Naarad TV-Vimarsh

  • Home
  • Naarad TV-Vimarsh

Naarad TV-Vimarsh Naarad TV-Vimarsh brings the voice of the people to the forefront. Discuss politics, sports, and societal issues with us. Follow our page and stay engaged .

Share your thoughts and opinions through our Vimarsh forum to the public and government. Welcome to Naarad TV-Vimarsh, a platform where we bring the pulse of the nation to the forefront. Our mission is to go beyond the news and directly engage with the people of India. We take stock of ongoing activities, discuss the latest issues in politics, sports, and other significant areas, and bring the voi

ces of the public to the government. At Naarad TV-Vimarsh, we believe in open communication and transparency. We encourage you to share your opinions, feedback, and concerns—whether related to politics, sports, or any societal issue—on our Vimarsh forum. Your voice matters, and we are here to ensure it is heard. Our platform is not just about political discussions; we also bring to light important topics from the world of entertainment, sports, history, and beyond. With Vimarsh, you can explore a wide range of topics that affect your everyday life and keep yourself informed. So, if you have something to say or want to contribute to the public discourse, don't hesitate to reach out to us via the Vimarsh forum. Your thoughts, ideas, and feedback are what make this platform unique, and together, we can work towards a more informed and engaged society. We request you to follow our page to stay updated and be a part of the conversation that shapes the future!

मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश – पत्नी हसीन जहां को हर महीने दें ₹4 लाख गुजारा भत्ता, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोपभ...
02/07/2025

मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश – पत्नी हसीन जहां को हर महीने दें ₹4 लाख गुजारा भत्ता, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच लंबे समय से चल रहे वैवाहिक विवाद में कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि शमी अपनी पत्नी हसीन जहां को हर महीने ₹4 लाख रुपये गुजारा भत्ता के रूप में दें। इस राशि में ₹50,000 हसीन जहां के व्यक्तिगत खर्चों के लिए और ₹3.5 लाख उनकी देखरेख में रह रही बेटी के भरण-पोषण के लिए निर्धारित किए गए हैं।

इस फैसले के बाद हसीन जहां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शादी से पहले वह मॉडलिंग और एक्टिंग किया करती थीं, लेकिन शादी के बाद मोहम्मद शमी ने उन्हें यह पेशा छोड़ने के लिए मजबूर किया। हसीन जहां ने दावा किया कि शमी ने उनके करियर को खत्म कर दिया और अब उन्हें और उनकी बेटी को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

हसीन जहां ने कहा, “मैंने शादी के बाद अपना करियर छोड़ दिया, लेकिन बदले में मुझे मानसिक प्रताड़ना और उपेक्षा मिली। कोर्ट का फैसला मेरे लिए न्याय की एक किरण है।”

विवाह के कुछ साल बाद से ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी। हसीन जहां ने 2018 में शमी पर घरेलू हिंसा, धोखा और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। मामला अब तक अदालत में चल रहा है और यह फैसला हसीन जहां के पक्ष में एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

शमी की ओर से अभी तक इस फैसले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

---

इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनीं मां, बेटे का नाम रखा कीनू राफे डोलनबॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के घर एक बार फिर खुशि...
29/06/2025

इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनीं मां, बेटे का नाम रखा कीनू राफे डोलन

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। इलियाना 19 जून 2025 को दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने कीनू राफे डोलन रखा है।

इलियाना ने साल 2023 में माइकल डोलन से शादी की थी। उसी साल उनके पहले बेटे कोआ फीनिक्स डोलन का जन्म हुआ था। अब दो साल बाद इस कपल ने अपने दूसरे बेटे का भी स्वागत कर लिया है।

इलियाना सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली लाइफ को लेकर अक्सर पोस्ट साझा करती रहती हैं और अपने बच्चों के साथ बिताए खूबसूरत पलों को फैन्स के साथ साझा करती हैं।


Naarad TV-Vimarsh

रितेश देशमुख ने की 'सितारे जमीन पर' की तारीफ, बोले- जेनेलिया स्क्रीन पर जादू कर देती हैं20 जून को रिलीज हुई आमिर खान की ...
28/06/2025

