Samvad Satta News

  • Home
  • Samvad Satta News

Samvad Satta News हिंदी खबर वेबसाइट जिसके तेवर और जुबान

संवाददाता - राहुल तिवारी कल्ली चौराहा- ग्राम पं- रामगढ़ में किसान ने आरोप लगाया है कि उसकी भैंस को गलत दवा देने से उसकी ...
06/03/2024

संवाददाता - राहुल तिवारी कल्ली चौराहा- ग्राम पं- रामगढ़ में किसान ने आरोप लगाया है कि उसकी भैंस को गलत दवा देने से उसकी भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी । ग्राम पंचायत रामगढ़ में इंदल भारतीय की भैस देखने डॉ डी. के.सिंह एवं उनके कम्पाउंडर अरविंद कुमार राठौर गए थे, गरीब किसान का कहना है डॉ साहब ने पता नही कौन सी दवा दी जिससे हमारी भैस को दवा नुकसान कर गयी जिससे हमारी भैस की मृत्यु मौके पर ही हो गयी।गरीब किसान बहुत परेशान है गाँवों में आए दिन गलत इलाज के कारण जानवरो की मृत्यु के मामले सामने आते रहते हैं।...

ग्राम पं- रामगढ़ में किसान ने आरोप लगाया है कि उसकी भैंस को गलत दवा देने से उसकी भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी । ग्राम ....

अभिषेक शुक्ला की रिपोर्ट स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में प्रखर श्रीवास्तव तीसरी बार बने सीएससी अधीक्षक प्रखर श्रीवास्तव का ...
02/03/2024

अभिषेक शुक्ला की रिपोर्ट स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में प्रखर श्रीवास्तव तीसरी बार बने सीएससी अधीक्षक प्रखर श्रीवास्तव का मिश्रिख सीएससी से नहीं भंग हो पा रहा मोह ऐसा क्या है मिश्रीख सीएससी की कुर्सी में जिसको प्रखर श्रीवास्तव छोड़ना नहीं चाहते लगातार ट्रांसफर होने के बावजूद भी जुगाड़ लगाकर तीसरी बार मिश्रिख सीएससी के अधीक्षक प्रखर श्रीवास्तव बने हुए हैं यदि मिश्रिख स्वास्थ्य केंद्र पर नजर डाली जाए तो शाम होते ही सीएससी मिश्रिख में सन्नाटा छा जाता है प्रखर श्रीवास्तव मिश्रिख में निवास नहीं करते हैं रात में सी एस सी पर मरीज को समुचित इलाज की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वॉय की ड्यूटी लगाकर सभी डॉक्टर सीएससी मिश्रिख से नदारत रहते हैं जब सीएससी अधीक्षक ही मिश्रिख स्वास्थ्य केंद्र पर रात्रि निवास नहीं करते तो अन्य डॉक्टरों पर वह कैसे दबाव बना पाएंगे...

अभिषेक शुक्ला की रिपोर्ट स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में प्रखर श्रीवास्तव तीसरी बार बने सीएससी अधीक्षक प्रखर श्री.....

बढ़नी आर्य चेतना न्यूज़ धीरेंद्र प्रताप त्रिपाठी गोंडा–गोरखपुर लूप लाइन पर स्थित बढ़नी रेलवे स्टेशन अमृत भारत के अंतर्गत...
26/02/2024

बढ़नी आर्य चेतना न्यूज़ धीरेंद्र प्रताप त्रिपाठी गोंडा–गोरखपुर लूप लाइन पर स्थित बढ़नी रेलवे स्टेशन अमृत भारत के अंतर्गत पंद्रह करोड़ पांच लाख की लागत से नई सुविधा के साथ पुरानी सुविधाओं का शिलान्यास कार्यक्रम बढ़नी रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्यातिथि डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल एवम अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री विजयकांत चतुर्वेदी रहे।कार्यक्रम की शुरुवात सोमवार सुबह 10.50 बजे से शुरू हुआ,कार्यक्रम में स्काउट गाइड रेलवे के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इसके बाद अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे के विकास पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया।...

गोंडा–गोरखपुर लूप लाइन पर स्थित बढ़नी रेलवे स्टेशन अमृत भारत के अंतर्गत पंद्रह करोड़ पांच लाख की लागत से नई सुविध....

