18/09/2025
#लखनऊ:
शारदीय नवरात्र से मिशन शक्ति के 5वें चरण का शुभारंभ होगा। सीएम योगी बोले- सफलता तभी जब बेटियों में सुरक्षा का भाव और अपराधियों में कानून का भय हो। 01 माह के विशेष अभियान में अधिकारी खुद सड़क पर उतरेंगे। 57 हजार ग्राम पंचायतों और 14 हजार वार्डों में महिला बीट पुलिस करेगी भ्रमण। त्योहारों पर महिला पुलिस की विशेष तैनाती और पिंक बूथ स्थापित होंगे।