Telegraph India

Telegraph India Welcome to "Telegraph India" on Facebook. If you have a story or picture to share with us, get in to

Tata Power ने सोमवार को चुनिंदा MG डीलरशिप पर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए सुपरफास्ट चार्जर्स स्थापित करने के लिए SAIC ...
11/06/2020

Tata Power ने सोमवार को चुनिंदा MG डीलरशिप पर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए सुपरफास्ट चार्जर्स स्थापित करने के लिए SAIC की सहायक कंपनी MG Motor India के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

टाटा पावर इन स्थानों पर 50KW डीसी सुपरफास्ट चार्जर्स को तैनात करेगा और देश भर में एमजी डीलरशिप के लिए एंड-टू-एंड ईवी चार्जिंग समाधान पेश करेगा।

इस एसोसिएशन के माध्यम से, एमजी मोटर का लक्ष्य उन प्रमुख लक्ष्य शहरों पर एक विशेष ध्यान केंद्रित करना है, जो वे अपने भविष्य की सामाजिक विस्तार योजनाओं के एक हिस्से के रूप में मना रहे हैं।

ये सुपरफास्ट 50KW DC चार्जर दोनों एमजी ग्राहकों के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों, जिनके ऑटोमोबाइल चार्जिंग मानकों के अनुकूल हैं, द्वारा सुलभ होंगे।

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ और एमडी, प्रवीर सिन्हा ने कहा, "हम एमजी मोटर को एंड-टू-एंड ईवी चार्ज प्रदान करेंगे क्योंकि भविष्य में बैटरी उपयोग के दूसरे जीवन पर भी काम करेंगे।"

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी, राजीव चाबा ने कहा, "टाटा पावर जैसे एक साझेदार के साथ, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध प्रमुख, हमें विश्वास है कि हम एक अलग तालमेल बनाएंगे"

7 वर्षों में मजदूरी वृद्धि दर भी बढ़ जाती है लेकिनवर्ष 2011-12 से मार्च 2018 तक सात पूर्ववर्ती वर्षों में वेतन में वृद्ध...
11/02/2020

7 वर्षों में मजदूरी वृद्धि दर भी बढ़ जाती है लेकिन

वर्ष 2011-12 से मार्च 2018 तक सात पूर्ववर्ती वर्षों में वेतन में वृद्धि दर और वेतन में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, एक अध्ययन से पता चला है कि हाल के वर्षों में देश में कम खपत और उच्च बेरोजगारी के बारे में निष्कर्ष निकाला गया है। ।

वर्किंग पेपर - इस सप्ताह मानव विकास संस्थान द्वारा प्रकाशित - ने एक ओवरलैपिंग वर्ष के साथ दो समय अवधि के बीच मजदूरी / वेतन के संदर्भ में साप्ताहिक वास्तविक आय में बदलाव की तुलना की थी: 2004-05 से 2011-2012 और 2011-12 से 2017 तक -18।

लेखक, श्रम अर्थशास्त्री रवि श्रीवास्तव और बालकृष्ण पाधी ने 2004-05 के बाद से आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) 2017-18 और कई पिछले रोजगार-बेरोजगारी सर्वेक्षणों के तहत एकत्र आंकड़ों का उपयोग किया, ताकि निष्कर्ष निकाला जा सके कि मजदूरी में वृद्धि बाद के दौर में ढह गई थी और यहां तक ​​कि कई खंडों के लिए नकारात्मक निकला।

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि सात वर्षों में आय में 6.47 प्रतिशत की वृद्धि दर में तेजी से गिरावट आई है।

10/02/2020

दिल्ली में भाजपा कितना भी जोर लगा ले, मुख्यमंत्री तो बनेगे केजरीवाल ही

(नरेश प्रधान)

