
06/08/2025
📢 मनरेगा घोटाले की बू!
गांव: जैतपुर खास, विकास खंड: भीटी, जनपद: अंबेडकर नगर
जब पसीने से तर-ब-तर होने का मौसम हो, तब तस्वीरों में मजदूर स्वेटर पहन कर काम करते दिखाई दें, तो सवाल उठना लाज़मी है! ☀️🧥
मनरेगा पोर्टल पर अपलोड की गई तस्वीरों में मजदूर सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं — जबकि इस वक्त जिले में भयंकर गर्मी और बारिश का मौसम है।
🤔 क्या ये पुरानी तस्वीरें हैं? 🤔 क्या सिर्फ कागजों में काम दिखाकर सरकारी धन की लूट हो रही है?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और मनरेगा एपीओ की मिलीभगत से ये खेल चल रहा है। अगर सही जांच हो, तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
📣 हमारी माँग:
👉 जिलाधिकारी महोदय तत्काल निष्पक्ष जांच कराएं
👉 दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो
👉 गरीब मजदूरों के हक की रक्षा हो
मनरेगा गरीबों का सहारा है, इसे घोटालेबाज़ों की हवस से बचाना होगा!
#मनरेगा_घोटाला #जैतपुर_खास #भीटी #गांव_की_हकीकत
---