Nirdharm News

Nirdharm News पत्रकार बनाते हैं !! योद्धा ही समझिए उन?
(1)

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. इस संबोधन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसम...
21/09/2025

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. इस संबोधन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें कई बड़े आर्थिक और नीतिगत फैसलों का ऐलान हो सकता है.

प्रमुख मुद्दों पर हो सकता है संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी के आज के संबोधन में तीन मुख्य मुद्दे चर्चा का विषय हो सकते हैं:
* टैरिफ: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का मुद्दा सबसे अहम है. ये टैरिफ ट्रंप प्रशासन ने भारत के बाज़ार नहीं खोलने और रूस से तेल खरीदने की वजह से लगाए हैं.
* H-1B वीज़ा: अमेरिका में H-1B वीज़ा नियमों में हुए बदलावों पर भी पीएम अपनी बात रख सकते हैं, जिसका असर भारतीय पेशेवरों पर पड़ सकता है.
* GST सुधार: हाल ही में लागू हुए नए GST रिफॉर्म्स पर भी चर्चा होने की संभावना है, जिससे टैक्स स्लैब की संख्या अब सिर्फ दो रह गई है.
टैरिफ विवाद और आत्मनिर्भरता का मंत्र
अमेरिका ने जुलाई 2025 में भारत पर 25% का टैरिफ लगाया था, जिसके बाद रूस से तेल खरीदने पर 27 अगस्त से अतिरिक्त 25% टैरिफ लगा दिया गया. अब यह कुल 50% हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर पहले ही साफ़ कर दिया था कि वे विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे और किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे. इस बीच, पीएम मोदी ने देशवासियों से 'स्वदेशी' अपनाने और भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान भी किया है, ताकि भारत आर्थिक रूप से और मज़बूत हो सके.
GST रिफॉर्म्स: एक ऐतिहासिक बदलाव
हाल ही में भारत की टैक्स व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव आया है. 17 सितंबर 2025 को सरकार ने नए GST रेट्स का नोटिफिकेशन जारी किया, जो 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे. इस बदलाव के तहत, पहले के पाँच स्लैब (0%, 5%, 12%, 18%, 28%) की जगह अब सिर्फ दो मुख्य स्लैब 5% और 18% रह गए हैं. 12% और 28% के स्लैब को पूरी तरह से हटा दिया गया है. इसके अलावा, तंबाकू और लग्जरी सामानों पर अब 40% की एक नई हाई-टैक्स दर लागू होगी, जबकि पहले इन पर उपकर (Cess) भी लगता था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है.
आज शाम 5 बजे के संबोधन में प्रधानमंत्री इन सभी मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दे सकते हैं. हम लगातार इस पर नज़र बनाए हुए हैं और पीएम के संबोधन के बाद आपके लिए उसका पूरा विश्लेषण लेकर आएंगे. बने रहिए हमारे साथ.















Nirdharm News Narendra Modi BJP INDIA

SP's Akhilesh Yadav slams Trump's $100K H-1B visa fee, calls India's foreign policy "weak"
20/09/2025

SP's Akhilesh Yadav slams Trump's $100K H-1B visa fee, calls India's foreign policy "weak"

20/09/2025
राजस्थान: शिक्षिका ने छात्रा से शादी के लिए जेंडर बदलवाया, लाखों का खर्च​राजस्थान के भरतपुर में एक स्कूल टीचर ने अपनी ही...
20/09/2025

राजस्थान: शिक्षिका ने छात्रा से शादी के लिए जेंडर बदलवाया, लाखों का खर्च

​राजस्थान के भरतपुर में एक स्कूल टीचर ने अपनी ही छात्रा से शादी करने के लिए अपना जेंडर (लिंग) बदलवा लिया। इस अनोखी कहानी में, स्कूल टीचर कल्पना ने अपनी छात्रा ज्योति से प्यार होने के बाद यह बड़ा कदम उठाया।
​रिपोर्ट्स के अनुसार, कल्पना ने करीब डेढ़ साल पहले जेंडर बदलने का फैसला किया और इसके लिए लाखों रुपये खर्च करके सर्जरी करवाई। अब वह 'आरव' के रूप में पहचानी जाती हैं। आरव और ज्योति ने हाल ही में शादी कर ली है और अब वे एक साथ रह रहे हैं। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
​इस मामले में कानूनी और सामाजिक पहलुओं पर भी बहस छिड़ गई है। हालांकि, आरव और ज्योति दोनों का कहना है कि वे इस फैसले से खुश हैं।

