Lokayat Darpan

Lokayat Darpan hindi magazine in india, political magazine, education magazine

15/08/2023

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...

गोरखपुरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में 'राम कथा ज्ञान यज्ञ' कार्यक्रम में शामिल हुए।CM ने कहा हम सभी देशवास...
08/09/2022

गोरखपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में 'राम कथा ज्ञान यज्ञ' कार्यक्रम में शामिल हुए।

CM ने कहा हम सभी देशवासी इस बात के लिए गौरवान्वित हैं कि सब देश की आजादी के 75वें वर्ष के इस समारोह में सहभागी बनें। पहली बार लगा कि किसी राष्ट्रीय पर्व में केवल सरकारी आयोजन ही नहीं बल्कि इसमें जनभागीदारी भी है। इसके प्रेरणा प्रधानमंत्री जी थे।

 #नेताजी_सुभाष_चंद्र_बोस की पुण्यतिथि पर शत शत नमन 🙏
18/08/2022

#नेताजी_सुभाष_चंद्र_बोस की पुण्यतिथि पर शत शत नमन 🙏

देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
15/08/2022

देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

03/08/2022

गोरखपुर
सीएम योगी ने अपने दौरे के दूसरे दिन आज गोरखनाथ मंदिर के हिन्दु सेवाश्रम हाल मे लगाया जनता दरबार प्रदेश के विभिन्न जिलोंसीएम से सैकसीएम योगी ने जनता दरबार मेड़ो फरियादी पहुंचे
सीएम योगी ने सभी फरियादियों की बारी बारी से सुनी फरियाद मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही का दिया निर्देश

28/07/2022

यह टिप्पणी भारत के संविधान का अपमान है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

https://youtu.be/9bsDE9TNAHw
21/07/2022

https://youtu.be/9bsDE9TNAHw

लखनऊ- LuluMall पर आज़म ख़ाँ का बयान !!हम आज तक कोई मॉल में गए ही नहीं हैं. जो जानता है उससे पूछिए लुलु, लोलो, टुलु, टोलो. और कोई ....

17/06/2022

एसपी ने युवाओं से कहा यह योजना युवाओं के लिए फायदेमंद है

13/06/2022

बीजेपी सरकार होश में आओ के नारे लगाते हुए हिरासत में अवस्थी कॉंग्रेस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत उत्तर प्रदेश राज्य वन्यजीव बोर्ड की 13वीं बैठक की अध्यक्...
10/06/2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत उत्तर प्रदेश राज्य वन्यजीव बोर्ड की 13वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य में स्थापित किये जाने वाले 04 वन्यजीव रेस्क्यू सेण्टरों का शिलान्यास किया। यह रेस्क्यू सेण्टर बहिलपुरवा चित्रकूट वन प्रभाग, हस्तिनापुर मेरठ वन प्रभाग, गोपालपुर पीलीभीत टाइगर रिजर्व तथा मधवलिया महराजगंज में स्थापित किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर कहा कि शिलान्यास किये जा रहे रेस्क्यू सेण्टरों का निर्माण कार्य 02 वर्ष में पूर्ण कर लिया जाए। निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से मानकों के अनुसार कराया जाये। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सक्षम, बेहतर कार्यशैली और अच्छे रिकॉर्ड वाली संस्थाओं को दी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद चित्रकूट स्थित रानीपुर वन्यजीव विहार को टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित किया जाए। केन-बेतवा लिंक परियोजना के कारण मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना टाइगर रिजर्व में जल भराव की स्थिति बनेगी। इससे पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों का मूवमेन्ट चित्रकूट स्थित रानीपुर वन्यजीव विहार की ओर होगा। प्रदेश के पास रानीपुर वन्यजीव विहार को टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित करने का यह अच्छा अवसर है। उन्होंने रानीपुर टाइगर रिजर्व के विकास के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि 630 वर्ग कि0मी0 क्षेत्रफल में विकसित किया जाने वाला यह प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से गंगा जी सहित सहायक नदियां अविरल और निर्मल हो रही हैं। इससे गंगा जी में डॉल्फिन की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है। इसके दृष्टिगत प्रदेश में एक ‘डॉल्फिन पार्क’ की स्थाप

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और Lokayat Darpan से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/XPHsxrNJdBbnTtzSA

Tamanna Faridi

10/06/2022

दिल्ली-दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज 2 हज़ार के पार दिल्ली में आज कोरोना के 655 नए केस आये, 2 मौतें दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2008 दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 3.11% हुई दिल्ली में आज कोरोना के 21044 टेस्ट किए गए। ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और Lokayat Darpan से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/X4F8GTA1xnpGQUab8

Tamanna Faridi

Address

लखनऊ-226001
Lucknow
226001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lokayat Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lokayat Darpan:

Share