19/09/2025
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कथित 'वोट चोरी' के
खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए मतदाता सूचियों से 'कांग्रेस समर्थक मतदाताओं' के नाम हटाए जाने का विषय उठाया और आरोप लगाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार 'लोकतंत्र की हत्या करने वालों' तथा 'वोट चोरों' की रक्षा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने देर शाम एक्स पर एक पोस्ट भी लिखी जिसमें उन्होंने कहा कि देश के युवा और Gen-Z संविधान बचाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा-'देश के Yuva, देश के Students, देश की Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं. जय हिंद !'