Uttam Hindustan

  • Home
  • Uttam Hindustan

Uttam Hindustan DAILY HINDI NEWSPAPER

युवा हमारे देश का भविष्य, नशे से दूर रहें व दुसरो को भी जागरूक करें : रामजी लाल अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नशा मुक...
26/06/2024

युवा हमारे देश का भविष्य, नशे से दूर रहें व दुसरो को भी जागरूक करें : रामजी लाल अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नशा मुक्ति सेमिनार आयोजित कैथल (कृष्ण प्रजापति): जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने कहा कि हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका होता है, अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो, निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाएगा। नशा व्यक्ति के मस्तिष्क और व्यवहार पर नकारात्मक असर करता है।जिला रैडक्रॉस भवन में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध एवं तस्करी विरोधी दिवस पर एक दिवसीय नशा मुक्ति सेमिनार में प्राथमिक चिकित्सा ग्रहण कर रहे परीक्षार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाने के दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला रैडक्रॉस सोसायटी के प्रधान एवं उपायुक्त प्रशांत पंवार के मार्गदर्शन एवं मुख्यालय के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। रामजीलाल ने कहा कि नशीली दवाओं की लत निर्णय लेने और स्मृति सहित मानसिक अनुभूति को प्रभावित कर सकती है । धूम्रपान या शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है । तम्बाकू, खैनी और गुटखा से माउथ कैंसर हो जाता है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को रैडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।इस मौके पर पवन कुमार, विक्रम दलाल, रामपाल, प्रशिक्षार्थी एवं रैडक्रॉस स्टाफ मौजूद रहा।

युवा हमारे देश का भविष्य, नशे से दूर रहें व दुसरो को भी जागरूक करें : रामजी लाल अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नशा ....

महिला किसान ने दबंगों पर लगाया खेत में जबरन सड़क बनाने का आरोप एसडीएम से शिकायत कर की जांच की मांग हरदोई। सवायजपुर के गां...
26/06/2024

महिला किसान ने दबंगों पर लगाया खेत में जबरन सड़क बनाने का आरोप एसडीएम से शिकायत कर की जांच की मांग हरदोई। सवायजपुर के गांव बम्हटापुर नंदबाग में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो जिम्मेदार अधिकारियों का भय है और न ही सरकार के आदेशों का शायद तभी प्रधान की मिलीभगत से बर्रा गांव निवासी प्रणव द्विवेदी ने नव निर्मित गौशाला तक जाने के लिए बनाए जाने वाले मार्ग को बिना जमीन की पैमाईश कराए ही एक महिला किसान प्रिया मिश्रा पत्नी राजीव मिश्रा के खेत गाटा संख्या 585 से निकाल दिया है। यही नहीं महिला किसान के खेत से ही अवैध रूप से मिट्टी खनन कर सड़क निर्माण करा दिया। मामले में उपजिलाधिकारी सवायजपुर से शिकायत की गई है, जिसमें पीड़ित ने बताया कि बर्रा गांव के ग्राम प्रधान अशोक राठौर हैं लेकिन दबंगई और लालचवश प्रणव द्विवेदी ही ग्राम प्रधान का कार्यभार चलाता है और मनमाने ढंग से फर्जी कामों को दर्शाकर सरकारी पैसों का गवन करता है। जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं महिला ने बताया कि दबंग प्रणव द्विवेदी ने जमीन की बिना पैमाईश कराए ही उसके खेत से सड़क निकाल दी है और गौशाला का निर्माण भी बेहद घटिया तरीके से कराया है जिसकी जांच होना अति आवश्यक है।...

महिला किसान ने दबंगों पर लगाया खेत में जबरन सड़क बनाने का आरोप एसडीएम से शिकायत कर की जांच की मांग हरदोई। सवायजपुर क....

*डॉ. राजेश्वर सिंह की अनोखी पहल: 5 आरडब्ल्यूए को प्रदान की लाइब्रेरी, लक्ष्य सभी 104 आरडब्ल्यूए में लाइब्रेरी की स्थापना...
26/06/2024

*डॉ. राजेश्वर सिंह की अनोखी पहल: 5 आरडब्ल्यूए को प्रदान की लाइब्रेरी, लक्ष्य सभी 104 आरडब्ल्यूए में लाइब्रेरी की स्थापना* *किताबें आत्मा का दर्पण हैं - डॉ. राजेश्वर सिंह* *6 मिनट किताब पढ़ने से घट जाता है 68% तक तनाव, बढ़ती है मस्तिष्क की कार्यक्षमता - डॉ. राजेश्वर सिंह* *किताबें बौद्धिक विकास के साथ मानसिक स्वास्थ्य लिए भी वरदान हैं - डॉ....

