Vikas yadav

Vikas yadav सच तक बेधड़क
(1)

अयोध्या धाम प्रभु श्री राम जी के दर्शन
16/05/2025

अयोध्या धाम प्रभु श्री राम जी के दर्शन













आज़ मन बहुत दुःखी है और गुस्से में भी पूरनपुर के धर्मापुर स्थित सतभैया ( सात पीपल के पेड़ ) के मंदिर को आज रेलवे द्वारा ...
05/05/2025

आज़ मन बहुत दुःखी है और गुस्से में भी
पूरनपुर के धर्मापुर स्थित सतभैया ( सात पीपल के पेड़ ) के मंदिर को आज रेलवे द्वारा बिना किसी सक्षम आधिकारी या लोकल पुलिस को सूचना देकर बल पूर्वक तोड़ दिया गया । यह मंदिर और स्थान तब से है जब इस इलाके में रेलवे की लाइन तक नहीं थी । इस मंदिर की मान्यता का अनुमान आप सिर्फ इससे लगा सकते हैं कि हर पूर्णमासी को एक लाख से अधिक श्रृद्धालु यहाँ पूजा करने आता है ।

यह हिंदुओं का दुर्भाग्य है कि सिर्फ़ उनसे ही आज़ादी से पहले के मंदिर तक के पेपर मांगे जा रहे हैं ।

इस देश में पटरियों के बीच में प्लेटफार्म पर मज़ार हो सकती है पर रेलवे लाइन से 500 मीटर दूर मंदिर नहीं रह सकता है ।





#
ीलीभीत

श्रीगंगानगर बॉर्डर पर "पाकिस्तानी रेंजर" का एक जवान भारत की सीमा में घुसते हुए BSF के जवानों द्वारा पकड़ा गया है. पूछताछ ...
04/05/2025

श्रीगंगानगर बॉर्डर पर "पाकिस्तानी रेंजर" का एक जवान भारत की सीमा में घुसते हुए BSF के जवानों द्वारा पकड़ा गया है.

पूछताछ में स्पष्ट होगा कि वह किस मंशा से भारत मे प्रवेश कर रहा था. उम्मीद है विगत 24 अप्रैल को गलती से पाक क्षेत्र में गिरफ्तार किए गए BSF जवान की वापसी अब सुनिश्चित हो सकेगी.

वैसे जिस प्रकार पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों की वापसी पर बाघा बॉर्डर के गेट बंद कर रखे है, ऐसे देश से क्या उम्मीद की जा सकती है ? आपका क्या ख्याल है ?







हर हर महादेव
03/05/2025

हर हर महादेव

किस तरह ठगी का शिकार हो रहे हैं जानबूझकर इस देश के लोग जानते हुए भी कि पैसा खेत खलिहान में नहीं पड़ा है की कोई भी उठा कर...
03/05/2025

किस तरह ठगी का शिकार हो रहे हैं जानबूझकर इस देश के लोग
जानते हुए भी कि पैसा खेत खलिहान में नहीं पड़ा है की कोई भी उठा कर आपको 49 रुपए लगाने पर एक करोड रुपए या चार करोड रुपए दे देगा फिर भी हम और आप मिलकर अपने मेहनत की गाड़ी कमाई dream11 और my11 में लगाकर बर्बाद कर रहे हैं

देखिए किस तरह सेटिंग है एक ही व्यक्ति तीनों बड़े अमाउंट का पुरस्कार जीत लिया



**मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत निशुल्क ऋण आवेदन कैम्प का आयोजन**जनपद शाहजहाँपुर में मुख्यमंत्री युवा ...
03/05/2025

**मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत निशुल्क ऋण आवेदन कैम्प का आयोजन**

जनपद शाहजहाँपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु दिनांक 04 मई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक एक निशुल्क कैम्प का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार, शाहजहाँपुर में किया जाएगा।

इस विशेष कैम्प में इच्छुक लाभार्थियों के लिए बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन ऋण आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे तथा निशुल्क उद्यम रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।

**आवश्यक दस्तावेज:**

1. न्यूनतम शैक्षिक योग्यता – 8वीं पास (हाईस्कूल/इंटरमीडिएट को प्राथमिकता)

2. आधार कार्ड

3. पैन कार्ड

4. बैंक खाता विवरण

5. पासपोर्ट साइज फोटो

6. जाति प्रमाण पत्र (यदि SC/ST/OBC वर्ग से हैं)

**योजना का संक्षिप्त विवरण:**

इस योजना के अंतर्गत रु. 5 लाख तक की राशि के लिए 4 वर्षों हेतु बिना ब्याज व बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही परियोजना लागत का 10% अथवा अधिकतम रु. 50,000 (जो भी कम हो) सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाती है।

आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

*अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:*

कार्यालय: उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर जाने में असमर्थ युवा संपर्क कर सकते है
8081669318













---

कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने ट्रैविस हेड के अश्लील इशारे का बचाव किया है। कप्तान कमिंस हेड को सिर्फ इसलिए बॉलिंग कराने लाए...
31/12/2024

कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने ट्रैविस हेड के अश्लील इशारे का बचाव किया है। कप्तान कमिंस हेड को सिर्फ इसलिए बॉलिंग कराने लाए थे क्योंकि उनके बाकी गेंदबाज थक चुके थे। हेड ने इस मौके पर पंत का बड़ा विकेट लिया और टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत ने यहां से अगले 21 ओवर में ही बाकी 6 विकेट गंवा दिए और टीम हार गई। ट्रैविस हेड पंत का बड़ा विकेट लेते ही अपने दोनों हाथों से अश्लील इशारा करते नजर आए। जिसे ब्रॉडकास्टर्स ने भी कुछ देर दिखाया। सेलिब्रेशन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हेड की आलोचना की और उनके इशारे को अश्लील बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मीडियाकर्मियों ने उनके सेलिब्रेशन पर सवाल उठाए।

मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उन्होंने हेड का सेलिब्रेशन नहीं देखा। कमिंस को जब सेलिब्रेशन दिखाया गया, तब उन्होंने कहा कि हेड ने लायन को चिढ़ाने के लिए ऐसा किया। दरअसल, हेड अपनी उंगली को बर्फ के पानी में डालकर ठंडा करने का इशारा कर रहे थे। कमिंस ने कहा, ब्रिस्बेन टेस्ट में भी लायन को बहुत देर तक कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन हेड को विकेट मिल गया। इसके बाद हेड ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, उन्होंने ठंडे पानी की बोतल उठाई और उसमें उंगली डालकर लायन को चिढ़ाया था। हेड का मानना है कि विकेट लेने के बाद उनकी उंगली गर्म हो जाती है। क्या आप पैट कमिंस के बयान से सहमत हैं?

30/12/2024

यशस्वी 14 पर खेल रहे हैं, रोहित 9, राहुल 0 और विराट 5 पर चलते बने।

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vikas yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vikas yadav:

Share