pearl of India

pearl of India Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from pearl of India, Media/News Company, Regd Address: B 121, Nyay Vihar, Sitapur Road, Lucknow/226202, , Mobile Number: +91/9454545457, +91/63885 46838, +91/8840187899, Lucknow.

01/02/2025

भगदड़ पर अखिलेश यादव ने फिर उठाया सवाल

01/02/2025

छोटी सी बात को लेकर दो सरल स्वभाव संतो के बीच छिड़ा युद्ध।
क्या लगता है महाकुंभ की यात्रा मंगलमय हो पाएगी ??

22/07/2023

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

22/07/2023
20/07/2023

शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार क्षेत्र के कढ़ैया गांव में किसान के घर निकला दुर्लभ जीव
जिस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में बताई जा रही है
दुर्लभ जीव को देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़
जिसे पकड़कर वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में छुड़वा दिया है

19/07/2023

विधायक सलोना और पूर्व विधायक रोशनलाल के बीच तानातनी,एसपी दरबार पहुंचा मामला

यूपी के शाहजहांपुर की एक ऐसी विधानसभा जो कि जिलेभर में हमेशा सुर्खियों में रहती है। यहां के निवर्तमान विधायक और वर्तमान विधायक के विवादों का मामला अब एसपी के दरबार तक पहुंच गया है। बात कर रहे हैं तिलहर विधानसभा की।यहाँ के पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा और भाजपा से वर्तमान विधायक सलोना कुशवाह हैं। निगोही के हालात ये हैं कि थानेदार से लेकर प्रशानिक अधिकारी तक इस क्षेत्र में रहना नही चाहते हैं वजह है कि विधायकों व उनके समर्थकों का आये दिन का विवाद।जिसमे अधिकारी के सामने एक तरफ कुआं व दूसरी तरफ खायीं वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आती है। आज तिलहर विधानसभा से पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के बेटे मनोज वर्मा ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मुलाकात कर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमे उन्होंने बताया कि कपिल सिंह नाम के व्यक्ति के खाते में उन्होंने 51 लाख रुपये डाले थे और 10 लाख नगद दिए थे।आरोप है कि जब मनोज ने रुपये वापस मांगे तो वह भाजपा विधायक की शह पर टालमटोल करने लगा।उन्होंने बताया कि इस बात की पंचायत शहर के नमकीन उधोगपति परी बालों के यहां हुई जहाँ से निकलने के बाद उन्हें खतरे की आशंका हुई। मनोज वर्मा ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या तिलहर विधायक सलोना कराना चाहती हैं। ऐसे में अगर उसे कुछ होता है तो सलोना ही उसकी जिम्मेदार होंगी। दूसरी तरफ इस मामले में तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाह का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नही है और उन्हें जनता ने चुना है। रोशन के समय जनता परेशान थी अब वही जनता बदला ले रही है। सलोना कुशवाहा ने कहा कि जो जैसा बोयेगा वो वैसा ही कटेगा। रही बात मेरा नाम आने की तो यह जांच का विषय है जांच के बाद सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी। सलोना ने कहा कि रोशन लाल वर्मा के बेटे मनोज वर्मा और उनके पार्टनर के बीच में रुपयों के लेन-देन को लेकर मामला है। इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। मनोज वर्मा और रोशन लाल वर्मा हमें बदनाम करने के लिए हम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

शाहजहांपुर– शहर में नाली की सफाई करती दिखीं महापौर, नगर आयुक्त के साथ सड़क पर लगाई झाड़ू (पर्ल ऑफ इंडिया)
19/07/2023

शाहजहांपुर– शहर में नाली की सफाई करती दिखीं महापौर, नगर आयुक्त के साथ सड़क पर लगाई झाड़ू (पर्ल ऑफ इंडिया)

मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा!!आजकल गली मोहल्लो नुक्कड़ मार्केट पर सिल्वर के स्ट्रीमर में उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मि...
18/07/2023

मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा!!

आजकल गली मोहल्लो नुक्कड़ मार्केट पर सिल्वर के स्ट्रीमर में उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मिर्च की चटनी के साथ खाते हुए युवा किशोर आपको भारी संख्या में दिख जाऐंगे।
अक्सर शाम के समय मासूम युवा किशोर नहीं जानते वह मोमोज खा कर अपने स्वास्थ्य चरित्र को किस हद तक बर्बाद कर रहे हैं।
Momoz मैदा के बने हुए होते हैं मैदा गेहूं का एक उत्पाद है जिसमें से प्रोटीन व फाइबर निकाल लिया जाता है मृत starch ही शेष रहता है।
उसे और अधिक चमकाने के लिए बेंजोयल पराक्साइड मिला दिया जाता है जो एक रासायनिक बिलीचर है।
जी हां वही ब्लीचर्स जिससे चेहरे की सफाई की जाती है।यह ब्लीचर शरीर में जाकर किडनी को नुकसान पहुंचाता है।
मैदे के प्रोटीन रहित होने से इसकी प्रकृति एसिडिक हो जाती है यह शरीर में जाकर हड्डियों के कैल्शियम को सोख लेता है तीखी लाल मिर्च की चटनी उत्तेजक होती है, जिससे यौन रोग धातु रोग नपुंसकता जैसी महा भयंकर बीमारियां देश के किशोर व युवा को खोखला कर रही है।
इस में ऐसे कैमीकलों को मिलाया जाता है जो बच्चों के दिमाग में चले जाते हैं।
जिससे बच्चों का मन बार बार खाने को करता है।
यह कैमीकल बच्चीयों में बांझपन और लड़कों को नपुंसकता पैदा करते है।
जिसकी खाने वालों को भनक भी नहीं लगती।
यह खाना आपकी आंतों में जाकर चिपक जाता है।
आंतों का सत्यानाश कर देता है।
जिससे बच्चों में नया खून बनना बंद हो जाता है और शरीर का विकास रूक जाता है।
जीभ के स्वाद में आकर अपने स्वास्थ्य को युवा किशोर खराब कर रहे हैं।
Momoz पूर्वी एशियाई देशों चीन तिब्बत का खाना है वहां की जलवायु के यह अनुकूल वहां है भारत की गर्म जलवायु के यह अनुकूल नहीं है।
आज ही शुभ संकल्प लें इस स्वास्थ्य नाशक रोग प्रधान आहार को कभी नहीं खायेंगे और अन्य लोगों को खाने को रोकने का प्रयास करेगें।
कापी..

