MPS News - चौथा खम्भा

MPS News - चौथा खम्भा ख़बरों से समाज मे अनुकूल परिवर्तन आए सच्चे मायनों में वही पत्रकारिता है

यात्रीगण कृपया ध्यान दें
07/07/2023

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

पूर्वांचल या कहें पूरे उत्तरप्रदेश की राजनीति की धुरी रहे,ब्राम्हण कुल शिरोमणि पंडित हरिशंकर तिवारी जी आज दुनिया को छोड़क...
16/05/2023

पूर्वांचल या कहें पूरे उत्तरप्रदेश की राजनीति की धुरी रहे,ब्राम्हण कुल शिरोमणि पंडित हरिशंकर तिवारी जी आज दुनिया को छोड़कर गोलोकधाम चले गए,गोरखपुर विश्वविद्यालय शिक्षा के दौरान एक बार आपका आशीर्वाद मिला था,हाता में जाने पर आगुन्तको के लिए छप्पर वाली बैठका में मठ्ठा ज़रूर पीने को मिलता था,पंडित जी जब स्वस्थ थे जनसेवा में थे जब भी लखनऊ से आते थे गोरखपुर हाता स्थित आवास पर तो हाता में स्थित गौशाला में ज़रूर जाते थे,गौ सेवा करना उनकी नित्य कर्म में था, उनके यहां से राजनीति का ककहरा सीख कर कई लोग विधायक, सांसद,मंत्री बनें
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी उन्हें की राजनीति की नर्सरी के छात्र थे।आज जब सभी दलों के लोग अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे तिवारी जी को,ये उनकी आमजन में सुलभता ही थी,उनकी लोकप्रियता ही थी,दलों से ऊपर उनका व्यवहार था
भावभीनी श्रद्धांजलि

18/09/2022

महेंद्र सिंह तंवर बनाए गए गोरखपुर विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष, प्रेम रंजन सिंह की जगह लेंगे
महेंद्र सिंह तंवर 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं

07/09/2022

दूसरों के वीर्य के बदौलत ख़ुद का बच्चा पैदा होने का सपना देखना चूतियापा है
वही हाल उन सबका है,जो सोच रहे आज अफगानिस्तान रेल देगा पाकिस्तान को
जो अच्छा खेलेगा वो जीतने का हकदार है,क्योंकि अपने रणबांकुरों ने तो किस्मत दूसरों के भरोसे छोड़ दिया है

नगर निगम गोरखपुर के वार्डो के परिसीमन के बाद,कई वार्डो के नाम बदले
02/09/2022

नगर निगम गोरखपुर के वार्डो के परिसीमन के बाद,कई वार्डो के नाम बदले

यूपी में 16 वरिष्ठ IAS ( प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर) अफ़सरों के तबादले।
01/09/2022

यूपी में 16 वरिष्ठ IAS ( प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर) अफ़सरों के तबादले।

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी की जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त करने वालों के नाम। 40 लोगों की इस लिस्ट में अयोध्या के भाजपा...
07/08/2022

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी की जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त करने वालों के नाम।
40 लोगों की इस लिस्ट में अयोध्या के भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मिल्कीपुर विधानसभा की पूर्व भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा,अयोध्या के भाजपा मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भी नाम। इस मामले को अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर SIT गठित कर जाँच कराने की मांग की थी।

25/07/2022

टीवी 9 भारतवर्ष में बड़ी उथल पुथल हो रही है। मैनेजिंग एडिटर संत प्रसाद राय के इस्तीफे के बाद अब टीवी 9 प्रबंधन ने उनकी नंबर वन टीम के अभिन्न स्तंभों को टारगेट करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सबसे पहला निशाना अभिषेक उपाध्याय को बनाया गया है।
अभिषेक को बिना कोई कारण बताए जयपुर ट्रांसफर कर दिया गया है जिसके बाद अभिषेक उपाध्याय ने टीवी 9 से अपना इस्तीफा दे दिया है। अभिषेक उपाध्याय वो पहले रिपोर्टर थे जो यूक्रेन युद्ध की कवरेज के लिए पहुंचे थे। यूक्रेन की कवरेज के बाद ही टीवी 9 टीआरपी में नंबर वन बना था।
टीवी 9 को नंबर वन बनाने में मैनेजिंग एडिटर संत राय के फैसले, मार्गदर्शन और अभिषेक की जुझारू रिपोर्टिंग का अभिन्न योगदान था।

टीवी इंडस्ट्री एक और बड़ा झटका लगा है. इंडस्ट्री के लिए एक दुखभरी खबर है. भाबी जी घर पर हैं फेम एक्टर दीपेश भान का निधन ...
23/07/2022

टीवी इंडस्ट्री एक और बड़ा झटका लगा है. इंडस्ट्री के लिए एक दुखभरी खबर है. भाबी जी घर पर हैं फेम एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है. दीपेश शो में मलखान सिंह के किरदार में नजर आते थे और अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे. अचानक से उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई चौंक गया है. दीपेश के निधन के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

22/07/2022

Zee ग्रुप से सुधीर चौधरी के “आजतक” में चले जाने के बाद अब मीडिया क्षेत्र में दो बड़े सवाल पूछे जा रहे हैं। पहला सवाल यह कि अब तक “आज तक ” ग्रुप में नंबर 1 रहने वाली अंजना ओम कश्यप क्या सुधीर चौधरी के वहां आने के बाद थोड़ा upset और disturb हैं और दूसरा सवाल कि क्या वे “आजतक ” छोड़ कर किसी दूसरे चैनल में जाएँगी?
चर्चा है कि Zee ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्रा शायद अंजना कश्यप को अपने यहाँ ले आएं और सुधीर चौधरी के DNA शो उन्हें सौंप दें।
कहा जाता है कि इस बारे में Zee ग्रुप और अंजना के बीच बातचीत का पहला चरण पूरे हो जाने के संकेत हैं।
इस बात की भी चर्चा है कि 15 अगस्त से लांच किये जाने वाले नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल ” भारत -24″ ने भी अंजना को अपने यहाँ आने का प्रस्ताव दिया है।
सूत्रों के अनुसार सीईओ जगदीश चंद्रा ने “भारत-24” में आने के लिए अंजना को एक बड़ा पद और एक बड़ा ऑफर दिया है। अब लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि अंजना Zee ग्रुप ज्वाइन करती हैं या “भारत -24” या फिर कोई दूसरा बड़ा चैनल। हर कोई एक बड़े ऑफर के साथ अंजना के अपने यहाँ आने का इन्तजार कर रहा है। अलबत्ता इस बारे में अंजना ने कोई अंतिम फैसला नहीं किया है।
गौरतलब है कि गुजरात के एक बड़े कॉर्पोरेट हाउस की वित्तीय सहायता से जगदीश चंद्रा द्वारा नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल “भारत 24 ” ( with the tag line – Vision of new India ) 15 अगस्त से शुरू किया जा रहा है।

Address

Lucknow
272001

Telephone

+919140516791

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MPS News - चौथा खम्भा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share