जिला ब्यूरो चीफ -तेज नारायण गुप्ता। जनपद कानपुर नगर घाटमपुर - तहसील क्षेत्र के ग्राम मवई भच्छन में सनातन धर्म रामलीला कम...
24/02/2024

जिला ब्यूरो चीफ -तेज नारायण गुप्ता। जनपद कानपुर नगर घाटमपुर - तहसील क्षेत्र के ग्राम मवई भच्छन में सनातन धर्म रामलीला कमेटी के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 23 फरवरी 2024 को विशाल रामलीला का आयोजन कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंकज पांडेय उर्फ छोटे मुन्ना ने फीता काटकर प्रभु श्री राम व लक्ष्मण जी की आरती उतार कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला का मंचन उत्तर भारत के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा, पिपरौदा के राम- श्री सुमित, लक्ष्मण श्री उदित, सीता विजय गोपाल तिवारी, परशुराम आशुतोष त्रिपाठी कानपुर, बाणासुर राकेश कुमार तिवारी, रावण विजय शंकर द्विवेदी कानपुर, विश्वामित्र राजू शास्त्री, जनक के के चतुर्वेदी, कौमिक ललित कमीना फतेहपुर, चौमुखा सुरेश पांडेय आदि के द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। परशुराम और लक्ष्मण संवाद सुनकर दर्शक भी भावुक हो गए। रामलीला का आयोजन कमेटी के वैदेही शरण पूर्व प्रधान कुरसेडा़, राज नारायण प्रधान मवई भच्छन, पवन तिवारी, डॉक्टर महेश यादव, अनुवेश सचान, राजू गुप्ता, दीपू तिवारी, बालकिशन बाबा जी, मुन्ना फौजी, धर्मेंद्र सचान, दिग्विजय यादव, सत्येंद्र सचान, आदि कमेटी के सदस्यों व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित कराया गया।

तहसील क्षेत्र के ग्राम मवई भच्छन में सनातन धर्म रामलीला कमेटी के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 23 फरवरी 2024 क....

आर्य चेतन न्यूज़ बढ़नी संवाददाता अवगत करना है कि श्री एल पी उपाध्याय कमांडेंट 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के नि...
15/02/2024

आर्य चेतन न्यूज़ बढ़नी संवाददाता अवगत करना है कि श्री एल पी उपाध्याय कमांडेंट 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के निर्देशन में दिनांक- 14/02/2024 को समय लगभग- 1800 बजे सीमा चौकी महादेव बुजुर्ग के स्पेशल गश्ती दल द्वारा महादेव गांव के नजदीक 2 व्यक्तियों को भारत से नेपाल की तरफ गाड़ी संख्या UP47T2758 एक पिक-अप (Bolero) पर बोरों में कुछ सामान लादकर लेकर जाते हुए देखा गया तो चैकिंग हेतु रोका गया !...

अवगत करना है कि श्री एल पी उपाध्याय कमांडेंट 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के निर्देशन में दिनांक- 14/02/2024 को स.....

संवाददाता पवन शर्मा कालपी(जालौन)। बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर यमुना नदी के तट में स्थित विख्यात मदार साहब के मेले मे...
15/02/2024

संवाददाता पवन शर्मा कालपी(जालौन)। बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर यमुना नदी के तट में स्थित विख्यात मदार साहब के मेले में हिंदू मुस्लिम एकता तथा सद्भाव का संगम दिखाई दिया। दम मदार बेड़ा पार के नारों से माहौल गुंजायमान रहा। गौरतलब हो कि कालपी नगर से 2 किमी. के फ़ासले में ग्राम मदारपुर में हर साल बसंत पंचमी का मेला लगता है। बुधवार की सुबह सद्भाव के प्रतीक सफेद झंडा फहराकर बसंत पंचमी मेले का शुभारंभ हुआ। यमुना नदी के तट में हजरत मदार साहब ने लंबे अरसे तक बियावन जंगल में तपस्या की थी, बताते हैं कि तत्समय जंगल में रह रहा एक शेर राहगीरों पर हमला करता रहता था। इसकी खबर मिलने पर मदार साहब ने शेर को पत्थर का बना दिया, पत्थर नुमा शेर आज भी मदार साहब के आस्ताने के परिसर में स्थापित है। जिन-जिन लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है, तो श्रद्धालु मलीदा चढ़कर परसाद के रूप में वितरण करते हैं। तमाम अभिभावक तथा माताओं के द्वारा मेले परिसर में अपने-अपने नवजात बच्चों के सिर के बालों का मुंडन कराया जाता है। इसी तरह तमाम श्रद्धालुओं के द्वारा अपनी-अपनी मन्नतों के लिए कौढ़ी निछावर की गई।

कालपी(जालौन)। बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर यमुना नदी के तट में स्थित विख्यात मदार साहब के मेले में हिंदू मुस्लिम ...

