
25/02/2024
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक होने पर छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर था और होना भी चाहिए। लेकिन re-exam का मतलब सेलिब्रेशन नहीं ,यह तो सरकार का दायित्व है जो गलत हुआ उसका निराकरण करे re-exam का मतलब सेलेक्शन नहीं हो गया। अब भर्ती प्रक्रिया लम्बी चलेगी इसका कारण लोकसभा चुनाव है सरकार की यह सोची समझी रणनीति है सरकार को एक महीने के भीतर परीक्षा करनी चाहिए थी। .....