चाणक्य फिल्म्स

चाणक्य फिल्म्स We are Creating entertainment videos

रनवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के नए आंकड़े छू रही है. इस बीच इसे लेकर एक दिलचस्प रिएक्शन सामने आय...
12/12/2025

रनवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के नए आंकड़े छू रही है. इस बीच इसे लेकर एक दिलचस्प रिएक्शन सामने आया है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती फिल्म देखकर इतनी प्रभावित हुईं कि सोशल मीडिया पर खुलकर इसकी तारीफ कर दी.
इल्तिजा ने न सिर्फ फिल्म को इंटरस्टिंग बताया, बल्कि इसकी कास्टिंग को परफेक्ट करार दिया. उन्होंने कहा कि इस बार हिंसक फिल्मों की तरह महिलाओं को सिर्फ ‘प्रॉप्स’ के रूप में नहीं दिखाया गया, जो उनके लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव पॉइंट रहा. उन्होंने लिखा, धुरंधर को लेकर काफी नाराजगी है. लेकिन मुझे फिल्म काफी पसंद आई… बहुत अच्छी बनाई गई है

10 हजार क्या, अगर मैं 1-1 लाख रुपए भी मुस्लिमों को दे दू, तब भी मुस्लिम समुदाय मुझे वोट नहीं देगा
12/12/2025

10 हजार क्या, अगर मैं 1-1 लाख रुपए भी मुस्लिमों को दे दू, तब भी मुस्लिम समुदाय मुझे वोट नहीं देगा

रील लाइफ़ में भले ही विलन का किरदार निभाया हो, लेकिन असल ज़िंदगी में सयाजी शिंदे एक सच्चे हीरो हैं।अपनी माँ के गुज़रने स...
12/12/2025

रील लाइफ़ में भले ही विलन का किरदार निभाया हो, लेकिन असल ज़िंदगी में सयाजी शिंदे एक सच्चे हीरो हैं।

अपनी माँ के गुज़रने से एक दिन पहले उन्होंने उनके बदले देशी बीज लिए थे, और उसी पल उन्होंने तय कर लिया कि प्रकृति के लिए कुछ बड़ा करना है। आज उन्हीं बीजों की याद में महाराष्ट्र में हज़ारों पेड़ खड़े हैं, जैसे उनकी माँ की मौजूदगी अब हर शाख पर, हर पत्ते में ज़िंदा हो।

सयाजी शिंदे ने सिर्फ पौधे नहीं लगाए उन्होंने एक पूरी सोच शुरू की। अपनी संस्था 'सह्याद्री देवराई' के ज़रिए वे गांव-गांव जाकर देशी पेड़ों को बचाने, लगाने और उनकी देखभाल करने का काम कर रहे हैं। स्कूलों में उन्होंने "एक विद्यार्थी-एक पौधा" जैसी पहल शुरू की, ताकि बच्चे पेड़ों को सिर्फ प्रकृति नहीं, अपनी ज़िम्मेदारी की तरह अपनाएँ।

आज वे महाराष्ट्र के कई इलाकों में 20,000 से भी ज़्यादा पेड़ लगवा चुके हैं और पेड़ कटने के हर प्रयास के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं। उनके लिए पर्यावरण कोई अभियान नहीं- एक भावनात्मक रिश्ता है, जो उनकी मां की आखिरी याद से जुड़ा है। फिल्मों में विलन, लेकिन धरती के लिए असली सुपरहीरो-सयाजी शिंदे इस बात का सबूत हैं कि एक इंसान भी पूरी धरती का रंग बदल सकता है।

🔥🇮🇳 घुसपैठिये नहीं तय करेंगे कि हिंदुस्तान का PM कौन बनेगा!  ~ अमित शाह जी का धांसू बयान 💪🗣️ये बात सीधा दिल में उतर गई! ...
12/12/2025

