BSNN

BSNN Bhrigu Sandesh News Network (BSNN)
(4)

Bhrigu Sandesh News Network (BSNN) हिंदीभाषी पाठकों के लिए पेश करता है उद्देश्यपरक एवं विश्वसनीय खबरेंl
आवश्यक है सभी जनपदों में संवाददाताओं की संपर्क करें।
www.bsnn.in

06/11/2025

महराजगंज-पंचायती राज समिति के सभापति बने प्रेम सागर पटेल

प्रथम आगमन पर जनता,कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, भ्रष्टाचार के मामलों में समझौता नहीं- प्रेम सागर पटेल

06/11/2025

VIDEO: स्टार नाइट प्रोग्राम में भिड़ गईं लड़कियां

पीलीभीत (UP) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित स्टार नाइट प्रोग्राम के दौरान हरियाणवी सिंगर गुलजार के लाइव शो के बीच लड़कियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। कुछ देर में माहौल बिगड़ गया और अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों का शांत कराया। सोशल मीडिया पर लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

06/11/2025

खेसारी लाल अपनी बीवी को बहन और बहन को बीवी बना लिए है उनकी बात और घोड़े के पाद में कोई फर्क नहीं है😂😂

पवन सिंह 🔥🔥

06/11/2025

बरेली: कूड़े के विवाद में चली गोली

➡गोली लगने से सर्राफा व्यापारी घायल
➡बीच बचाव करने आये स्थानीय घायल
➡घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
➡आरोपी संजीव उर्फ बॉबी मौके से फरार
➡कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना

06/11/2025

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया ददरी मेले का भूमि पूजन, नई भव्यता के साथ सजेगा मेला

बलिया की पहचान ‘ददरी मेला’ हुआ शुरू, श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्थाएँ।

बलिया की शान ‘ददरी मेला’ हुआ शुरू, 1050 दुकानों से गूंजेगा व्यापार और संस्कृति का संगम।

बलिया। आस्था, परंपरा और लोकसंस्कृति का प्रतीक ददरी मेला इस वर्ष नई भव्यता और आकर्षण के साथ सजने जा रहा है। गुरुवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक विधि- विधान के साथ मेले का भूमि पूजन किया।
उन्होंने कहा कि ददरी मेला बलिया की पहचान है, यह सिर्फ व्यापार का नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ कार्तिक पूर्णिमा के दिन होना था, लेकिन मौसम की प्रतिकूलता से भूमि पूजन में देरी हुई। उन्होंने कहा कि आज से ददरी मेला का रूप निखरने लगेगा।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि ददरी मेला धीरे-धीरे अपनी पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। सभी दुकानें और झूले आवंटित हो चुके हैं, स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं और अगले एक-दो दिनों में पूरा मेला सज जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में लाइट, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में जहाँ 554 दुकानें आवंटित हुई थीं, वहीं इस वर्ष 1050 दुकानें आवंटित की गई हैं। नगर पालिका द्वारा सुरक्षा, विद्युत व साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाली जाएगी। मेले के सुचारु संचालन हेतु अधिकारियों की टीमें गठित कर उन्हें अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। इसके अलावा, विभिन्न दिनों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मेले को एक सुपर जोन में विभाजित किया गया है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, और जैसे-जैसे मेला आगे बढ़ेगा, फोर्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही, शहर में यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है ताकि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नीरज शेखर, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, बांसडीह विधायिका केतकी सिंह, नारद राय, पूर्व मुख्य सचिव उ0प्र0 दुर्गा शंकर मिश्रा, सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
-------------

06/11/2025
06/11/2025

'तुम्हारे जैसे गुंडे को...', जब कैमरे के सामने भिड़ गए MLC अजय सिंह और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

06/11/2025

बिहार के डिप्टी CM और लखीसराय से BJP प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी पर लोगों ने गोबर–चप्पलें फेंकी !!

भीड़ ने गांव में घुसने से रोका, सुरक्षाकर्मियों ने बमुश्किल काफिला निकलवाया।

विजय सिन्हा का आरोप– "RJD के लोगों ने हमला किया"

06/11/2025

फतेहपुर (UP):
विवादित मकबरे पर पूजा-अर्चना करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

➡ मामला जिले के फतेहपुर का
➡ विवादित मकबरे पर पूजा करने का आरोप
➡ पुलिस द्वारा 21 महिला श्रद्धालुओं के खिलाफ FIR

06/11/2025

: प्रधानमंत्री Narendra Modi भागलपुर, बिहार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए | Ram Chandra Yadav

06/11/2025

बुलंदशहर : सड़क किनारे कूड़ा फेंकने पर लोगों में रोष

➡ नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे कूड़ा डालने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश
➡ बदबू-गंदगी से राहगीरों व दुकानदारों को हो रही भारी परेशानी
➡ मामला खुर्जा-सिकंदराबाद पुराने जीटी रोड का

06/11/2025

हापुड़-गांव में घूमते नकाबपोश चोर CCTV कैमरे में कैद

चोरों ने घर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम, थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खुडलिया का मामला

Address

Lucknow

Telephone

+918090659008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BSNN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BSNN:

Share