लखनऊ। भारत में लोकसभा चुनाव हो या किसी भी प्रदेश का विधानसभा चुनाव हो, भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अन्तर रहता है। यह बात दिल्ली प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में उस वक्त देखने को मिली जब दिल्ली की 70 प्रतिशत गरीब जनता अपनी रोज मर्रा की समस्याओं से जूझकर बड़ी मुश्किल से अपने लिए केवल दो वक्त खाने की रोटी का जुगाड़ कर पा रही है। उसे अपने बच्चों को पढ़ाना तो दूर अपने बीमार पड़ने पर इलाज कराना भी मुश्किल हो रहा है।
आजादी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 2015 में पहली बार अरबिन्द केजरीवाल के नेतृत्त में आम पार्टी की सरकार ने जनता की सुध लेकर उनकी समस्याओं को गम्भीरता से समझते हुए उसे दूर करने का जो प्रयास किया है वह काबिले तारीफ ही नहीं बल्कि प्रशंसनीय है ऐसे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति को दिल्ली का आजीवन मुख्यमंत्री बनना चाहिए।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2020 के प्रस्तुत बजट भाषा में स्कूली शिक्षा का अलग से उल्लेख न कर देश में करोड़ो अशिक्षित बच्चे के साथ अन्याय किया है जो आज भी स्कूलों का मुँह नहीं देख पा रहे है। उसे किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नहीं कहा जा सकता है? बजट न केवल शिक्षा के मौलिक अधिकार, कानून 2009 के जमीनी क्रियान्वयन व विस्तार के प्रति सरकार की गैर जवाबदेही और ढुलमुल रवैये के परिचायक है बल्कि प्रस्तुत बजट स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे जमीनी हकीकत और गरीब बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में भागीदारी के प्रति उदासीन नजरिये की पोल भी खोलता है। 2011 की जनगणना के मुताबिक देश में 8 करोड़ 6 लाख बच्चे और मानव संसाधन मंत्रालय के मुताबिक केवल 60 लाख बच्चे आज भी स्कूलों का मुँह नहीं देख पा रहे है। देश में 11 लाख प्राइमरी शिक्षकों की कमी है। राष्ट्रीय स्तर पर 3 लाख सरकारी स्कूल बन्द हो चुके है।
‘‘भारतीय लोकतंत्र’’ विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहाँ जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि जनता के हित के लिए संविधान के प्रति अपनी निष्ठा रखते हुए ईमानदारी से कार्य कर एक आदर्श समाज की रचना करें, लेकिन सत्ता में बने रहने के लिए देश के विभिन्न राजनैतिक पार्टियां एवं उनके बड़बोले नेता धर्म के नाम पर समाज में जो विष घोल रहे है उससे एक न एक दिन उनका व उनकी पार्टी का आस्तिृत्व ही समाप्त हो जायेगा।

इसीलिए दिल्ली के चुनाव को लेकर भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि राजनीति में धर्म का कतई इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, लेकिन अफसोस की बात है कि दिल्ली के चुनाव में मुद्दों की वजह धर्म की बात धड्ल्ले से की जा रही है। दिल्ली की जनता को क्या चाहिए? उसके कल्याण के लिए भविष्य में क्या किया जाए। जिससे वे सम्मान के साथ स्वाभिमान से जी सकें इसकी चिन्ता किसी भी राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी की नहीं है। उन्हें तो हिन्दू-मुस्लिम में दरार पैदा कर अपनी सत्ता और सलनत बचानी है, हिन्दू एक होगा तभी उनकी सत्ता और सलनत बचेंगी। इसलिए भाजपा स्कूली शिक्षा पर जोर न देकर बच्चों को धर्म की घुट्टी पिला रही है।
परन्तु इन सब दिखाओं से दूर रहकर अन्ना के आन्दोलन से उपजी आप पार्टी ने दिल्ली में 2015 में मुख्यमंत्री अरबिन्द केजरीवाल के नेतृत्त में जो काम किया है जनता उससे प्रभावित ही नहीं बल्कि इतनी खुश है कि उसे अब अपने परिवार के बच्चों के भविष्य के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है जो आने वाले भारत का कल है क्योंकि परिवार प्रत्येक इंसान के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है परिवार की पाठशाला से ही व्यक्ति संस्कारों की शिक्षा ग्रहण करता है परिवार का अपनत्व हमें अकेला महसूस नहीं होने देता है विषम परिस्थितियों में परिवार हमारे लिए रक्षा कवच बन जाता है अतः इस दुनिया में वह इंसान बहुत खुश किस्मत है जिसके पास सुख में हास-परिहास करने के लिए और दुःख एवं विपत्ति में साथ में बैठकर गम बांटने के लिए परिवार है। आज तक हर गरीब मां-बाप चिन्तित रहता था कि वह अपने बच्चों को कैसे पढ़ाये बड़ा होकर वह क्या बनेगा। भगवान जाने हमारे बच्चों का क्या होगा। अब दिल्ली प्रदेश में हर मां-बाप के मुख से एक ही शब्द निकलता है कि केजरीवाल जी हमारे परिवार के मुखिया हैं उन्होंने सरकारी स्कूलों की दशा सुधार दी है। जहां हमारे बच्चों को प्राइवेट कान्वेन्ट स्कूलों से अच्छी शिक्षा मुफ्त में मिल रही है। परिवार में बीमार पड़ने पर हमारा इलाज फ्री में हो रहा है। 200 यूनिट बिजली हर गरीब परिवार को फ्री मिल रही है पानी भी फ्री है अब हमें क्या चाहिए। आपकी सरकार बनने से हम लोगों का जीवन ही बदल गया है। हमारा वोट तो केजरीवाल जी की आप पार्टी को जायेगा। मोदी जी के आने के बाद काम धन्धे सब बन्द हो गये हमारी पति की नौकरी छुट गयी खाने के लाले पड़ गये उन्होने हमारे लिए क्या किया कोई नई फैक्ट्री, कारखाने, स्कूल तो खुलवाये नहीं जो खुले हुए है उन्हें बेच रहे है। धर्म के नाम पर हमें क्या मिलेगा जो कुछ मिलेगा वह ब्राह्म को ही मिलेगा हमें तो कोई भीख भी नहीं देगा।
जनता भूखों मर रही है। जब जनता ही नहीं रहेगी तो राज किस पर करेगे इनकी धर्म की दुकान चलती रहे सब ऊपर वाला देख रहा है उसकी लाठी में आवाज नहीं होती एक दिन ये स्वयं खत्म हो जायेगे भाजपा में घमण्ड आ गया है। यह पब्लिक है सब जानती है। जब रावण का घमण्ड नहीं रहा तब इन भाजपाईयों का घमण्ड क्या रहेगा। दिल्ली में मोदी जी कितना भी जोर लगा ले, हिन्दू-मुस्लिम करा दे, गोली चलवा दे, जीतेगा तो केजरीवाल ही हम लोगों की हार्दिक इच्छा है कि वे पुनः आजीवन दिल्ली के मुख्यमंत्री बने।
भाजपा केवल, नौटंकीबाज एवं नचकईयों की पार्टी है, जो समय-समय पर जनता का मनोरंजन करती रहती है।