​ #टीचरस्टूडेंटमैरिज
​ #जेंडरचेंज
​ #राजस्थान
​ #अनोखीशादी
​ #भरतपुर
​ #एलजीबीटीक्यू






0

20/09/2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि देश में गरीबों की संख्या बढ़ रही है और धन कुछ अमीरों के हाथों में केंद्रित हो रहा है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई थी और कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए।
हालांकि, यह बयान राहुल गांधी के किसी खास बयान के जवाब में नहीं था, बल्कि यह एक अलग सार्वजनिक कार्यक्रम में दिया गया था, जहां गडकरी ने आर्थिक असमानता और धन के विकेंद्रीकरण (decentralisation of wealth) की आवश्यकता पर बात की थी।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने गडकरी के इस बयान को सरकार के दावों के विपरीत बताते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। राजनीतिक विश्लेषकों ने इस बयान को इस संदर्भ में देखा कि गडकरी ने देश में बढ़ती आर्थिक असमानता को स्वीकार किया है, जो कि अक्सर राहुल गांधी और विपक्ष द्वारा उठाया जाने वाला एक प्रमुख मुद्दा रहा है।

Indian National Congress Rahul Gandhi
BJP INDIA Nitin Gadkari

​ #राहुलगांधी
​ #नितिनगडकरी
​ #मोदीसरकार
​ #आर्थिकअसमानता
​ #भारत






UP Election: सिर्फ PDA वोट के भरोसे नहीं समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव की रणनीति में हुआ बड़ा बदलावसमाजवादी पार्टी ने 2027...
20/09/2025

UP Election: सिर्फ PDA वोट के भरोसे नहीं समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव की रणनीति में हुआ बड़ा बदलावसमाजवादी पार्टी ने 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए वादों की झड़ी लगा दी है।

अखिलेश यादव ने युवा महिला किसान जैसे वर्गों को साधने की रणनीति बनाई है। शहरों के लिए अलग घोषणापत्र और जातियों को सम्मान देने के वादे किए जा रहे हैं। सपा का लक्ष्य 2027 में 2012 जैसे परिणाम हासिल करना है लेकिन जनता का विश्वास जीतना एक बड़ी चुनौती होगी।सत्ता की महाप्रतियोगिता में चुनावी दौड़ की सीटी बजने का समय तो अभी दूर है, परंतु रेस के मैदान में राजनीतिक दल उतर आए हैं। साइकिल ने तो जीत की मंजिल पाने के लिए वादों के ट्रैक पर आगे बढ़ना भी शुरू कर दिया है।

पार्टी मुखिया अखिलेश यादव वादों का एक-एक पैडल मार रणनीति की रफ्तार बढ़ा रहे हैं। युवा, महिला, किसान, शिक्षक, नौकरीपेशा जैसे बड़े वर्गों पर तो नजर है ही, छोटी-बड़ी जातियों को भी उनकी पहचान और महापुरुषाें को सम्मान, जैसे वादों से साधना शुरू कर दिया गया है।

अलग-अलग घोषणापत्र जैसे वादों से सीधे शहरों को भी अपने एजेंडे के केंद्र में खड़ा किया जा रहा है। इनमें भी पहले उन जिलों पर जोर है, जहां साइकिल कभी तेज नहीं चली। जैसे-जैसे समय गुजरेगा, साइकिल के वादों की गति भी बढ़ती जाएगी।

वर्ष 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में पराजय का सामना करने वाली सपा वर्ष 2027 में 2012 के चुनावों जैसा परिणाम हासिल करने का सपना बुन रही है।

Akhilesh Yadav Samajwadi Party Shivpal Singh Yadav

#यूपीचुनाव2027
​ #समाजवादीपार्टी
​ #अखिलेशयादव
​ #पीडीए
​ #यूपीपॉलिटिक्स
​ #विधानसभाचुनाव
​ #उत्तरप्रदेश








19/09/2025

राहुल गांधी ने हाल ही में भारत के चुनाव आयोग (ECI) पर "वोट चोरों" को बचाने का आरोप लगाया है और आरोप लगाया है कि विशेष रूप से हाशिए पर रहने वाले समुदायों के विपक्षी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने का "सुनियोजित प्रयास" किया जा रहा है।