रितेश देशमुख ने की 'सितारे जमीन पर' की तारीफ, बोले- जेनेलिया स्क्रीन पर जादू कर देती हैं

20 जून को रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में एक खास भूमिका निभा रहीं जेनेलिया डिसूजा ने भी अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है। जेनेलिया की परफॉर्मेंस से उनके पति और एक्टर रितेश देशमुख इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया।

रितेश ने लिखा,

> “प्लीज, साल की सबसे अच्छी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ देखने जरूर जाइए। यह फिल्म आपको एक बेहतर इंसान बनाएगी। इसमें बच्चों ने जो अभिनय किया है, वो दिल को छू जाता है।”

रितेश ने अपनी पोस्ट में जेनेलिया की भी जमकर तारीफ करते हुए लिखा,

> “तुम स्क्रीन पर जादू कर देती हो। हर फ्रेम को रोशन करती हो। तुम्हारी आंखें सब कुछ कह देती हैं। मैं यह सिर्फ एक पति के तौर पर नहीं, बल्कि एक फैन के तौर पर कह रहा हूं।”

रितेश की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी सच्ची सराहना को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने की ओर इशारा कर रही हैं।

'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का आकस्मिक निधन, 42 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदामुंबई। मशहूर मॉडल और एक्...
27/06/2025

'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का आकस्मिक निधन, 42 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मुंबई। मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जिन्हें पॉपुलर गाने ‘कांटा लगा’ से देशभर में पहचान मिली थी, का आकस्मिक निधन हो गया है। वे मात्र 42 वर्ष की थीं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शेफाली जरीवाला को सोमवार सुबह करीब 11 बजे सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। उनकी हालत बिगड़ने पर उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी स्थित एक नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें डेड ऑन अराइवल (अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत) घोषित कर दिया।

घटना के बाद शेफाली का पार्थिव शरीर कूपर अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हालांकि अभी तक मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती तौर पर दिल का दौरा (हार्ट अटैक) माना जा रहा है।

एक झलक में शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला ने 2002 में रिलीज हुए रिमिक्स गाने ‘कांटा लगा’ से देशभर में लोकप्रियता हासिल की थी। उनका बोल्ड अंदाज़ और डांस स्टाइल दर्शकों को खूब पसंद आया था। इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए’ और कई म्यूजिक वीडियोज में भी हिस्सा लिया। वे एक सफल मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी थीं।

उनकी मौत की खबर से उनके फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक और सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

शेफाली जरीवाला के अचानक चले जाने से इंडस्ट्री ने एक चमकता सितारा खो दिया है।


























#कांटा_लगा_गर्ल

#बॉलीवुड_की_खबर

भारत बना रहा है बंकर फाड़ मिसाइल, किराना हिल्स जैसे ठिकानों का होगा एक ही झटके में खात्मा!नई दिल्ली। भारत अपनी सैन्य शक्...
25/06/2025

भारत बना रहा है बंकर फाड़ मिसाइल, किराना हिल्स जैसे ठिकानों का होगा एक ही झटके में खात्मा!

नई दिल्ली। भारत अपनी सैन्य शक्ति को और अधिक घातक रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा चुका है। देश ने अग्नि-V इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के एक पारंपरिक (गैर-परमाणु) संस्करण पर काम शुरू कर दिया है। यह मिसाइल बंकर बस्टर और एयरबर्स्ट क्षमता से लैस होगी, जो दुश्मनों के भूमिगत अड्डों और मजबूत सैन्य ठिकानों को एक झटके में तबाह कर सकती है।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह मिसाइल लगभग 2000 से 2500 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन पर सटीक हमला कर सकेगी। इसमें 7.5 टन वजनी वारहेड लगाया जाएगा — जो इसे अब तक के सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु हथियारों में शामिल करता है।

इस मिसाइल के दो प्रमुख वैरिएंट होंगे:

1. एयरबर्स्ट वारहेड – जो हवा में फटकर एक बड़े इलाके में जमीनी ढांचों को नष्ट करेगा।

