28/06/2024
🌹नेटवर्क इंडस्ट्रीज में ज्यादा तर लोगो का फेल होने का कारण एक ये भी है कि लोगो को जबरदस्ती जिस सेक्टर में रुचि ना हो उसी सेक्टर में काम करना पड़ता है 🏋🏻कारण आज मार्केट में जितनी भी नेटवर्क इंडस्ट्रीज की कंपनी है वो कही ना कही सिर्फ एक ही डिविजन में लोगो को काम करने को मजबूर करती है🤾🏻, जरा सोचिए आप शोपिंग माल क्यों जाते है , तो आपका जवाब होगा कि हमारी जरूरत की सारी चीजें एक ही जगह और जल्दी मिल जाता है, जिससे कि हमारा समय भी बचता है और आसानी से सारा सामान भी मिल जाता है, 🙏🏻ठीक इसी का उदाहरण है मोरल ग्रुप आफ कंपनीज जहा आप अपने रुचि के हिसाब से काम करते हुए आसानी से सफलता पा सकते है, इसलिए मैं कहता हूं🙏🏻🌹, अगर जूते बनाने वाली कंपनी में काम करना है तो, बाटा में करिए,अगर स्टील कंपनी में काम करना है तो टाटा में करिए, अगर साफ्टवेयर कंपनी में काम करना है तो इन्फोसिस में करिए, और अगर नेटवर्क मार्केटिंग करना है तो मोरल में करिए, 🌹🌹जहां पे आप हर तरह के लोगो को इनवाइट कर सकते है,जैसे कोई डाक्टर है तो वो आपका प्रोडक्ट नहीं बेचेगा, मगर अपने करियर में उपयोग होने वाली एलोपैथिक दवा वो जरूर लेगा,,,,, इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग की
Contact No.- 7464924618