EyewitnessDaily

  • Home
  • EyewitnessDaily

EyewitnessDaily We provide the authentic and latest news. Never compromise with media ethics.

एक तरफ लोग समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ कांग्रेस पर्सनल लॉ को और मजबूत करने का वादा कर रही है। क्...
06/04/2024

एक तरफ लोग समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ कांग्रेस पर्सनल लॉ को और मजबूत करने का वादा कर रही है। क्या कांग्रेस भारत की हालत अफगानिस्तान की तरह करना चाहती है? इस पर आपकी क्या राय है?

कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है, खास लोगों के लिए नहीं। अगर आप खास बनते हैं तो कानून आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता।  #जय...
04/05/2023

कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है, खास लोगों के लिए नहीं। अगर आप खास बनते हैं तो कानून आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता। #जयसंविधान

आतंकी अतीक अहमद के लिए मुस्लिमों ने निकाला कैंडल मार्च।।
18/04/2023

आतंकी अतीक अहमद के लिए मुस्लिमों ने निकाला कैंडल मार्च।।

पुलिस की दादागिरी सिर्फ आम आदमी तक सीमित, अगर यहां पर कोई नेता या अधिकारी होता तो क्या पुलिस उसे हेलमेट न पहनने पर गोली ...
30/03/2023

पुलिस की दादागिरी सिर्फ आम आदमी तक सीमित, अगर यहां पर कोई नेता या अधिकारी होता तो क्या पुलिस उसे हेलमेट न पहनने पर गोली मर देती?

बिहार के जहानाबाद में पुलिस वाले ने एक युवक को इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था। यह आरोप युवक के पिता ने पुलिस पर लगाया है. घटना मंगलवार (28 मार्च) की है। गोली लगने के बाद बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल न ले जाकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जाता है कि घायल युवक नालंदा जिले के कोरथु गांव निवासी रविंद्र यादव का पुत्र सुधीर कुमार है। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवक के पिता ने पूरी बात बताई। पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगाया। ओकरी ओपी की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वाहनों की चेकिंग के दौरान उनका लड़का सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था। उसके पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। इसके चक्कर में वह पुलिस को देखते ही भागने लगा।

UPI से पेमेंट करना अब भी फ्री है।      #न्यूज24
29/03/2023

UPI से पेमेंट करना अब भी फ्री है।

#न्यूज24

अश्लीलता और भ्रष्टाचार से लिप्त यूपी पुलिसवैसे तो पुलिस आम जनता को अश्लीलता नहीं फैलाने का ज्ञान देती है, लेकिन खुद इस ब...
29/03/2023

अश्लीलता और भ्रष्टाचार से लिप्त यूपी पुलिस

वैसे तो पुलिस आम जनता को अश्लीलता नहीं फैलाने का ज्ञान देती है, लेकिन खुद इस बात पर अमल नहीं करती है। कानपुर में अश्लीलता के मामले में दो दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है, हालांकि कि कुछ दिनों बाद ड्यूटी पर वापस आ जाएंगे। पहला मामला कानपुर पुलिस लाइन में तैनात दरोगा जुगल किशोर से जुड़ा है। सोमवार को जुगल किशोर की गर्लफ्रेंड की इंस्टा पर एक रील वायरल हुई।

रील में महिला दरोगा की वर्दी पहनकर जितने की तेरी कार, उतने का मेरा जूता...रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। रील वायरल होने के साथ ही महिला और दरोगा की कई निजी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया।

वहीं दूसरा मामला बिल्हौर थाने में तैनात दरोगा महेंद्र सिंह यादव से जुड़ा है। एक महिला ने सोमवार को दरोगा पर आरोप लगाते हुए ACP बिल्हौर आलोक सिंह से शिकायत की। साक्ष्य के तौर पर वीडियो और ऑडियो क्लिप भी दी।

मामले में आरोपी की बहन ने सोमवार को दरोगा के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी। ACP बिल्हौर आलोक सिंह ने मामले की जांच की। इस दौरान छेड़खानी के एक मामले में आरोपी को राहत देने की बात कहकर दरोगा महेंद्र सिंह यादव ने उसकी बहन से 20 हजार रुपए घूस ली। जिसके बाद आवास पर बुलाकर छेड़खानी की। देर रात वीडियो कॉल करके दरोगा ने महिला से कपड़े उतारने को कहा।

पीड़िता ने शिकायत में कहा-

पीड़िता ने शिकायत में बताया ,"एक मुकदमे के संबंध में बिल्हौर थाने में तैनात दरोगा महेंद्र सिंह से मिली थी। मुकदमे को लेकर फोन पर कई बार बात हुई। इसके बाद दरोगा ने उन्हें 23 मार्च को अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया और कहा कि तुम चिंता न करो मैं तुम्हारा पूरा ध्यान दूंगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम मुझे शाम को फोन करना।

दरोगा ने खुद रात में फोन किया और कहा कि तुम कल मेरे आवास पर आना और मैं बताऊंगा कि तुम्हें क्या करना है। 24 मार्च को पीड़िता अपने काम से कानपुर शहर की तरफ चली गई थी, तो दरोगा ने दोबारा फोन किया और कहा कि आप आई नहीं, तो पीड़िता ने कहा कि कल आएंगे।"

"26 मार्च को पीड़िता दरोगा के आवास पर गई तो दरोगा महेंद्र सिंह ने कहा कि 20 हजार रुपए दो। मैंने 20 हजार रुपए दिए तो दरोगा ने हाथ पकड़ लिया। इसके बाद दरोगा ने कहा कि रात को फोन करूंगा और पीड़िता वहां से किसी तरह अपनी इज्जत बचाकर चली गई।

दरोगा ने 26 मार्च को दोबारा रात 12 बजकर 2 मिनट पर फोन किया और बोले कि वीडियो कॉल रिसीव करो। वीडियो कॉल रिसीव करते ही दरोगा ने कहा कि मुझे कुछ देखना है। इसके बाद कहा कि अपने कपड़े उतारो। पीड़िता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद कहा कि मुझे तुम चाहिए तो मैं तुम्हारा मुकदमा खत्म कर दूंगा। कहा कि तुम मुझसे मिलो या मैं ही तुम्हारे घर आ रहा हूं। इसके साथ ही अन्य अश्लील बातें की।"
🚔🚨 ✌️🚩

11/05/2022

अब नहीं चलेगी दलाली सीधे होगा काम। पूजा मैडम से करें संपर्क।।

We provide the authentic and latest news. Never compromise with media ethics.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when EyewitnessDaily posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to EyewitnessDaily:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share