2. बंकर बस्टर वारहेड – जो 80 से 100 मीटर गहराई तक भूमिगत बंकरों को भेद सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह मिसाइल अमेरिका की MOAB (Mother of All Bombs) या GBU-57 जैसी बंकर बस्टर क्षमताओं के समकक्ष होगी — बल्कि कुछ मामलों में उससे भी अधिक प्रभावी। पाकिस्तान के किराना हिल्स जैसे अति-गोपनीय और सुरक्षात्मक बंकर अब भारत के निशाने पर आ सकते हैं, जो दशकों से दुश्मनों की रणनीतिक शरणस्थली रहे हैं।

इस मिसाइल के सफल विकास और तैनाती से भारत की सामरिक शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा। यह न केवल चीन और पाकिस्तान जैसे शत्रु देशों के लिए स्पष्ट चेतावनी है, बल्कि यह दिखाता है कि भारत अब पारंपरिक हथियारों में भी निर्णायक बढ़त हासिल करना चाहता है।

कासगंज: 9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, फरार हुई पत्नीउत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज मा...
25/06/2025

कासगंज: 9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, फरार हुई पत्नी

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 9 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात पटियाली थाना क्षेत्र के भरगेन गांव की है। पुलिस को एक बंद पड़े ईंट भट्ठे से एक मजदूर का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान कायमगंज निवासी रतिराम नट के रूप में हुई है।

हत्या की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रतिराम की पत्नी रीना और उसका प्रेमी हनीफ इस हत्याकांड में शामिल हैं। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज कर ली है।

हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद रीना अपने 9 बच्चों को छोड़कर फरार हो गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

AI का ऐसा इस्तेमाल? ‘430 रुपये में दिल बहलाती मॉडल’ का सच, OhChat पर अवतार से पूरे हो रहे ‘अरमान’नई दिल्ली।OpenAI और Onl...
24/06/2025

AI का ऐसा इस्तेमाल? ‘430 रुपये में दिल बहलाती मॉडल’ का सच, OhChat पर अवतार से पूरे हो रहे ‘अरमान’

नई दिल्ली।
OpenAI और OnlyFans के कॉम्बिनेशन से बना अमेरिका का एक नया AI प्लेटफॉर्म OhChat इन दिनों सुर्खियों में है। यह प्लेटफॉर्म 430 रुपये (4.99 डॉलर) में यूजर्स को वर्चुअल गर्लफ्रेंड जैसा अनुभव दे रहा है। मशहूर हस्तियों जैसे दिखने वाले AI अवतार यूजर के साथ टेक्स्ट और वॉइस चैट करते हैं — और दावा किया जा रहा है कि ये अवतार "कभी लॉगआउट नहीं होते।"

क्या है OhChat?
OhChat एक ऐसा वर्चुअल चैट प्लेटफॉर्म है, जिसे अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इसके सीईओ निक यंग ने CNN को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि यह प्लेटफॉर्म OnlyFans से एक कदम आगे है। इसमें यूजर्स अपनी पसंदीदा AI मॉडल्स के साथ चैट कर सकते हैं, जो उनकी ‘फैंटेसी’ के मुताबिक बातचीत करती हैं। यहां हर मॉडल सेलिब्रिटी जैसी दिखती है — जैसे हॉलीवुड स्टार Carmen Electra और ब्रिटिश ग्लैमर मॉडल Katie Price।

सब्सक्रिप्शन मॉडल क्या है?

₹430 (4.99 डॉलर): टेक्स्ट चैटिंग

₹865 (9.99 डॉलर): वॉइस नोट्स और फोटो एक्सेस सहित

₹2600 (29.99 डॉलर): अनलिमिटेड एक्सेस

OhChat क्यों हो रहा है वायरल?
इस प्लेटफॉर्म पर अब तक 2 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं। इसका दावा है कि इन AI मॉडल्स से बात करते हुए यूजर को ऐसा महसूस होता है जैसे कोई उन्हें 'चाहता हो', और वो अकेले नहीं हैं। इसका इंटरफेस ChatGPT की टेक्नोलॉजी पर आधारित है, लेकिन इसके इस्तेमाल का तरीका काफी व्यक्तिगत और फैंटेसी-आधारित है।