जिला ब्यूरो चीफ तेज नारायण गुप्ता। जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- विधानसभा घाटमपुर के नगर मंडल की"गांव चलो अभियान" की कार्यशाल...
01/02/2024

जिला ब्यूरो चीफ तेज नारायण गुप्ता। जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- विधानसभा घाटमपुर के नगर मंडल की"गांव चलो अभियान" की कार्यशाला बैठक 1 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को चीना रेस्टोरेंट में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अनूप अवस्थी जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे सौरभ त्रिवेदी जी जिला संयोजक आईटी विभाग, अमोल सिंह जी क्षेत्रीय सहमीडिया प्रभारी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संदीप परिहार जी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शशि गुप्ता जी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री श्री पंडित जी, संजय चौहान जी ,महामंत्री हरिओम गुप्ता जी, शोभित सेंगर जी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शैलजा सिंह जी, रमेश शर्मा जी, अतुल सिंह जी अमित सोनी जी, रविंद त्यागी जी, विक्रम गोस्वामी जी, श्याम नारायण सचान जी, सुरेश त्रिपाठी जी, मिलेराम तिवारी जी, प्रशांत खरे जी,मंडल पदाधिकारी गण,जिलापदाधिकारी गण,पार्टी के सभी मोर्चों के अध्यक्ष,कार्यक्रम के संयोजक/सह-सयोजक,मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

विधानसभा घाटमपुर के नगर मंडल की"गांव चलो अभियान" की कार्यशाला बैठक 1 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को चीना रेस्टोरेंट में नवन...

जनपद कुशीनगर विकासखंड विशुनपुरा जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ के मंत्री श्री अनिल कुमार जी को मु0जाकिर अंसारी अध्यक्ष व अन...
27/01/2024

जनपद कुशीनगर विकासखंड विशुनपुरा जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ के मंत्री श्री अनिल कुमार जी को मु0जाकिर अंसारी अध्यक्ष व अन्य द्वारा असंवैधानिक तरीके से उनके पद से हटाने व सदस्यता रद्द करने के प्रस्ताव के मंसूबे पर जिला कार्यकारिणी ने पानी फेर दिया । तथा सत्य के पक्षधर एवं शिक्षक हितेषी ,शिक्षक शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज को बुलंद करने वाले साहसी ,निडर, सरल व्यक्तित्व के धनी व लोकप्रिय मंत्री ,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ श्री अनिल कुमार को ससम्मान अपने पद पर उसी निडरता के साथ डटे रहने का आदेश हुआ है।आज रविंद्र नगर धूंस पर बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने गर्म जोशी के साथ माला पहनाकर सत्य की विजय के लिए स्वागत किया।...

जनपद कुशीनगर विकासखंड विशुनपुरा जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ के मंत्री श्री अनिल कुमार जी को मु0जाकिर अंसारी अध्य.....

बुलंदशहर न्यूज़ रिपोर्टर संजय कुमार सियाना बुलंदशहर बुलंदशहर शनिवार को किसानों ने बुलंदशहर तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्...
27/01/2024

बुलंदशहर न्यूज़ रिपोर्टर संजय कुमार सियाना बुलंदशहर बुलंदशहर शनिवार को किसानों ने बुलंदशहर तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के कार्यकर्ताओं ने जल निगम के विरोध में जमकर नारेबाजी की। गांव में बिछाई जा रही पाइप लाइन के बाद टूटी हुई सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाचंद त्यागी ने कहा कि भारत सरकार जल निगम योजना चल रही है। जल निगम योजना के अंतर्गत गांव में बिछाई जा रही पाइपलाइन कार्य के दौरान सड़के उखाड़ दी जाती हैं। जिनकी मरम्मत तक नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के खाते से बैंक द्वारा फसल बीमा के अंतर्गत खाते से धनराशि काट ली जाती है। उसके बावजूद भी किसानों को फसलों के मुआवजे के रूप में कुछ नहीं मिलता है।...

बुलंदशहर शनिवार को किसानों ने बुलंदशहर तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (ट.....

