
21/09/2025
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. इस संबोधन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें कई बड़े आर्थिक और नीतिगत फैसलों का ऐलान हो सकता है.
प्रमुख मुद्दों पर हो सकता है संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी के आज के संबोधन में तीन मुख्य मुद्दे चर्चा का विषय हो सकते हैं:
* टैरिफ: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का मुद्दा सबसे अहम है. ये टैरिफ ट्रंप प्रशासन ने भारत के बाज़ार नहीं खोलने और रूस से तेल खरीदने की वजह से लगाए हैं.
* H-1B वीज़ा: अमेरिका में H-1B वीज़ा नियमों में हुए बदलावों पर भी पीएम अपनी बात रख सकते हैं, जिसका असर भारतीय पेशेवरों पर पड़ सकता है.
* GST सुधार: हाल ही में लागू हुए नए GST रिफॉर्म्स पर भी चर्चा होने की संभावना है, जिससे टैक्स स्लैब की संख्या अब सिर्फ दो रह गई है.
टैरिफ विवाद और आत्मनिर्भरता का मंत्र
अमेरिका ने जुलाई 2025 में भारत पर 25% का टैरिफ लगाया था, जिसके बाद रूस से तेल खरीदने पर 27 अगस्त से अतिरिक्त 25% टैरिफ लगा दिया गया. अब यह कुल 50% हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर पहले ही साफ़ कर दिया था कि वे विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे और किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे. इस बीच, पीएम मोदी ने देशवासियों से 'स्वदेशी' अपनाने और भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान भी किया है, ताकि भारत आर्थिक रूप से और मज़बूत हो सके.
GST रिफॉर्म्स: एक ऐतिहासिक बदलाव
हाल ही में भारत की टैक्स व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव आया है. 17 सितंबर 2025 को सरकार ने नए GST रेट्स का नोटिफिकेशन जारी किया, जो 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे. इस बदलाव के तहत, पहले के पाँच स्लैब (0%, 5%, 12%, 18%, 28%) की जगह अब सिर्फ दो मुख्य स्लैब 5% और 18% रह गए हैं. 12% और 28% के स्लैब को पूरी तरह से हटा दिया गया है. इसके अलावा, तंबाकू और लग्जरी सामानों पर अब 40% की एक नई हाई-टैक्स दर लागू होगी, जबकि पहले इन पर उपकर (Cess) भी लगता था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है.
आज शाम 5 बजे के संबोधन में प्रधानमंत्री इन सभी मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दे सकते हैं. हम लगातार इस पर नज़र बनाए हुए हैं और पीएम के संबोधन के बाद आपके लिए उसका पूरा विश्लेषण लेकर आएंगे. बने रहिए हमारे साथ.
Nirdharm News Narendra Modi BJP INDIA