🔥🇮🇳 घुसपैठिये नहीं तय करेंगे कि हिंदुस्तान का PM कौन बनेगा!
~ अमित शाह जी का धांसू बयान 💪🗣️

ये बात सीधा दिल में उतर गई!
देश का फैसला सिर्फ 140 करोड़ भारतीय करेंगे, कोई बाहर से घुस आया नहीं!
बॉर्डर पर लक्ष्मण रेखा है, वोट पर भी लक्ष्मण रेखा होनी चाहिए! 🚫🛑

सब मिलके चिल्लाओ:
भारत माता की जय! 🇮🇳🙏
वंदे मातरम! 🔥

"ऑस्ट्रेलिया ने बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगाया बैन…क्या भारत में भी ऐसा कड़ा कदम उठना चाहिए? आपकी क्या राय है?"
12/12/2025

"ऑस्ट्रेलिया ने बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगाया बैन…
क्या भारत में भी ऐसा कड़ा कदम उठना चाहिए? आपकी क्या राय है?"

नीले समंदर की लहरें, 20 फीट गहराई, और सांस रोक देने वाला नज़ारा ! जहाँ लोग इतनी गहराई में उतरने से डरते हैं, वहीं 11 और ...
12/12/2025

नीले समंदर की लहरें, 20 फीट गहराई, और सांस रोक देने वाला नज़ारा ! जहाँ लोग इतनी गहराई में उतरने से डरते हैं, वहीं 11 और 14 साल के भाई-बहन ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है रमेश्वरम के शांत पानी के नीचे, इन नन्हे कलाकारों ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी -

ना कोई मंच, ना दर्शक... सिर्फ़ समंदर और उनका जुनून

यह सिर्फ़ डांस नहीं था यह था भारत की कला और साहस का संगम, जहाँ हर "मुद्रा” में समाई थी परंपरा, और हर "हावभाव" में छलक रहा था आत्मविश्वास l

🙏 धर्मेंद्र जी की याद में प्रार्थना सभा 🙏आज दिल्ली में धर्मेंद्र जी के सम्मान में हेमा मालिनी जी द्वारा आयोजित प्रार्थना...
12/12/2025

🙏 धर्मेंद्र जी की याद में प्रार्थना सभा 🙏

आज दिल्ली में धर्मेंद्र जी के सम्मान में हेमा मालिनी जी द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने का सौभाग्य मिला।
देश के गृहमंत्री अमित शाह जी सहित राजनीति और सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियाँ भी श्रद्धांजलि देने पहुँचीं।

एक महान कलाकार, एक सादगीभरा इंसान… हमेशा दिलों में ज़िंदा रहेंगे ❤️

रुस के राष्टपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क...
12/12/2025

रुस के राष्टपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई अहम बैठके की। पुतिन के इस दौरे ने अमेरिका को परेशानी में डाल दिया है।

इसका असर हाल में अमेरिकी कांग्रेस में भी देखने को मिला। विदेशी नीति पर आयोजित एक महत्वपूर्ण संसदीय सुनवाई में डेमोक्रेट सांसद सिडनी कैमलेगर-डव मोदी-पुतिन की सेल्फी का एक बड़ा पोस्टर लेकर पहुँचीं।

सिडनी कैमलेगर-डव ने पोस्टर को सदन में लहराते हुए उन्होंनेकहा कि यह तस्वीर अमेरिका की विफल होती भारत नीति का प्रतीक है। उन्होंने कहा, वॉशिंगटन की मौजूदा रणनीति भारत को रूस के और नज़दीक धकेल रही है, और इसके लिए भारत नहीं बल्कि स्वयं अमेरिका जिम्मेदार है। कैमलेगर-डव ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन की भारत नीति 'आत्म-नुकसान' जैसी रही है।

