KFJ News 24x7

KFJ News 24x7 24x7 सच आपके लिए

एशिया कप में पाकिस्तान को मात देने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया पहलगाम हमले का जिक्र।
15/09/2025

एशिया कप में पाकिस्तान को मात देने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया पहलगाम हमले का जिक्र।

उपराष्ट्रपति चुनाव में  #राधाकृष्णन ने शानदार जीत हासिल की है!●आवश्यक वोट: 391● प्राप्त वोट: 422●विपक्ष को वोट: 312
09/09/2025

उपराष्ट्रपति चुनाव में #राधाकृष्णन ने शानदार जीत हासिल की है!
●आवश्यक वोट: 391
● प्राप्त वोट: 422
●विपक्ष को वोट: 312

 #ट्रंप_के_मंत्री_ने_पार_की_हदें।अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप के अड़ियल रुख का सपोर...
06/09/2025

#ट्रंप_के_मंत्री_ने_पार_की_हदें।
अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप के अड़ियल रुख का सपोर्ट करते हुए कहा कि भारत को माफी मांगनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि भारत के कारोबारियों को यह एहसास हो गया कि वे अमेरिका बाजार के बिना उनका कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा कि भाारत माफी मांगेगा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ समझौता करेगा।

रोहिणी इलाके में एक युवक ने पत्नी और सास की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। शनिवार दोपहर डबल मर्डर का खुलासा हुआ जिसके बाद प...
31/08/2025

रोहिणी इलाके में एक युवक ने पत्नी और सास की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। शनिवार दोपहर डबल मर्डर का खुलासा हुआ जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को डबल मर्डर की जो वजह पता चली, उसे सुनकर हर कोई हैरान है। पुलिस को पता चला कि युवक की सास उसके बेटे के बर्थ डे पर अच्छा गिफ्ट लेकर नहीं आई थी। जिसकी वजह से युवक का पत्नी से वाद विवाद हो गया। इसी विवाद में उसने गुस्से में आकर डबल मर्डर को अंजाम दे दिया।
#दिल्ली_सरकार

पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 2020 गलवान के बाद यह पहली आमने-सामने मुलाकात हुई, बैठक में सीमा विवाद, सीधी उड़ाने...
31/08/2025

पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 2020 गलवान के बाद यह पहली आमने-सामने मुलाकात हुई, बैठक में सीमा विवाद, सीधी उड़ानें, कैलाश-मानसरोवर यात्रा और आपसी व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई, यह मुलाकात भारत-चीन संबंधों को सामान्य करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

ब्रेकिंग न्यूज़ अभी प्राप्त जानकारी अनुसार यह ज्ञात हुआ है कि जनपद शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में "मुईज खा उर्...
30/08/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ अभी प्राप्त जानकारी अनुसार यह ज्ञात हुआ है कि जनपद शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में "मुईज खा उर्फ लाला" नाम के इस व्यक्ति ने भी दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली।
न जाने क्या मज़बूरी रहीं होंगी।
सूत्र....

 #प्राइवेट_स्कूल_बुक_करप्शन पर  #डॉ_जसमीत_साहनी की जनहित याचिका (PIL)  #दिल्ली_हाईकोर्ट में हुई स्वीकार।● चीफ़ जस्टिस तु...
28/08/2025

#प्राइवेट_स्कूल_बुक_करप्शन पर #डॉ_जसमीत_साहनी की जनहित याचिका (PIL) #दिल्ली_हाईकोर्ट में हुई स्वीकार।

● चीफ़ जस्टिस तुषार राव गेडेला ने , एवं #दिल्ली_सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब।
● भारत की सबसे बड़ी बहस का अब होगा अंत।

● अच्छे प्राइवेट प्रकाशकों की किताबें महंगी ही होती हैं, तो क्या उन्हें आदेश जारी कर उनकी किताबों के रेट कम और फिक्स किए जा सकते?

● आर.टी.ई के अंतर्गत आने वाले गरीब बच्चे महंगी पुस्तकें कैसे खरीद पाएंगे ?

● क्या किताबों के सैट का वज़न फिक्स किया जा सकता है ?

● क्या सभी प्राइवेट स्कूलों को एक ही प्रकार की किताबें प्रयोग में ले जाने का आदेश दिया जा सकता है ?

● क्या कोर्ट और सरकार #फिक्स_रेट_फिक्स_वेट सिस्टम को लागू करके प्राइवेट स्कूल सेक्टर में हस्तक्षेप कर सकते हैं ?

लेखक और दून इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डॉ○जसमीत साहनी ने प्राइवेट स्कूलों में हो रहे किताबों के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक राष्ट्रीय मुहिम चलाई है। डॉ○जसमीत साहनी ने प्राइवेट स्कूल बुक करप्शन नाम से एक किताब भी लिखी है, जिसमें इस भ्रष्टाचार के हर पहलू को बहुत ढंग से उजागर किया गया है। लगभग 55,000 करोड रुपए के इस भ्रष्टाचार को भारत का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार कहा जाता है।

दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाकर उसे शेल्टर होम में स्थायी रूप से रखने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया ...
22/08/2025

दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाकर उसे शेल्टर होम में स्थायी रूप से रखने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

आगरा में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से ताजमहल की खूबसूरती निखर गई है। मानसूनी बारिश के बाद बहती यमुना की धाराओं ने स्मारक...
22/08/2025

आगरा में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से ताजमहल की खूबसूरती निखर गई है। मानसूनी बारिश के बाद बहती यमुना की धाराओं ने स्मारक को और भव्य रूप दे दिया है। पर्यटक मेहताब बाग और नदी किनारे से ताजमहल का नज़ारा देखने उमड़ रहे हैं।

पत्रकार और यूट्यूबर अभिसार शर्मा पर गुवाहाटी में राजद्रोह का केस दर्ज।
22/08/2025

पत्रकार और यूट्यूबर अभिसार शर्मा पर गुवाहाटी में राजद्रोह का केस दर्ज।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे पर सियासत गरमा गई है। आरजेडी सुप्रीमो "लालू प्रसाद या...
22/08/2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे पर सियासत गरमा गई है। आरजेडी सुप्रीमो "लालू प्रसाद यादव" ने "पीएम नरेंद्र मोदी" को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे गयाजी इसलिए आ रहे हैं, ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू की राजनीति का पिंडदान कर सकें।

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में सांड के हमले से "भारतीय जनता पार्टी" के बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की मौत हो गई। इस घटना...
22/08/2025

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में सांड के हमले से "भारतीय जनता पार्टी" के बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की मौत हो गई। इस घटना के बाद आवारा सांड को गौशाला भेजा गया।

Address

9, Mirza Tower, Hazratganj
Lucknow
226001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KFJ News 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KFJ News 24x7:

Share