जिला ब्यूरो चीफ -तेज नारायण गुप्ता। जनपद कानपुर नगर घाटमपुर - 75 वें गणतंत्र दिवस का पर्व देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया...
27/01/2024

जिला ब्यूरो चीफ -तेज नारायण गुप्ता। जनपद कानपुर नगर घाटमपुर - 75 वें गणतंत्र दिवस का पर्व देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महापुरुषों के जयकारों की धुन से आसमान गूंजायमान हो गया। तथा महापुरुषों की वीर गाथाओं को याद कर उन्हें शत-शत नमन किया गया। वहीं घाटमपुर कस्बे के सरस्वती बाल विद्या मंदिर अशोक नगर व श्री भास्कर प्रसाद शास्त्री इंटर कालेज घाटमपुर में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सरस्वती बाल विद्या मंदिर के विद्यालय प्रबंधक मनोज सचान व प्रधानाचार्य अजीत कुमार यादव व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने व भास्कर प्रसाद शास्त्री इंटर कालेज के प्रबंधक अभिषेक निगम व प्रधानाचार्य गौरव निगम व शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहणकर के साथ महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनकी वीरगाथाओं का गुणगान किया। इस मौके पर,रोहित जी ,अमित जी, महेंद्र जी, श्रीकांत पांडेय ,विमलेश जी,फिरोज जी, अनुरुद्ध जी, रावेंद्र जी ,कंचन जी, राधा जी , शोभना जी, शालिनी जी, स्वेता जी,अर्पिता जी,अजय, निलेश ,रूपेश, सुनील ,विष्णु सरस्वती बाल विद्या मंदिर के व भास्कर प्रसाद शास्त्री इंटर कालेज में राजेश शर्मा, विद्या सागर, गोविंद यादव, फहईन आदि समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

75 वें गणतंत्र दिवस का पर्व देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महापुरुषों के जयकारों की धुन से आसमान गूंजायमान हो ग...

रमेश वर्मा पुत्र बाल मुकुंद वर्मा निवासी कस्बा शोहरतगढ गायब होने की सूचना पर *तेज तर्रार युवा पुलिस इंस्पेक्टर श्री राजक...
16/01/2024

रमेश वर्मा पुत्र बाल मुकुंद वर्मा निवासी कस्बा शोहरतगढ गायब होने की सूचना पर *तेज तर्रार युवा पुलिस इंस्पेक्टर श्री राजकुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ तत्परता दिखाते हुए अपने टीम के साथ स्वयं खोजने में लग गये जो कि गायब रमेश वर्मा ढेबरुआ थाना अंतर्गत खैरहनिया के पास मिल गया SHO राजकुमार पाण्डेय का कहना हैं कि रमेश वर्मा के गायब होने की सूचना पर मै स्वयं मय फोर्स के साथ आदि मेरी पुलिस टीम गायब व्यक्ति को खोजने में लग गयी जो तुलसियापुर चौराहा के पहले बिना कपड़े के मिल गया हैं जिसे काफी ठंडक लग चुकी थी यदि समय पर तत्काल अलाव जलाकर तपाया न गया होता तो रमेश वर्मा आज जीवित न होता जिसे परिजनो को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया मै व मेरी टीम 24 घण्टे जनता के सेवा के तत्पर हैं_

रमेश वर्मा पुत्र बाल मुकुंद वर्मा निवासी कस्बा शोहरतगढ गायब होने की सूचना पर *तेज तर्रार युवा पुलिस इंस्पेक्टर श्....

सोनभद्र सत्यनारायण रायपुर थाना पुलिस ने शनिवार को गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 किलो गांजा के साथ दो तस्करो...
13/01/2024

सोनभद्र सत्यनारायण रायपुर थाना पुलिस ने शनिवार को गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफतार कर चालान किया है। रायपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि बनबहुआर से पश्चिम तरफ मझुई सिकारपुर की तरफ से पीकप आ रही थी कि पुलिस देखकर पीकप लेकर भागने लगे कि अचानक पीकप बन्द हो गई और ड्राइवर भाग गया,पीकप पर सवार दो लोग भी भागने लगे की हमराहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्त कुन्दन कुमार पुत्र शिवप्रसाद ग्राम अरार थाना गोपालगंज उम्र 25वर्ष अफरोज आलम पुत्र सागीर आलम निवासी ग्राम तिरविरवा थाना गोपालगंज बिहार उम्र 22वर्ष का रहने वाले हैं।...

रायपुर थाना पुलिस ने शनिवार को गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफतार कर...

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 18:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Telephone

+919415654494

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samvad Satta News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samvad Satta News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share