Baba Neeb Karori Ji

Baba Neeb Karori Ji यह पेज प्रातः स्मरणीय परम पूज्य गुरुदेव बाबा नीब करोली जी महाराज को समर्पित है
पेज को फॉलो कर आप भी जुड़े
जय गुरुदेव भगवान
(6)

10/09/2025

"जब आरती की लौ बाबा के चरणों में जलती है,
तो मन में शांति और हृदय में भक्ति उमड़ती है 🌺" #कैंचीधाम #जयबाबानीबकरौरी

10/09/2025

10 सितम्बर/पुण्य-तिथि

प्रेमावतार नीम करौरी बाबा

बात बहुत पुरानी है। अपनी मस्ती में एक युवा योगी लक्ष्मण दास हाथ में चिमटा और कमण्डल लिये फरुर्खाबाद (उ.प्र.) से टूण्डला जा रही रेल के प्रथम श्रेणी के डिब्बे में चढ़ गया। गाड़ी कुछ दूर ही चली थी कि एक एंग्लो इण्डियन टिकट निरीक्षक वहाँ आया। उसने बहुत कम कपड़े पहने, अस्त-व्यस्त बाल वाले बिना टिकट योगी को देखा, तो क्रोधित होकर अण्ट-सण्ट बकने लगा। योगी अपनी मस्ती में चूर था। अतः वह चुप रहा।

कुछ देर बाद गाड़ी नीब करौरी नामक छोटे स्टेशन पर रुकी। टिकट निरीक्षक ने उसे अपमानित करते हुए उतार दिया। योगी ने वहीं अपना चिमटा गाड़ दिया और शान्त भाव से बैठ गया। गार्ड ने झण्डी हिलाई; पर गाड़ी बढ़ी ही नहीं। पूरी भाप देने पर पहिये अपने स्थान पर ही घूम गये। इंजन की जाँच की गयी, तो वह एकदम ठीक था। अब तो चालक, गार्ड और टिकट निरीक्षक के माथे पर पसीना आ गया। कुछ यात्रियों ने टिकट निरीक्षक से कहा कि बाबा को चढ़ा लो, तब शायद गाड़ी चल पड़े।

मरता क्या न करता, उसने बाबा से क्षमा माँगी और गाड़ी में बैठने का अनुरोध किया। बाबा बोले - चलो तुम कहते हो, तो बैठ जाते हैं। उनके बैठते ही गाड़ी चल दी। इस घटना से वह योगी और नीबकरौरी गाँव प्रसिद्ध हो गया। बाबा आगे चलकर कई साल तक उस गाँव में रहे और नीम करौरी बाबा या बाबा नीम करौली के नाम से विख्यात हुए। वैसे उनका मूल नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था तथा उनका जन्म अकबरपुर (उ.प्र.) में हुआ था। बाबा ने अपना मुख्य आश्रम नैनीताल (उत्तरांचल) की सुरम्य घाटी में कैंची ग्राम में बनाया। यहाँ बनी रामकुटी में वे प्रायः एक काला कम्बल ओढ़े भक्तों से मिलते थे।

बाबा ने देश भर में 12 प्रमुख मन्दिर बनवाये। उनके देहान्त के बाद भी भक्तों ने 9 मन्दिर बनवाये हैं। इनमें मुख्यतः हनुमान् जी की प्रतिमा है। बाबा चमत्कारी पुरुष थे। अचानक गायब या प्रकट होना, भक्तों की कठिनाई को भाँप कर उसे समय से पहले ही ठीक कर देना, इच्छानुसार शरीर को मोटा या पतला करना..आदि कई चमत्कारों की चर्चा उनके भक्त करते हैं। बाबा का प्रभाव इतना था कि जब वे कहीं मन्दिर स्थापना या भण्डारे आदि का आयोजन करते थे, तो न जाने कहाँ से दान और सहयोग देने वाले उमड़ पड़ते थे और वह कार्य भली भाँति सम्पन्न हो जाता था।

जब बाबा को लगा कि उन्हें शरीर छोड़ देना चाहिए, तो उन्होंने भक्तों को इसका संकेत कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने समाधि स्थल का भी चयन कर लिया था। 9 सितम्बर, 1973 को वे आगरा के लिए चले। वे एक कापी पर हर दिन रामनाम लिखते थे। जाते समय उन्होंने वह कापी आश्रम की प्रमुख श्रीमाँ को सौंप दी और कहा कि अब तुम ही इसमें लिखना। उन्होंने अपना थर्मस भी रेल से बाहर फेंक दिया। गंगाजली यह कह कर रिक्शा वाले को दे दी कि किसी वस्तु से मोह नहीं करना चाहिए।

