The Star News Network. News Paper.

The Star News Network. News Paper. राष्ट्रीय समाचार पत्र है।अधिक जानकारी के लिए 6386088776 या 8808219119 पर व्हाट्सएप करें।

**तेज गेंदबाजों के लिए BCCI की खास योजना, ट्रॉय कूली की निगरानी में 22 पेसरों को दी जा रही ट्रेनिंग**नई दिल्ली(एसएनबी स्...
17/08/2025

**तेज गेंदबाजों के लिए BCCI की खास योजना, ट्रॉय कूली की निगरानी में 22 पेसरों को दी जा रही ट्रेनिंग**

नई दिल्ली(एसएनबी स्पोर्ट डेस्क)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देश में तेज गेंदबाजी की नई ताकत तैयार करने के लिए खास पहल शुरू की है। इसकी झलक बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में देखने को मिली, जहां कुल 22 तेज गेंदबाजों को “फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम” के तहत ट्रेनिंग दी गई।

BCCI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया कि मशहूर बॉलिंग कोच ट्रॉय कूली की देखरेख में यह प्रशिक्षण जारी है। इनमें से 14 गेंदबाज टार्गेटेड कैटेगरी के हैं, जिन्हें भविष्य में भारतीय सीनियर टीम में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, 8 गेंदबाज अंडर-19 स्तर से चुने गए हैं ताकि शुरुआती दौर से ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी मिल सके।

इस पहल का मकसद टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजों का मजबूत पूल तैयार करना है, जिससे आने वाले वर्षों में भारत किसी भी परिस्थिति और पिच पर दमदार प्रदर्शन कर सके।

👉 यह कार्यक्रम भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।


{BCCI, Cricket News}

**तिलहर विधायक ने जन्माष्टमी पर की पूजा-अर्चना, समाज के लिए दी मंगलकामनाएं*__अभिनव प्रताप सिंह शौर्य भईया __निगोही/शाहजह...
16/08/2025

**तिलहर विधायक ने जन्माष्टमी पर की पूजा-अर्चना, समाज के लिए दी मंगलकामनाएं*
__अभिनव प्रताप सिंह शौर्य भईया __

निगोही/शाहजहांपुर। तिलहर की विधायक सलोना कुशवाहा ने अपने परिवार के साथ भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा-अर्चना कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर उन्होंने समाज की सुख-समृद्धि और आपसी सौहार्द के लिए मंगलकामनाएं दीं।
पूजा-अर्चना के दौरान बरेली मंडल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. राम सिंह कुशवाहा, उनकी बेटी और बेटा भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श आज भी समाज को सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की |
16/08/2025

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की |

**जन्माष्टमी पर खाटू श्याम मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा**___अभिनव प्रताप सिंह शौर्य भईया _____शाहजहांपुर। जन्माष्...
16/08/2025

**जन्माष्टमी पर खाटू श्याम मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा**
___अभिनव प्रताप सिंह शौर्य भईया _____

शाहजहांपुर। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने थाना कोतवाली क्षेत्र के खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मंदिर परिसर एवं आसपास तैनात पुलिस बल का मनोबल बढ़ाया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व भीड़ नियंत्रण के लिए ठोस प्रबंध के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पूजा-अर्चना कर जनपदवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की तथा श्रद्धालुओं से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।

**सत्यपाल एडवोकेट — गरीबों और वंचितों की आशा की किरण**___अभिनव प्रताप सिंह शौर्य भईया _____निगोही: गरीबों, मजलूमों, शोषि...
16/08/2025

**सत्यपाल एडवोकेट — गरीबों और वंचितों की आशा की किरण**
___अभिनव प्रताप सिंह शौर्य भईया _____

निगोही: गरीबों, मजलूमों, शोषितों और वंचित परिवारों के जीवन में नई रोशनी लाने वाले व्यक्तित्व का नाम है सत्यपाल एडवोकेट।
अपने जीवन के हर क्षण को समाज सेवा के लिए समर्पित करने वाले सत्यपाल एडवोकेट ने उन लोगों के लिए आवाज़ बुलंद की है, जिनकी आवाज़ अक्सर दबा दी जाती है।
गाँव-गाँव, बस्ती-बस्ती जाकर ज़रूरतमंद परिवारों के लिए मदद पहुँचाना हो या आर्थिक कठिनाई में फंसे विद्यार्थियों को शिक्षा का अवसर दिलाना—सत्यपाल एडवोकेट हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े नजर आते हैं।
उनका मानना है कि "समाज का विकास तभी संभव है, जब अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिक तक न्याय और अवसर पहुँचे"। यही सोच उन्हें हर वर्ग के लोगों में लोकप्रिय और सम्मानित बनाती है।
आज सत्यपाल एडवोकेट न केवल एक वकील के रूप में, बल्कि एक मार्गदर्शक, संरक्षक और प्रेरणा स्रोत के रूप में भी पहचाने जाते हैं। गरीबों और विद्यार्थियों के लिए उनकी निःस्वार्थ सेवा ने समाज में आशा की नई किरण जगाई है।

RSS  दुनिया का सबसे बड़ा NGO है. इसका 100 साल का इतिहास है. मैं आज लाल किले की प्राचीर से RSS की 100 साल की इस यात्रा मे...
16/08/2025

RSS दुनिया का सबसे बड़ा NGO है. इसका 100 साल का इतिहास है. मैं आज लाल किले की प्राचीर से RSS की 100 साल की इस यात्रा में सभी स्वयंसेवियों को नमन करता हूं'- PM

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर 12वीं बार तिरंगा फहराया. इस बार पीएम मोदी ने भगवा रंग ...
15/08/2025

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर 12वीं बार तिरंगा फहराया. इस बार पीएम मोदी ने भगवा रंग की पगड़ी पहनी. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

15/08/2025

यूपी के शाहजहांपुर जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन कंपोजिट शॉप,देशी और भांग की दुकानों को पूर्णतः बंद कराने के दिए आदेश। DM Shahjahanpur

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागी विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.  बता दें कि ...
15/08/2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागी विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ की थी. सपा चीफ द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में लिखा गया, 'आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियां की गई हैं, जिसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ. आपके द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी एवं गम्भीर अनुशासनहीनता है'

15/08/2025

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।



( Source: DD )

15/08/2025

तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाह के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां करने पर चमरूआ गांव के मानवेंद्र सिंह ने 09 नामजद लोगों के खिलाफ साईबर थाने में दर्ज कराया केस,यूपी के शाहजहांपुर का मामला।

मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिट्टी में मिलाने का काम किया'...मैं उनके इस ज़ीरो टॉलरें...
14/08/2025

मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिट्टी में मिलाने का काम किया'...मैं उनके इस ज़ीरो टॉलरेंस का समर्थन करती हूं।

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Star News Network. News Paper. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Star News Network. News Paper.:

Share

Category