AI का ऐसा रूप, सोच से परे!
AI का उपयोग जहां एक ओर शिक्षा, चिकित्सा और बिजनेस में हो रहा है, वहीं OhChat जैसे प्लेटफॉर्म इस तकनीक का इस्तेमाल मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक जुड़ाव के लिए कर रहे हैं। कुछ विशेषज्ञ इसे 'डिजिटल एस्केप' मानते हैं, तो कुछ इसे इंसानी रिश्तों की जगह टेक्नोलॉजी के कब्जे के रूप में भी देख रहे हैं।

इटावा में जाति पूछकर कथा वाचक से अमानवीय व्यवहार, बाल मुड़वाए, नाक रगड़वाई — सपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांगइटावा (उत्...
23/06/2025

इटावा में जाति पूछकर कथा वाचक से अमानवीय व्यवहार, बाल मुड़वाए, नाक रगड़वाई — सपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग

इटावा (उत्तर प्रदेश): जनपद इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र के दान्दरपुर गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां भागवत कथा के दौरान जाति पूछने के बाद कथा वाचक और उनके सहयोगियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, कथा वाचक मुकुटमणि अपने साथियों के साथ गांव में भागवत कथा करने आए थे। पहले दिन कलश स्थापना के बाद जब भोजन का समय आया, तो किसी ने उनसे उनकी जाति पूछ ली। जब उन्होंने बताया कि वे यादव और अनुसूचित जाति से हैं, तो कुछ ग्रामीण भड़क उठे और कथावाचक पर जातिगत आधार पर आपत्ति जताते हुए उन्हें घेर लिया।

इसके बाद कथावाचक और उनके साथियों के बाल जबरन काटे गए, नाक रगड़वाई गई और कथित तौर पर 'इलाके की शुद्धि' भी कराई गई। इस दौरान कथावाचक ने अपने परिचय देने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों का व्यवहार और हिंसक हो गया।

घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता सक्रिय हो गए। सांसद जितेंद्र दोहरे, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य समेत बड़ी संख्या में सपाई कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना का वीडियो संज्ञान में आया है और पीड़ित की ओर से तहरीर भी प्राप्त हुई है। मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना न केवल जातिगत भेदभाव की भयावह स्थिति को उजागर करती है, बल्कि समाज में फैले अंधविश्वास और ऊंच-नीच की सोच पर भी गहरे सवाल खड़े करती है।










समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, ‘जनविरोधी गतिविधियों’ को बताया वजहलखनऊ – समाजवादी पार्टी ने अपनी वि...
23/06/2025

समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, ‘जनविरोधी गतिविधियों’ को बताया वजह

लखनऊ – समाजवादी पार्टी ने अपनी विचारधारा के खिलाफ कार्य करने और जनविरोधी ताकतों का साथ देने के आरोप में पार्टी के तीन वरिष्ठ विधायकों को निष्कासित कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन नेताओं को पूर्व में 'अनुग्रह-अवधि' (grace period) दी गई थी ताकि वे अपने व्यवहार में सुधार कर सकें, लेकिन तय समय सीमा समाप्त होने के बाद अब उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

निष्कासित विधायकों के नाम इस प्रकार हैं:

1. अभय सिंह – विधायक, गोशाईगंज

2. राकेश प्रताप सिंह – विधायक, गौरीगंज

3. मनोज कुमार पाण्डेय – विधायक, ऊँचाहार

पार्टी ने आरोप लगाया कि ये विधायक समाजवादी सौहार्द और सकारात्मक राजनीति की मूल विचारधारा से भटक गए थे और साम्प्रदायिक, विभाजनकारी एवं पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) विरोधी शक्तियों का परोक्ष या प्रत्यक्ष समर्थन कर रहे थे। साथ ही इन पर किसान, महिला, युवा, व्यापारी और नौकरीपेशा वर्गों के हितों की अनदेखी करने के आरोप भी लगाए गए।

पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे किसी भी ‘जनविरोधी व्यवहार’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समाजवादी विचारधारा से विरोधाभास रखने वाले किसी भी नेता या कार्यकर्ता के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा।

यह निर्णय आगामी चुनावों से पहले पार्टी की साफ-सुथरी छवि और वैचारिक प्रतिबद्धता को दोहराने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।












