10/12/2023
चार लोग ( मेरे विचार)
चार लोग क्या कहेगे के चक्कर मे खुद को बदल मत देना,
जिंदगी तुम्हारी है इसलिए हर दम Original रहना,
बिना किसी से डरे सही को सही गलत को गलत कहना,
क्युकी कुछ तो लोग कहेंगे और लोगों का तो काम है कहना,
दुनिया मे अगर डरना है तो बस एक से डरों वो है भगवान,
क्युकी सारे सवाल जवाब और कर्मों का हिसाब ऊपर जाके है देना,
हर अपनी सही गलत बात सिर्फ माँ बाप से कहना,
धन दौलत के साथ-साथ नाम भी कमाना ताकि मरने के बाद लोगों के दिलों में जिंदा रहना,
चार लोग क्या कहेंगे के चक्कर मे खुद को बदल मत देना।
-: विज्ञा 🙏 ( उमंग )
#उमंगsivi