28/08/2025
#प्राइवेट_स्कूल_बुक_करप्शन पर #डॉ_जसमीत_साहनी की जनहित याचिका (PIL) #दिल्ली_हाईकोर्ट में हुई स्वीकार।
● चीफ़ जस्टिस तुषार राव गेडेला ने , एवं #दिल्ली_सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब।
● भारत की सबसे बड़ी बहस का अब होगा अंत।
● अच्छे प्राइवेट प्रकाशकों की किताबें महंगी ही होती हैं, तो क्या उन्हें आदेश जारी कर उनकी किताबों के रेट कम और फिक्स किए जा सकते?
● आर.टी.ई के अंतर्गत आने वाले गरीब बच्चे महंगी पुस्तकें कैसे खरीद पाएंगे ?
● क्या किताबों के सैट का वज़न फिक्स किया जा सकता है ?
● क्या सभी प्राइवेट स्कूलों को एक ही प्रकार की किताबें प्रयोग में ले जाने का आदेश दिया जा सकता है ?
● क्या कोर्ट और सरकार #फिक्स_रेट_फिक्स_वेट सिस्टम को लागू करके प्राइवेट स्कूल सेक्टर में हस्तक्षेप कर सकते हैं ?
लेखक और दून इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डॉ○जसमीत साहनी ने प्राइवेट स्कूलों में हो रहे किताबों के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक राष्ट्रीय मुहिम चलाई है। डॉ○जसमीत साहनी ने प्राइवेट स्कूल बुक करप्शन नाम से एक किताब भी लिखी है, जिसमें इस भ्रष्टाचार के हर पहलू को बहुत ढंग से उजागर किया गया है। लगभग 55,000 करोड रुपए के इस भ्रष्टाचार को भारत का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार कहा जाता है।