20/09/2025
मथुरा.
विद्या भारती ब्रज प्रदेश की प्रशिक्षण परिषद के द्वारा शिक्षाविदों की प्रांतीय बैठक माधव संवाद केन्द्र पर डॉ. प्रभाष्कर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई . बैठक की प्रस्ताविकी में प्रदेश शिक्षण / प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि पूर्व में प्रचलित " प्रशिक्षण टोली " अब केन्द्र की योजनानुसार " प्रशिक्षण परिषद् " के नाम से कार्य करेगी. उन्होंने आयोजित विविध प्रशिक्षण वर्गों की जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत क्रियांवयन महत्वपूर्ण है. ये परिषद् अनुवर्तन का कार्य भी करेगी. उन्होंने केन्द्र द्वारा सुझाए गए तीन बिंदुओं - पंचपदीय अधिगम पद्धति, छात्र संख्या वृद्धि और परिणामों की उत्कृष्ट्ता, का भी उल्लेख किया .
प्रस्ताविकी के उपरांत सभी शिक्षाविद् तीन समूहों में बैठे जहॉं समितिओं के अनुसार आगामी कार्य योजना का निर्माण किया गया. इसके बाद निर्मित योजना का सामूहिक सत्र में वाचन किया गया.
बैठक में हुए महत्वपूर्ण शैक्षिक संवाद में प्रोफ़े. (डॉ. ) प्रभाष्कर राय , फ़िरोजावाद , डॉ. प्रवीणअग्रवाल प्राचार्य मथुरा, डॉ. प्रवीण सारस्वत प्राचार्य वृंदावन, श्री देवेंद्र सिंह प्रदेश निरीक्षक, श्री सुरेंद्र सिंह गोला पूर्णकालिक, श्री सुभाष कुमार प्रधानाचार्य पीलीभीत, डॉ. रवि शरण चौहान प्रधानाचार्य बरेली, डॉ. राम सेवक मथुरा, श्री नंदलाल प्रधानाचार्य भुतहा बरेली श्रीमती निधि तिवारी प्रधानाचार्य आगरा ने सक्रिय भाग लिया.
समापन सत्र में श्री यशवीर सिंह प्रदेश निरीक्षक ने कहा कि विद्यालयों में मासिक प्रशिक्षण होने चाहिए. प्रशिक्षण में सामयिक विषयों और नवीन तकनीकी को भी जोड़ा जाये.
बैठक का संचालन श्री विनय कुमार सिंह प्रधानाचार्य मथुरा ने किया.