
13/06/2025
🟥 अहमदाबाद से गैटविक,लंदन जा रहा प्लेन ( एयर इंडिया बोइंग 787) टेकऑफ के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया।
👥 विमान में कुल 242 यात्री सवार थे।
( गुजरात पूर्व CM विजय रूपानी भी प्लेन में सवार थे )
🔥 टकराने के बाद प्लेन में आग लग गई।
📍 हादसा गुजरात के अहमदाबाद में एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है।
इस दुखद घटना में प्रभावित सभी यात्रियों और उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।
अहमदाबाद प्लेन हादसे में अब तक 100 से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं!
कुल यात्री-242
भारतीय- 169
कनाडाई-1
ब्रिटिश- 53
पुर्तगाली-7
पूर्व सीएम विजय रुपाणी गंभीर रूप से जख्मी है!
ईश्वर सभी परिवारों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।
ॐ शांति 🕯️