KFJ News 24x7

KFJ News 24x7 24x7 सच आपके लिए

एक्टर Mukul Dev का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।।फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का देर...
24/05/2025

एक्टर Mukul Dev का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।।
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का देर रात निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और ICU में भर्ती थे उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर।

सोने की कीमत में आज बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, रेट ₹5400 तक फिसले हैं।
15/05/2025

सोने की कीमत में आज बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, रेट ₹5400 तक फिसले हैं।

जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दें कि भाजपा के मंत्...
15/05/2025

जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दें कि भाजपा के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी. मंत्री पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मुंह काला करने वाले को 51000/- सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर तमतमाई कांग्रेस पार्षद।
15/05/2025

मुंह काला करने वाले को 51000/- सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर तमतमाई कांग्रेस पार्षद।

अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस।।अभिनेता मनोज कुमार को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है। 87 ...
04/04/2025

अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस।।
अभिनेता मनोज कुमार को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है। 87 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली है।

02/02/2025

नगर क्षेत्र के सदर क्षेत्र का
ऊंचा प्रतिष्ठान बालाजी मिष्ठान👉
ऊंचे प्रतिष्ठान पर
महंगे सब मिष्ठान🍚
अफसर नेता व्यापारी
सब इसी दुकान पर आते🚗
बच्चों के लिए खट्टा मीठा
लेकर घर को जाते🙋
स्वच्छता गुणवत्ता का
यह सबको पाठ पढ़ाते👌
ऑनलाइन पेमेंट के लिए
ग्राहक को अंगूठा दिखाते🖐️
सोशल मीडिया पर लोग वीडियो
क्यों इनका गलत बताते🙆
बेचारे पशु प्रेमी है इसलिए
चूहे मुफ्त खिलाते🤛

9 बजकर 51 मिनट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कहा।
26/12/2024

9 बजकर 51 मिनट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कहा।

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी.....
06/09/2024

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी.....

बिहार में कुछ बड़ा खेला होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं...आज नीतिश कुमार और लालू यादव के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे....
05/09/2024

बिहार में कुछ बड़ा खेला होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं...आज नीतिश कुमार और लालू यादव के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे... 3 - 4 दिन के अंदर नीतिश जी और तेजस्वी की ये दूसरी मुलाकात है... सम्भावनायें नए समीकरण की ओर संकेत दे रही हैं... आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होगा... 🤔🤔

डेयरी की आड़ में बाप बेटे कर रहे थे गौकशी, पुलिस की देर रात दबिश से मचा हड़कंप,आरोपी फरारयूपी के शाहजहांपुर में बीच शहर मे...
05/09/2024

डेयरी की आड़ में बाप बेटे कर रहे थे गौकशी, पुलिस की देर रात दबिश से मचा हड़कंप,आरोपी फरार

यूपी के शाहजहांपुर में बीच शहर में चल रहा था गौकशी का धंधा,देर रात पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा भारी मात्रा में मांस।

शाहजहांपुर की कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के घंटाघर के समीप का मामला, सीओ सिटी सौम्या पांडेय ने देर रात थाना पुलिस के साथ दी दबिश।

भारी मात्रा में गौ मांस सहित औजार बरामद पूरा परिवार था शामिल, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

सूचना पाकर एएसपी सिटी संजय कुमार भी मौके पर पहुँचे,घटना स्थल का निरीक्षण कर कहा होगी गैंगस्टर से लेकर अवैध संपत्ति की जांच, करेंगे कड़ी कार्यवाही।

बहरहाल घंटाघर पर दिन रात पुलिस की मुस्तैदी, पड़ोस में अनजान चौकी फिर भी चल रही थी गौकशी,भूमिका संदिग्ध।

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KFJ News 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KFJ News 24x7:

Share