ट्रंप ने कमजोर किया भारत-अमेरिका संबंध

उनका कहना था कि इस नीति ने भारत-अमेरिका संबंधों में सालों से बन रहा रणनीतिक भरोसा कमजोर कर दिया है। अपने हाथ में पकड़े पोस्टर की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि यह तस्वीर अमेरिका की उन गलतियों को उजागर करती है जिनके कारण उसके रणनीतिक साझेदार विरोधी खेमों की ओर झुकते दिखाई देते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि मित्र देशों पर दबाव बढ़ाकर कोई दीर्घकालिक साझेदारी कायम नहीं रखी जा सकती।

सांसद ने जोर देकर कहा कि अमेरिका को भारत को लेकर अपनी विदेश नीति पर गंभीर पुनर्विचार की आवश्यकता है। उनके अनुसार, भारत-अमेरिका संबंध आज एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गए हैं जहाँ दोनों देशों के हितों को संतुलित समझ और सम्मान के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को आधिकारिक रिकॉर्ड में शामिल करवाने के लिए समिति के चेयर की आभारी हैं।

सेंट पीटर्सबर्ग धमाका: रूस के सबसे बड़े बाज़ार में भयानक आग, शहर में अफरा-तफरी

भारत-रूस के बीच रक्षा समझौते

पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे। पालम एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनका आलिंगन कर अभिनंदन किया और दोनों एक ही फॉर्च्यूनर कार में बैठकर लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। दोनों नेताओं की यह कार राइड और सेल्फी उनकी व्यक्तिगत मित्रता का प्रतीक बताई गई। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन की यह पहली भारत यात्रा थी जिसने वैश्विक मंच पर भारत-रूस संबंधों को फिर सुर्खियों में ला दिया।

हापुड़ में पड़ोसी की सूझबूझ से बची एक जा"न: सीपीआर ने किया चमत्कारउत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली ...
12/12/2025

हापुड़ में पड़ोसी की सूझबूझ से बची एक जा"न: सीपीआर ने किया चमत्कार
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के कलक्टर गंज मोहल्ले में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्टेशनरी व्यापारी राजीव चुग कार से उतरते ही अचानक हा"र्ट अटै"क का शिकार हो गए। वे संतुलन खो बैठे, चेहरा पीला पड़ गया और तेज़ आवाज के साथ सड़क पर गिर पड़े। सांसें थम सी गईं और मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
लेकिन इसी पल एक युवा उद्यमी और राजीव के करीबी दोस्त सोनू चुग ने हिम्मत नहीं हारी। बिना समय गंवाए सोनू ने राजीव को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू कर दिया। छाती पर लगातार दबाव डालकर और मुंह से सांस देकर उन्होंने राजीव के शरीर में फिर से जा"न फूं"क दी। कुछ ही पलों में राजीव की उंगलियां हिलने लगीं और सांसें लौट आईं। सोनू यहीं नहीं रुके – उन्होंने राजीव को कार में डालकर तुरंत देवनंदनी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर की।
यह पूरी घटना मोहल्ले के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। लोग सोनू चुग की बहादुरी और सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स उन्हें ‘हीरो’ और ‘देवदूत’ बता रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, हा*र्ट अटै"क के दौरान पहले कुछ मिनट बेहद महत्वपूर्ण होते हैं – इन्हें ‘गोल्डन मिनट्स’ कहा जाता है। समय पर सीपीआर मिलने से जा"न बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सीपीआर की बेसिक ट्रेनिंग हर किसी के लिए कितनी जरूरी है। सोनू जैसे लोग न केवल एक जा"न बचाते हैं, बल्कि समाज को भी प्रेरित करते हैं कि आपात स्थिति में सही कदम उठाकर हम किसी की जिंदगी बदल सकते हैं। राजीव अब ख"तरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग सोनू को बधाई दे रहे हैं और सीपीआर सीखने की अपील कर रहे हैं।
सच में, पड़ोसी का साथ और इंसानियत ही ऐसी मुश्किल घड़ी में सबसे बड़ा सहारा बनती है!

