
07/08/2025
राहुल गांधी ने 7 अगस्त 2025 को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने चुनावों में बड़े स्तर पर "वोट चोरी" के आरोप लगाए।
उनकी टीम द्वारा किए गए विश्लेषण के अनुसार, सिर्फ बेंगलुरु सेंट्रल सीट पर ही 1,00,250 फर्जी वोटर पाए गए। ये आरोप मुख्य रूप से पांच तरीकों की वोट चोरी पर आधारित थे:
1. डुप्लीकेट वोटर (11,965): एक ही व्यक्ति का नाम कई बार अलग-अलग जगहों पर दर्ज।
2. फर्जी और अमान्य एड्रेस (40,009): ऐसे पते जो असली ही नहीं हैं या जहां कोई रहता नहीं।
3. एक ही पते पर सैकड़ों वोटर (10,452): जैसे एक कमरे वाले घर में 80 वोटर, या जर्जर मकान में 46 वोटर।
4. ग़लत या नकली फोटो (4,132): वोटर कार्ड में फोटो मेल नहीं खाते।
5. फॉर्म 6 का ग़लत इस्तेमाल (33,692): वोटर लिस्ट में जोड़ने वाले फॉर्म का दुरुपयोग।
उन्होंने एक स्लाइड में दो उदाहरण दिखाए —
House No. 35: एक छोटा कमरा, जिसमें 80 वोटर रजिस्टर्ड हैं।
House No. 791: टूटा-फूटा घर, जिसमें 46 वोटर।
राहुल गांधी ने इसे “PM Voter Awas Yojana” कहकर व्यंग्य भी किया।
उनका कहना है कि ये जनता के साथ धोखा और लोकतंत्र की हत्या है, और चुनाव आयोग जानबूझकर इन गड़बड़ियों को नजरअंदाज़ कर रहा है।