23/11/2018

bjp-plans-to-build-ram-temple-first-then-thought-of-forming-a-government-shiv-sena Rashtriya Judgement पहले राम मंदिर बनवाये BJP, फिर सरकार बनाने की सोचे: शिव सेना उत्तर प्रदेश -

23/11/2018

explanation-of-2-billion-33-crore-big-trades-in-bihar Rashtriya Judgement बिहार में 2 अरब 33 करोड़ के 'महाघोटाले' का हुआ खुलासा देश -

22/11/2018

wasim-jaffer-made-history-in-ranji-trophy-scored-11000-runs स्पोर्ट्स Rashtriya Judgement वसीम जाफर ने रणजी क्रिकेट में, 11 हजार रन बनाकर रचा इतिहास -

22/11/2018

vasundhara-ji-did-so-but-did-not-get-the-promotion-amit-shah Rashtriya Judgement वसुंधरा जी इतना काम किया पर प्रचार नहीं कर पाईं: अमित शाह देश -

05/08/2018

Hello viewers

22/05/2018

Bjp mla

22/05/2018

Pm modi

22/05/2018

Painter

Comments are welcome while open. He missed seven of his 11 shots against Kansas three weeks ago. The entire ride was bea...
18/05/2018

Comments are welcome while open. He missed seven of his 11 shots against Kansas three weeks ago. The entire ride was beautiful but this town was the highlight of days travels. Warriors fans strongly boo for walking through kids dancing during a timeout doing a MC Hammer routine. The Flyers mounted a comeback, however, defeating Nike NFL Jerseys From China the Bruins Game Nike NFL Jerseys From China 7, marking just the… [ 723 more words ]
http://telegraphindia.in/2018/05/18/the-chargers-2013-web-2014-site-back-youth-jersey/

UncategorizedThe chargers 2013 WEB 2014 SITE back Youth Jersey द्वारा Telegraph India - मई 18, 2018 0 6 फेसबुक पर शेयर करें ट्विटर पर ट्वीट करें Comments are welcome while open. He missed seven of his 11 shots against ...

Guard Rodney was not able to finish Thursday's practice because of a lower-body injury. But everyone was talking before ...
18/05/2018

Guard Rodney was not able to finish Thursday's practice because of a lower-body injury. But everyone was talking before the that their rotation was one of the best NFL Jerseys Wholesale the game, if not the best. His 107 hits trail only Borowiecki and projections give him a career-best 189, while his Wholesale NFL Jerseys Free Shipping 59 blocks put him on a 107-block pace . [ 532 more words ]
http://telegraphindia.in/2018/05/18/experience-refusing-emerge-as-rebuild-leader-of-steadfastly-brian-robison-authentic-jersey/

UncategorizedExperience refusing emerge as rebuild leader of steadfastly Brian Robison Authentic Jersey द्वारा Telegraph India - मई 18, 2018 0 7 फेसबुक पर शेयर करें ट्विटर पर ट्वीट करें Guard Rodney was not able to fin...

लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में पत्रकारिता की भूमिका अहम: केशव मौर्य लखनऊ। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिए...
25/04/2018

लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में पत्रकारिता की भूमिका अहम: केशव मौर्य लखनऊ। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा उत्तर पदेश प्रेस क्लब में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में उ.प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों को आज प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर विधिवत सम्मानित किया गया। इससे पहले, मुख्य अतिथि, केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया।

http://telegraphindia.in/2018/04/25/organizing-honorarium-of-accredited-journalists-in-up-press-club/

लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में पत्रकारिता की भूमिका अहम: केशव मौर्य लखनऊ। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रका.....

Address

Soni Place H. I. G. 205 Sector-1, Vikash Nagar
Lucknow
226022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Telegraph India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Telegraph India:

Share