12/12/2025
रनवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के नए आंकड़े छू रही है. इस बीच इसे लेकर एक दिलचस्प रिएक्शन सामने आया है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती फिल्म देखकर इतनी प्रभावित हुईं कि सोशल मीडिया पर खुलकर इसकी तारीफ कर दी.
इल्तिजा ने न सिर्फ फिल्म को इंटरस्टिंग बताया, बल्कि इसकी कास्टिंग को परफेक्ट करार दिया. उन्होंने कहा कि इस बार हिंसक फिल्मों की तरह महिलाओं को सिर्फ ‘प्रॉप्स’ के रूप में नहीं दिखाया गया, जो उनके लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव पॉइंट रहा. उन्होंने लिखा, धुरंधर को लेकर काफी नाराजगी है. लेकिन मुझे फिल्म काफी पसंद आई… बहुत अच्छी बनाई गई है