BSNN

BSNN Bhrigu Sandesh News Network (BSNN)
(4)

Bhrigu Sandesh News Network (BSNN) हिंदीभाषी पाठकों के लिए पेश करता है उद्देश्यपरक एवं विश्वसनीय खबरेंl
आवश्यक है सभी जनपदों में संवाददाताओं की संपर्क करें।
www.bsnn.in

13/12/2025

👉 “SIR का विरोध करोगे तो पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से साफ हो जाओगे” — संसद में अमित शाह का तीखा संदेश

Head-on collisions begin with a single wrong-lane choice. Don’t be that driver — choose safety and stay in the correct l...
13/12/2025

Head-on collisions begin with a single wrong-lane choice. Don’t be that driver — choose safety and stay in the correct lane to protect everyone on the road.

12/12/2025

तेज प्रताप यादव ने बंगाल–यूपी चुनाव में उतरने की बनाई रणनीति

12/12/2025

UP में 3 करोड़ वोट कटने का आरोप, अखिलेश ने EC पर साधा निशाना

12/12/2025

गेहूं उत्पादन में 35% योगदान के साथ यूपी देश में अव्वल- MYogiAdityanath

12/12/2025

नवसारी में शराब तस्कर का फिल्मी स्टाइल में पीछा, कार छोड़कर फरार

नवसारी (गुजरात)।
गुजरात के नवसारी में पुलिस और शराब तस्कर के बीच बुधवार को फिल्मी अंदाज़ में पीछा हुआ। तस्कर शराब से भरी कार में फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर वाहन को रोक लिया।

कार को घिरता देख तस्कर मौके से कूदकर भाग निकला और अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने वाहन से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। तस्कर की तलाश जारी है।

12/12/2025

संभल में पिछले साल हिंसा प्रभावित रहे इलाके में आज नई पुलिस चौकी स्थापित की गई। DM और SP ने हवन-पूजन कर चौकी का उद्घाटन किया। यही वह क्षेत्र है जहां से सबसे ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार हुए थे और यहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का घर भी स्थित है।

12/12/2025

"मुन्ना बहादुर सिंह की रिहाई से कार्यकर्ताओं में उत्साह—ज़मानत के बाद हुआ जोरदार स्वागत, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के भाई धर्मेन्द्र सिंह के प्रति व्यक्त किया आभार।"

12/12/2025

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग. आसमान में दिखा काले धुंए का गुबार, अबतक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं!

PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ़ोन पर बात की।  उन्होंने हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति...
12/12/2025

PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ़ोन पर बात की। उन्होंने हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पटना के 10 सर्कुलर रोड की जगह 39 हार्डिंग रोड में आवास आवंटन और मोकामा के चर्च...
12/12/2025

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पटना के 10 सर्कुलर रोड की जगह 39 हार्डिंग रोड में आवास आवंटन और मोकामा के चर्चित विधायक अनंत सिंह को 1 माल रोड वाले बंगले की जगह डुप्लैक्स देने को लेकर चल रहे विवाद के बीच अलीनगर की भाजपा विधायक के आवास को लेकर भी नई जानकारी है।

लोकगायिका से नेता बनीं मैथिली ठाकुर के लिए एक और अच्छी खबर आई है। उन्हें राजधानी पटना में एक ठिकाना मिल गया है। दरभंगा की अलीनगर सीट से भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर को नया विधायक आवास आवंटित कर दिया गया है।

आवास मिलने की औपचारिकता पूरी होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, The journey begins, हर हर महादेव। मैथिली ने जैसे ही नए घर के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की, उनके समर्थक खुश हो गए। इस पोस्ट को समर्थक खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं।

12/12/2025

शर्मनाक! गालीबाज दरोगा का वीडियो वायरल, सोनभद्र पुलिस की गुंडागर्दी पर उठे सवाल

सोनभद्र से एक शर्मनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो साधन सहकारी समिति, पुरना का बताया जा रहा है। वीडियो में एक पुलिस दरोगा अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुए सरेआम गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही आम जनता में भारी आक्रोश फैल गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि—
जब वर्दी में बैठे अधिकारी ही इस तरह व्यवहार करेंगे तो जनता सुरक्षा किससे मांगेगी?

स्थानीय लोगों ने इस गालीबाज दरोगा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और निलंबन की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे अधिकारी न केवल व्यवस्था को कलंकित करते हैं, बल्कि पुलिस की विश्वसनीयता पर भी गहरा दाग लगाते हैं।

वायरल वीडियो ने एक बार फिर सोनभद्र पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Address

Lucknow

Telephone

+918090659008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BSNN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BSNN:

Share