Shailendra Jigyasu

Shailendra Jigyasu जो हो नही सकता वही तो करना है..! Indian 🇮🇳

मेरे Youtube Channel को Subscribe करें।

https://yt.openinapp.co/ExclusivePolitics

29/09/2025

जिनका परिवार नहीं वो कभी परिवार का दुःख नहीं समझ सकते - अखिलेश यादव

रामलीला मैदान में सांसद इकरा चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दिया। यही है समाजवादी ...
28/09/2025

रामलीला मैदान में सांसद इकरा चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

यही है समाजवादी पार्टी की असली सोच—सबको साथ लेकर चलना।

धर्म के नाम पर बांटना दूसरों का काम है, मगर समाजवाद का संकल्प है मेल-जोल और मोहब्बत। ✊

एक तरफ़ राजा भैय्या के घर से अवैध हथियारों की तस्वीरें वायरल हुईं, लेकिन सरकार और प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हैं, कोई कार्...
28/09/2025

एक तरफ़ राजा भैय्या के घर से अवैध हथियारों की तस्वीरें वायरल हुईं,

लेकिन सरकार और प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हैं, कोई कार्यवाही नहीं हो रही।

दूसरी तरफ़ समाजसेवी गुलशन यादव पर फर्जी मुक़दमे दर्ज कर, उन्हें परेशान किया जा रहा है।

यहाँ तक कि उनकी 10 करोड़ की संपत्ति तक कुर्क कर दी गई।

साफ़ दिख रहा है कि इस सरकार में कानून सबके लिए बराबर नहीं है, बल्कि जाति देखकर कार्यवाही होती है।

यही दोहरा मापदंड लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला है।

26/09/2025

तुझे शर्म नहीं है कि तेरा बाप जिस पार्टी में रहा उस पार्टी को गाली देता है .....

25/09/2025

कल लद्दाख में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय से बीजेपी का झंडा उखाड़ कर फेंक दिया।

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने पास में लगे तिरंगे को हाथ नहीं लगाया।

24/09/2025

आज़म ख़ान साहब का संसद में दिया गया ये भाषण खूब वायरल हो रहा है।

“मैंने कब कहा कि कुरान की आयतें पढ़ी जाय यहां..?”

24/09/2025

लद्दाख में छात्रों ने बीजेपी कार्यालय में आग लगाई।

23/09/2025

जेल से रिहा होकर रामपुर पहुंचे आजम खान की पहली प्रतिक्रिया

“जिंदा आएंगे तो गाज़ी होंगे और जनाजा आयेगा तो शहीद कहलायेंगे!”

जेल से बाहर निकले आज़म खान साहब...
23/09/2025

जेल से बाहर निकले आज़म खान साहब...

आज़म ख़ान साहब आज सुबह 7 बजे जेल से रिहा होने वाले थे लेकिन उन्हें एक केस में 3000 रुपए जुर्माना अदा होने के बाद ही रिहा...
23/09/2025

आज़म ख़ान साहब आज सुबह 7 बजे जेल से रिहा होने वाले थे

लेकिन उन्हें एक केस में 3000 रुपए जुर्माना अदा होने के बाद ही रिहाई संभव होगी।

कोर्ट खुलने के बाद बॉन्ड भरा जाएगा तब जाकर रिहा होंगे।

22/09/2025

आज़म ख़ान साहब कल जेल से रिहा हो रहे हैं और आज उनका ये भावुक भाषण खूब वायरल हो रहा है।

22/09/2025

समाजवादी पार्टी पूरी तरह से आजम खान जी के साथ है - अखिलेश यादव जी

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shailendra Jigyasu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shailendra Jigyasu:

Share