Rahul Gandhi
Indian National Congress











 #बुलंदशहर से बड़ी हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सपा  #महासचिव Shivpal Singh Yadav जी ने बताया कि उन्होंने जिले की  ...
19/09/2025

#बुलंदशहर से बड़ी हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सपा #महासचिव Shivpal Singh Yadav जी ने बताया कि उन्होंने जिले की #डीएम श्रुति को बार-बार फोन किया, लेकिन डीएम ने एक भी कॉल रिसीव करना ज़रूरी नहीं समझा।

शिवपाल यादव जी ने कुल 20–25 बार फोन मिलाया, लेकिन नतीजा "कॉल वेटिंग" या "अनअटेंडेड" ही रहा।
नाराज़ होकर उन्होंने इसकी शिकायत सीधे #विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी से कर दी।

शिकायत मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत डीएम को नोटिस जारी किया। नोटिस के बाद डीएम श्रुति को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने #शिवपाल यादव जी से माफी मांगी। शिवपाल यादव जी ने भी उदारता दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया।

अगर एक विधायक, पूर्व मंत्री और बड़े नेता की कॉल डीएम नहीं उठाती तो आम जनता की गुहार पर क्या #संजीदगी होगी?
ये सिस्टम की सच्चाई है, जिस पर सोचना जरूरी है।

Shivpal Singh Yadav
Samajwadi Party


​ #सपा

​ #शिवपाल_यादव

​ #बुलंदशहर
​ #डीएम_श्रुति
​ #विधानसभा
​ #जनता_की_आवाज़
​ #बुलंदशहर_घटना

​ #सिस्टम_की_सच्चाई
​ #अधिकारियों_की_जवाबदेही
​ #जनता_के_मुद्दे
​ #लोकतंत्र











किसानों को योगी सरकार की सौगात, मोटे अनाज की MSP बढ़ी, पहली अक्तूबर से होगी खरीदयूपी के किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौ...
19/09/2025

किसानों को योगी सरकार की सौगात, मोटे अनाज की MSP बढ़ी, पहली अक्तूबर से होगी खरीद
यूपी के किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात दी है। मोटे अनाज की एमएसपी बढ़ाते हुए रेट तय कर दिए हैं। पहली अक्तूबर से खरीदी की शुरुआत होगी। मक्का का 2400, बाजरा का 2775, ज्वार (हाईब्रिड) का 3699 व ज्वार (मालवांडी) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3749 रुपये प्रति कुंतल तय कर दिया गया है।

किसानों को योगी सरकार की सौगात, मोटे अनाज की MSP बढ़ी, पहली अक्तूबर से होगी खरीद
यूपी के किसानोंं को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। मोट अनाज यानी श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति कुंतल, बाजरा का 2775 रुपये प्रति कुंतल, ज्वार (हाइब्रिड) का 3699 व ज्वार (मालवांडी) का 3749 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही खरीद की तारीख भी घोषित कर दी है। मोटे अनाजों की खरीद पहली अक्तूबर से 31 दिसंबर तक चलेगी। 'मोटे अनाज' में शामिल मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण व नवीनीकरण चल रहा है।

खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक इसके लिए किसानों को fcs.up.gov.in या ऐप UP KISAN MITRA पर पंजीकरण/नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी। किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर-18001800150 से मदद ले सकते हैं। इसके अलावा वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से भी संपर्क साध सकते हैं। किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा।

योगी का ऑपरेशन क्लीन; पशु तस्करों का नेटवर्क न तोड़ पाने वाले एसपी को हटाना शुरू
इन जिलों में होगी मक्का खरीद
बदायूं, बुलंदशहर, हरदोई, उन्नाव, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर नगर-देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, गोंडा, बलिया, जौनपुर, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, देवरिया व ललितपुर में मक्का की खरीद की जाएगी।

बाजरा खरीद वाले जनपद निर्धारित
बदायूं, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, अमरोहा, कानपुर नगर-देहात, फर्रुखाबाद, औरैया, कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, बलिया, हरदोई व उन्नाव

इन जिलों में होगी ज्वार की खरीद
बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर व जालौन में ज्वार की खरीद होगी।