#जनविरोधीकार्यवाई



कन्नौज में एकतरफा प्यार की खौफनाक कहानी: युवती की हत्या कर युवक ने की आत्महत्याउत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहल...
23/06/2025

कन्नौज में एकतरफा प्यार की खौफनाक कहानी: युवती की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने पहले एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज की रहने वाली 19 वर्षीय दीप्ति से कोठिला गांव के पूर्व फौजी का बेटा देवांशु एकतरफा प्रेम करता था। वह अक्सर दीप्ति को फोन कर परेशान करता था। कुछ दिन पहले दीप्ति के परिवार ने उसकी शादी तय कर दी। यह खबर मिलते ही देवांशु आगबबूला हो गया। उसने युवती के मंगेतर को धमकी तक दे डाली।

जब यह बात दीप्ति के घरवालों को पता चली, तो रविवार को गांव में पंचायत बैठाई गई। पंचायत में देवांशु ने अपनी गलती मानी और भविष्य में दीप्ति को परेशान न करने का वादा किया।

लेकिन सोमवार सुबह तड़के, देवांशु अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर दीप्ति के घर घुस गया। उस वक्त दीप्ति सो रही थी। उसने उसके सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद देवांशु भागा और थोड़ी दूरी पर जाकर खुद को भी गोली मार ली।

घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ब्रेकिंग न्यूज़:आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के काफिले में शामिल एक गाड़ी ने 70 साल के बुज़ुर्ग को ...
23/06/2025

ब्रेकिंग न्यूज़:
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के काफिले में शामिल एक गाड़ी ने 70 साल के बुज़ुर्ग को कुचल दिया। घटना के बाद न तो काफिला रुका, न ही घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि काफिले में एक एंबुलेंस भी मौजूद थी, फिर भी बुज़ुर्ग को सड़क किनारे फेंक कर लोग आगे बढ़ गए।

क्या यही है नेताओं की "जनसेवा"?
ऐसे निर्दयी रवैये पर आपकी क्या राय है?
कमेंट में ज़रूर बताएं।


 # पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा: हमलावर थे पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े, दो स्थानीय मददगार गिरफ्तारPahalgam T...
23/06/2025

# पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा: हमलावर थे पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े, दो स्थानीय मददगार गिरफ्तार

Pahalgam Terror Attack Latest Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हमले में शामिल आतंकियों को शरण देने वाले दो स्थानीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक — परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर — बटककोट गांव के रहने वाले हैं और लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं।

NIA की जांच में सामने आया है कि इन दोनों ने हमले से पहले पहलगाम के हिल पार्क इलाके में मौसमी ढोक (झोपड़ी) में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को शरण दी थी। उन्हें रहने की जगह, खाना-पानी और रसद सहायता उपलब्ध कराई गई थी। आतंकियों ने बैसरन घाटी में टूरिस्टों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

NIA ने इन दोनों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम - UAPA 1967 की धारा 19 के तहत केस दर्ज किया है। यह मामला RC-02/2025/NIA/JMU से अटैच कर दिया गया है और जांच तेज़ कर दी गई है।

पाकिस्तानी आतंकियों ने POK से की थी घुसपैठ

पकड़े गए आरोपियों की जानकारी के अनुसार, हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) से भारत में घुसे थे और लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित सदस्य थे। उन्होंने हमले के दौरान धर्म और नाम पूछ-पूछकर लोगों को गोली मारी थी।

दुनिया को झकझोर देने वाला हमला

22 अप्रैल को हुए इस हमले में न सिर्फ 25 पर्यटक मारे गए, बल्कि एक स्थानीय युवक जो उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा था, उसकी भी जान ले ली गई। किसी ने अपना जीवनसाथी खोया, किसी ने अपने मां-बाप, और किसी मासूम ने अपने माता-पिता को।

यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि आतंकवाद का असली चेहरा कितना क्रूर और बर्बर है — और इसकी जड़ें पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क तक फैली हुई हैं।

🔴 सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अब इस हमले के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी हैं।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Naarad TV-Vimarsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Naarad TV-Vimarsh:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share