Hindu satya bhan

Hindu satya bhan !! न्याय: मम् धर्म:!!

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अमर क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि!उन्होंने अपने स...
31/07/2024

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अमर क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि!

उन्होंने अपने संघर्ष व बलिदान से असंख्य भारतीयों में आजादी की आस जगाई और उन्हें प्रेरणा दी।

विश्व साहित्य जगत को मुंशी प्रेमचंद की रचनाएं निरंतर आलोकित कर रही हैं। उनकी कृतियों से सभ्य-सुंदर समाज के विकास और मानव...
31/07/2024

विश्व साहित्य जगत को मुंशी प्रेमचंद की रचनाएं निरंतर आलोकित कर रही हैं। उनकी कृतियों से सभ्य-सुंदर समाज के विकास और मानवता के कल्याण के लिए अथाह प्रेरणा मिलती है।

आज उनकी जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

युग प्रवर्तक, युवा संन्यासी, युवाओं के अनन्य प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।वेद...
04/07/2024

युग प्रवर्तक, युवा संन्यासी, युवाओं के अनन्य प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

वेदांत ज्ञान और अध्यात्म की पवित्र ज्योत से आलोकित भारतीय सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर उन्होंने पुनर्स्थापित किया, विश्व के लिए मानवता के कल्याण का अद्वितीय मार्ग प्रशस्त किया।

राष्ट्र व समाज की सेवा हेतु उनकी शिक्षाएं प्रेरणाप्रद हैं।

15/05/2024

जिसकी माँ क्रिस्चन, बाप पारसी और दादा मुसलमान हो उसे शेर नहीं हाइब्रिड का खच्चर बोलते हैं चमचों.. 🤣🤣🤣🤣

10/02/2024

देखते ही देखते देवभूमि हल्द्वानी मे ये लोग पिछले बीस सालों में, 1 से बढ़कर 40% हो गये। इसमें अधिकांश बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों की फ़ौज है। क्या अब भी इस देश का इमानदार और संजीदा नागरिक यह सोचता है कि, देश में CAA और NRC की जरुरत नहीं है.??

05/02/2024

मंदिर तोड़कर मस्जिद बन रही थी तो ...मस्त लग रहा था

अब मंदिर की जगह मंदिर बन रहा है तो...दस्त लग रहा है!

17/08/2023

अगले जन्म में दोबारा कब आऊंगा पता नहीं, लेकिन इस जन्म में "हिंदुत्व " को बुलंद करने में एक छोटी सी भूमिका जरूर निभा कर जाऊंगा...!!
।। जय सिया राम।। 🚩

03/08/2023

हरियाणा के मेवात में मंदिर में जब हज़ारों बहन बेटियों को दंगाइयों ने घेर लिया , क्या दलित , ब्राह्मण , जाट, राजपूत, ठाकुर, गुर्जर किसी भी जाति की बेटी बहन को दंगाइयों ने जाति पूछकर जाने दिया ?
दंगाइयों की गोली, पत्थर और लाठी आपकी जाति देखकर रुक गये क्या ? ज़रा सोचना ?:

वो तुम्हारा धर्म देखकर तुम पर हमला करते रहेंगे
तुम जातियाँ देखकर लड़ते रहो ।

Address

उत्तर प्रदेश
Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindu satya bhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindu satya bhan:

Share

Category