
17/08/2025
**तेज गेंदबाजों के लिए BCCI की खास योजना, ट्रॉय कूली की निगरानी में 22 पेसरों को दी जा रही ट्रेनिंग**
नई दिल्ली(एसएनबी स्पोर्ट डेस्क)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देश में तेज गेंदबाजी की नई ताकत तैयार करने के लिए खास पहल शुरू की है। इसकी झलक बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में देखने को मिली, जहां कुल 22 तेज गेंदबाजों को “फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम” के तहत ट्रेनिंग दी गई।
BCCI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया कि मशहूर बॉलिंग कोच ट्रॉय कूली की देखरेख में यह प्रशिक्षण जारी है। इनमें से 14 गेंदबाज टार्गेटेड कैटेगरी के हैं, जिन्हें भविष्य में भारतीय सीनियर टीम में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, 8 गेंदबाज अंडर-19 स्तर से चुने गए हैं ताकि शुरुआती दौर से ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी मिल सके।
इस पहल का मकसद टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजों का मजबूत पूल तैयार करना है, जिससे आने वाले वर्षों में भारत किसी भी परिस्थिति और पिच पर दमदार प्रदर्शन कर सके।
👉 यह कार्यक्रम भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
{BCCI, Cricket News}