17/07/2023

लोदीपुर में जानलेवा हमला जमकर फायरिंग
पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया अन्य की तलाश जारी

शाहजहांपुर /बीती रात थाना रोजा के लोदीपुर मोहल्ले में गिरोह बंद होकर कुछ लोगों ने मोहल्ले के मोहम्मद शैजी पर फायरिंग कर दी । इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक नामजद को गिरफ्तार कर आरोपियों के घरों पर दबिश दे रही है ।
रोजा थाने से मिली जानकारी के अनुसार लोदीपुर मोहल्ले के निवासी अफसान अली पुत्र युसूफ अली द्वारा एक प्लाट मोहल्ले के मोहम्मद शैजी को 925000 में बेचा गया था । इसका एग्रीमेंट मोहम्मद शैजी से करने के बाद उन्होंने बैनामा नहीं किया । अहसान अली ने पैसे के लालच में इस प्लाट का दूसरा एग्रीमेंट किसी दूसरे व्यक्ति के नाम कर दिया । जब मोहम्मद शैजी ने कहा कि तुमने दूसरे को प्लाट का एग्रीमेंट कर दिया है ,इसलिए मेरे पैसे वापस कर दो तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि तुम्हें देख लेंगे । मजबूर होकर मोहम्मद शैजी ने इसकी शिकायत थाना रोजा में की । विगत 16 जुलाई की रात लगभग 11:00 बजे अफसान पुत्र यूसुफ, उवैस उर्फ शब्बू पुत्र अयूब ,नौशाद पुत्र इकबाल , शादव ऊर्फ सानी पुत्र रिफाकत और अन्य चार अज्ञात लोगों के साथ लोदीपुर चौराहे पर कुर्सियां डालकर बैठे हुए थे । इसी बीच मोहम्मद शैजी अपने बच्चे को चीज दिलाने के लिए बाहर आए । इस पर यह लोग गालियां देने लगे । हद तो तब हो गई जब उवैस उर्फ शब्बू नाम के व्यक्ति ने मोहम्मद शैजी पर गोली चला दी । मोहम्मद शैजी भाग कर अपने घर पर चले गए और पुलिस को घटना के बारे में बताया । मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलने की पुष्टि की है । पुलिस ने नौशाद और को गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी के लोग अभी फरार हैं । उनकी खोज में घरों पर दबिश दे रही है । फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।

16/07/2023

शाहजहांपुर – कांट – खेत में कटीले तारों की चपेट में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई खेत में धान लगाने गया बुजुर्ग व्यक्ति परिवार जनो ने लगाया पड़ोसी खेत वाले पर हत्या का आरोप थाना कांट ग्राम गौरतपुर का मामला !

15/07/2023

डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत से हड़कंप
डॉक्टर पर लगा गलत ऑपरेशन करने का आरोप

प्राईवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत

शाहजहांपुर में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत से हड़कंप मच गया। परिजनों ने डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टॉफ पर लगाया लापरवाही का आरोप । परिजनों ने थाना सदर बाजार में डॉक्टर और हॉस्पिटल के स्टाफ के खिलाफ़ तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के इमलिया खुर्द निवासी रजनीश ने कल शाम को डिलीवरी हेतु अपनी पत्नी रजनी को सदर बाजार क्षेत्र के नव ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया था। जब नार्मल डिलीवरी सम्भव नही हो पाई तो डॉक्टर ने महिला का ऑप्रेशन कर महिला का प्रसव कराया लेकिन ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद महिला का पेट फूल गया तब परिजनों ने डॉक्टर को बताया तो डॉक्टर ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि ऑपरेशन के बाद थोड़ी बहुत तकलीफ तो होती ही है। और महिला की बिगड़ती हालत को गंभीरता से नही लिया ।आखिरकार महिला की मौत हो गयी, महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और सदर बाजार थाने में तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

रजनीश, मृतक महिला का पति

Address

Regd Address: B 121, Nyay Vihar, Sitapur Road, Lucknow/226202, , Mobile Number: +91/9454545457, +91/63885 46838, +91/8840187899
Lucknow
226001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when pearl of India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to pearl of India:

Share