आज राघव चड्ढा ने “10 मिनट डिलीवरी” के बढ़ते ट्रेंड पर बड़ी सच्ची बात कही। 🙌उन्होंने साफ कहा कि कोई भी सर्विस इतनी तेज़ न...
12/12/2025

आज राघव चड्ढा ने “10 मिनट डिलीवरी” के बढ़ते ट्रेंड पर बड़ी सच्ची बात कही। 🙌

उन्होंने साफ कहा कि कोई भी सर्विस इतनी तेज़ नहीं हो सकती कि उसके लिए हमारे डिलीवरी पार्टनर्स की ज़िंदगी खतरे में पड़े।

हर दिन गिग वर्कर्स जिन रिस्क से गुजरते हैं—ट्रैफिक, मौसम, लंबी दूरी—वो हम शायद ही कभी समझ पाते हैं। 😔

राघव ने क्विक-कॉमर्स कंपनियों से अपील की है कि वो सिर्फ स्पीड के पीछे भागने के बजाय सेफ्टी, सम्मान और बेहतर वर्किंग कंडीशंस को पहली प्राथमिकता दें।

हमारे असली हीरो—डिलीवरी पार्टनर्स—भी सुरक्षित और सम्मानजनक काम के हकदार हैं। 💛🙏

अमित शाह का विपक्ष पर हमला — “वोट बैंक के लिए जज पर इम्पीचमेंट? आज़ादी के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ”लोकसभा में चुनावी सुधारों...
12/12/2025

अमित शाह का विपक्ष पर हमला — “वोट बैंक के लिए जज पर इम्पीचमेंट? आज़ादी के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ”

लोकसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान
केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच के न्यायमूर्ति G.R. स्वामीनाथन के खिलाफ
इम्पीचमेंट की मांग को उन्होंने “वोट बैंक की राजनीति” बताया।

अमित शाह ने कहा—
“आज़ादी के बाद इतने वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ
कि किसी जज को सिर्फ उसके फैसले के लिए
महाभियोग का सामना करना पड़े।
विपक्ष ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए
इम्पीचमेंट का सहारा लिया है।”

उन्होंने यह भी हैरानी जताई कि
शिवसेना (UBT) ने भी इस याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं।

शाह ने साफ कहा कि
तिरुपरंकुंड्रम पहाड़ी पर दीपक जलाना
सदियों पुरानी परंपरा है,
जिसे अदालत ने भी स्वीकार किया —
और ऐसे फैसले पर जज को निशाना बनाना
पूरी तरह राजनीति से प्रेरित कदम है।

लोकसभा में यह बयान
विपक्ष की रणनीति और न्यायपालिका पर
राजनीतिक दबाव के सवाल को और तीखा करता है।

जब फ्लाइट रद्द हो जाए और ट्रेन-बस भी न मिले — तो आप क्या करते? हरियाणा के रोहतक के राज नारायण पंघल ने यही साबित कर दिया ...
12/12/2025

जब फ्लाइट रद्द हो जाए और ट्रेन-बस भी न मिले — तो आप क्या करते? हरियाणा के रोहतक के राज नारायण पंघल ने यही साबित कर दिया कि जब बेटा हो एग्ज़ाम देने जा रहा हो, तो “पापा तुझे पढ़ा कर रहूंगा” सिर्फ एक बात नहीं होती — कर्म भी होती है।
✈️ IndiGo Airlines ने फ्लाइट रद्द कर दी, लेकिन पापा ने हार नहीं मानी।
🚗 रातों-रात 800 किमी कार ड्राइव करके, बेटे को वक्त पर इंदौर पहुँचा दिया।
🎓 और बेटे ने एग्ज़ाम दे दिया।

👉 ये कहानी है ज़िम्मेदारी, प्यार और जुनून की — कि किसी की परीक्षा हो, उसके सपने हों, तो दूरी मायने नहीं रखती।

Address

Indira Nagar
Lucknow
226001

Telephone

+917409577700

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when चाणक्य फिल्म्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to चाणक्य फिल्म्स:

Share