आगरा से बाबा मथुरा की गाड़ी में बैठे। मथुरा उतरते ही वे अचेत हो गये। लोगों ने शीघ्रता से उन्हें रामकृष्ण मिशन अस्पताल, वृन्दावन में पहुँचाया, जहाँ 10 सितम्बर, 1973 (अनन्त चतुर्दशी) की रात्रि में उन्होंने देह त्याग दी।

बाबा की समाधि वृन्दावन में तो है ही; पर कैंची, नीब करौरी, वीरापुरम (चेन्नई) और लखनऊ में भी उनके अस्थि कलशों को भू समाधि दी गयी। उनके लाखों देशी एवं विदेशी भक्त हर दिन इन मन्दिरों एवं समाधि स्थलों पर जाकर बाबा का अदृश्य आशीर्वाद ग्रहण करते हैं। देव पुरुष बाबा नीम करौली जी की पुण्य तिथि शत-शत नमन वंदन स्मरण।।
Jay shri ram

11 सितंबर 1973 को परम् पूज्यनीय गुरुदेव बाबा नीम करोली महाराज जी ने केवल अपना शरीर छोड़ दिया था और ब्रह्मलीन होकर सदा सदा...
09/09/2025

11 सितंबर 1973 को परम् पूज्यनीय
गुरुदेव बाबा नीम करोली महाराज जी ने केवल अपना शरीर छोड़ दिया था और ब्रह्मलीन होकर सदा सदा के लिये अजर अमर हो गये थे।महाराज जी आज भी हम सबके बीच मे अदृश्य रूप में विराज मान रहते हैं।उनके करिश्मे आज भी बरकरार हैं।उनके दरबार से भक्त खाली हाँथ नही लौटते हैं।कई भक्तों को आज भी दर्शन दिए हैं महाराज जी ने ।फिर चाहे किसी रूप में हों या फिर स्वप्नावस्था में भी महाराज जी से ऐसी बार्तालाप होती है ।जिसको शब्दों में कोई कह नही सकता अनकही बातें बताकर महाराज जी अंतर्ध्यान हो जाते हैं। एक खास बात बाबा जी की ये है जो भी भक्त बाबा जी को जिस भाव से पुकारता है। महाराज जी उन सब पर उसी तरह कृपा बरसाते हैं।
सादर जय सियाराम जी🌹⛳🌹⛳🙏🌹🌺🌺🌺🌹🌺🌺🌺🌺
जय श्री राम
🙏⛳🙏

09/09/2025

कैंची धाम की अदालत में बैठे नीमकरौली जी पर 1% भी भरोसा है तो अपने परिवार की ओर से एक हाजिरी लगा दो

09/09/2025

मंगलवार का पावन दिन है, नीम करौली बाबा से सच्चे मन से कुछ माँग लो… बाबा की कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है ❤️

09/09/2025

"नीम करौली बाबा के दिव्य वचनों से जीवन को नई दिशा मिले 🙏✨
उनकी कृपा ही सबसे बड़ी शक्ति है। ❤️"

09/09/2025

"नीम करौली बाबा के दिव्य वचनों से जीवन को नई दिशा मिले 🙏✨
उनकी कृपा ही सबसे बड़ी शक्ति है। ❤️"

08/09/2025

रात्रि विश्राम का समय है अगर आपके पास 2 सेकंड का समय हो तो एक हाजिरी गुरुदेव नीम करोरी जी सरकार के पावन चरणो मे।
#जयश्रीराम🙏🏻🚩

08/09/2025

"कैंची धाम की दिव्य संध्या आरती दर्शन से मन आत्मिक शांति और भक्ति भाव से भर गया। 🌸🕉️
जय श्री नीम करौली बाबा 🚩"

#कैंचीधाम #संध्याआरती

08/09/2025

"बेटा आज तुझसे कुछ मांग रहा हूं,
मना मत करना, क्या तूम मुझे राम राम भेज सकता है,"

Address

Kakori

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Baba Neeb Karori Ji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Baba Neeb Karori Ji:

Share