#योगी_सरकार
#उत्तर_प्रदेश
#किसानों_को_सौगात
#एमएसपी_बढ़ी
#मोटा_अनाज
#किसान

#यूपी_किसान




BJP Uttar Pradesh

18/09/2025

"देश की बर्बादी का हर वह व्यक्ति जिम्मेदार है जिसे लगता है कि शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार से ज्यादा महत्वपूर्ण धार्मिक मुद्दे हैं, आज हम इस कोट के साथ पेरियार जी को याद करते हैं।

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी










​ #अखिलेशयादव
#अखिलेश_यादव

#पेरियार

#समाजवाद

#राजनीति

#शिक्षा
#रोजगार
#धार्मिक_मुद्दे
#भारत

18/09/2025

"देश की बर्बादी का हर वह व्यक्ति जिम्मेदार है जिसे लगता है कि शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार से ज्यादा महत्वपूर्ण धार्मिक मुद्दे हैं, आज हम इस कोट के साथ पेरियार जी को याद करते है
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी

#अखिलेशयादव
​ #अखिलेश_यादव

​ #पेरियार

​ #समाजवाद

​ #राजनीति

​ #शिक्षा
​ #रोजगार
​ #धार्मिक_मुद्दे
​ #भारत










Mahoba News: यूपी के महोबा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए फर्जीवाड़ा की परत दर परत खुलती जा रही है. वन विभाग की क...
18/09/2025

Mahoba News: यूपी के महोबा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए फर्जीवाड़ा की परत दर परत खुलती जा रही है. वन विभाग की करीब 100 बीघा जमीन को जालसाजों ने अपना बताकर फसल बीमा करा लिया.

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Fraud: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए फर्जीवाड़ा की परत दर परत खुलती जा रही है. अब जालसाजों द्वारा वन विभाग की 100 बीघा जमीन पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फसल बीमा कराने का मामला उजागर हुआ है. फिलहाल वन विभाग के रेंजरों द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है .

महोबा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा
बुंदेलखंड के महोबा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है और बीमा राशि को ठिकाने लगाने के लिए नटवरलाल पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं. जिलाधिकारी गजल भारद्वाज द्वारा गठित टीम की जाँच के दौरान वन रेंज पनवाडी और अजनर क्षेत्र में करीब एक सौ बीघा से ज्यादा जमीन पर नटवरलालों द्वारा कूटरचित तरीके से फसल बीमा कराए जाने का मामला सामने आने के बाद वन विभाग हरकत में आया है.

वन विभाग की जमीन को बताया अपना
बताया जाता है कि अजनर वन रेंज के थुरट गाँव के गाटा संख्या 518 में गाँव के ही रहने वाले प्रदीप कुमार ने 3.152 हेक्टेयर वन विभाग की भूमि को अपनी बताकर फसल बीमा लेने का प्रयास किया है. इसी प्रकार अजनर रेंज के जैतपुर बीट में वन भूमि गाटा संख्या 157,158,160 घ व 174 ख में जैतपुर निवासी देवकरण ,अनिल राजपूत और कमलेश द्वारा वन विभाग की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी जमीन बताई गई .

नटवरलालों पर मुकदमा दर्ज, डीएम ने दिखाई सक्रियता
नामजद सभी नटवरलालों के खिलाफ वन विभाग द्वारा कुलपहाड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिस तरीके से कूटरचित दस्तावेज सामने आ रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि जिले में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला होगा. हालांकि जिलाधिकारी की सक्रियता से फसल बीमा के फर्जीवाड़ा की परत दर परत खुल जा रही है.

क्या बोले प्रभागीय वनाधिकारी?
प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ लिया जा रहा है. जिसकी जांच कराई गई तो उसमें वन विभाग की कुछ गाटा संख्या पर दो जगह फसल बीमा कराया गया है. एफआईआर कुलपहाड़ कोतवाली में दर्ज कराई गई. वन विभाग की जमीन पूरी तरह सुरक्षित है और उस पर किसी प्रकार की कोई फसल बुबाई नहीं की गई है





#फर्जीवाड़ा
#किसान_बीमा_योजना
िभाग
#घोटाला

Address

Golf City
Lucknow

Telephone

08090035343

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirdharm News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nirdharm News:

Share