीट लाइटें हैं, लेकिन उनके लिए बिजली कनेक्शन ही नहीं लिया गया है।

जब इस मामले में शिकायत की गई तो बिजली विभाग की ओर से न तो सही रिपोर्ट दी गई और न ही स्पष्ट बिल। जो दस्तावेज जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड किए गए, वे इतने अपठनीय हैं कि कोई भी यह नहीं समझ सकता कि वे किस स्थान के हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि इस शिकायत को 'स्पेशल क्लोज' की श्रेणी में डाल दिया गया। इस श्रेणी का इस्तेमाल अक्सर ऐसे मामलों में होता है, जहां निस्तारण पर कोई प्रतिक्रिया न ली जा सके।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि न तो उन्हें किसी अधिकारी का फोन आया, न कोई संपर्क किया गया, और न ही कोई जानकारी दी गई, बावजूद इसके झूठी रिपोर्ट बनाकर मामला बंद कर दिया गया।

यह सिर्फ एक मामला नहीं है, बल्कि जिले के हर विभाग में ऐसे ही 'स्पेशल क्लोज' के नाम पर शिकायतों को दबाया जा रहा है।

इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाई गई है, और मांग की जा रही है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई हो।

*अंबेडकरनगर में खादी ग्रामोद्योग योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, जांच की मांग तेज*  *जांच की राडार पर  खादी ग्राम उद्यो...
22/05/2025

*अंबेडकरनगर में खादी ग्रामोद्योग योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, जांच की मांग तेज*

*जांच की राडार पर खादी ग्राम उद्योग विभाग व कई बैंक आ सकते हैं*

अंबेडकरनगर: जिले में खादी एवं ग्रामोद्योग योजना के तहत दिए जा रहे ऋण वितरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत बैंक और खादी ग्रामोद्योग विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी लाभार्थियों को लोन वितरित किए गए, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है।

इस मामले को लेकर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक नागरिकों ने शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की है। बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच के बाद अब संबंधित विभागों में हड़कंप मच गया है। खादी ग्रामोद्योग विभाग और बैंकों के कई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है। सूत्रों की मानें तो जांच में कई वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई जा सकती है।

सरकार की इस योजना का उद्देश्य था कि ग्रामोद्योग विभाग से ऋण लेकर लोग स्थानीय स्तर पर उद्योग स्थापित करें और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएं। लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है। कई लाभार्थियों द्वारा उद्योग स्थापित ही नहीं किए गए, और अधिकांश लोन सिर्फ कागजों पर ही दौड़ते रहे।

*एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर उद्योग लगाए गए होते, तो उनमें काम करने वाले बेरोजगारों की संख्या क्या होती? क्या वह आंकड़ा भी महज दिखावा है?*

फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और परत-दर-परत भ्रष्टाचार उजागर होने की पूरी संभावना है। अगर जांच निष्पक्ष हुई, तो कई बड़े चेहरों की भूमिका सामने आ सकती है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई संभव है। #अम्बेडकरनगर

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Republic National posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Republic National:

Share