  *डॉ. राजेश्वर सिंह की अनोखी पहल: 5 आरडब्ल्यूए को प्रदान की लाइब्रेरी, लक्ष्य सभी 104 आरडब्ल्यूए में लाइब्रेरी की स्था...

26/06/2024

सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित ग्यारसपुर की बारह सौ वर्ष प्राचीन प्रतिमा -डॉॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘‘मनुज’, इन्दौर श्रमण...

सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित ग्यारसपुर की बारह सौ वर्ष प्राचीन प्रतिमा -डॉॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘‘मनुज’, इन्दौर श्रमण संस्कृत...
26/06/2024

सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित ग्यारसपुर की बारह सौ वर्ष प्राचीन प्रतिमा -डॉॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘‘मनुज’, इन्दौर श्रमण संस्कृति के पुरातत्त्व का परिचय मध्यप्रदेश के विदिशा जिलान्तर्गत आने वाले ग्यारसपुर के पुरातत्त्व का उल्लेख कियेे बिना पूर्ण नहीं होता। ग्यारसपुर में मालादेवी मंदिर और बजरामठ जैन मंदिर 9वीं-10वीं शताब्दी में एक पहाड़ी पर कुछ पहाड़ी काटकर बनाये गये। यहाँ की पच्चीसों तीर्थंकर मूूर्तियाँ व सरस्वती, चक्रेश्वरी, अम्बिका आदि शासन देवी-देवों का उल्लेख प्राचीनता के कारण कई पुराविदों ने अपनी पुस्तकों, आलेखों आदि में किया है। इसी पहाड़ी के लगभग एक किलोमीटर की दूूरी पर श्री 1008 दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चौबीसी मन्दिर है। इस मंदिर का कई बार जीर्णोद्धार हुआ। वर्तमान में भी जीर्णोद्धार हुआ है। इसके जीर्णोद्धार की ताम्र-प्रशस्ति बनने हेतु जब मेरे पास आई तब यहाँ की प्रतिमाओं की ओर मेरा ध्यान आकृष्ट हुआ। यहाँ कई प्राचीन प्रतिमाएँ हैं, जिसपर सम्भवतः पुराविदों का ध्यान नहीं गया।...

सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित ग्यारसपुर की बारह सौ वर्ष प्राचीन प्रतिमा -डॉॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘‘मनुज’, इन्दौर श्रमण...

26/06/2024

राजेश्वर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रजेश कुमार सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री बने सरोजनीनगर, संवाददाता । कानपुर ....

राजेश्वर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रजेश कुमार सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री बने सरोजनीनगर, संवाददाता । कानपुर रोड पर बा...
26/06/2024

राजेश्वर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रजेश कुमार सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री बने सरोजनीनगर, संवाददाता । कानपुर रोड पर बाग नं० - 3 स्थित अखिल क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय कार्यालय पर बुधवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई । राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेश्वर सिंह ( प्रयागराज ) और ब्रजेश कुमार सिंह (कैमूर - बिहार ) को संगठन के विधि प्रकोष्ठ का क्रमशः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोनीत किया गया । इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व आईएएस वीके सिंह ने संगठन के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि अखिल क्षत्रिय महासभा गौरव शाली इतिहास वाले क्षत्रिय समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास करने के साथ ही गरीब परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षित व सुसंस्कारी बनाने का काम करेगी । उन्होने समाज के युवाओं को नशे जैसी अन्य बुराईयों से दूर रहने की सलाह दी । इस मौके पर राष्ट्रीय प्रचारक राधा मोहन सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुँवर विनोद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह व अमित कुमार सिंह,प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान, एड.भानू प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, मुकेश सिंह, राजवीर सिंह और रविन्द्र प्रताप सिंह रवी सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।

राजेश्वर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रजेश कुमार सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री बने सरोजनीनगर, संवाददाता । कानपुर ....

26/06/2024

  भारतीय डाक सेवा 250 साल पुरानी है किंतु यह सेवा कुछ साल पूर्व शुरू हुई कोरियर कंपनी से आज पिछड़ती जा रही है।इसमें सु....

भारतीय डाक सेवा 250 साल पुरानी है किंतु यह सेवा कुछ साल पूर्व शुरू हुई कोरियर कंपनी से आज पिछड़ती जा रही है।इसमें सुधार ...
26/06/2024

भारतीय डाक सेवा 250 साल पुरानी है किंतु यह सेवा कुछ साल पूर्व शुरू हुई कोरियर कंपनी से आज पिछड़ती जा रही है।इसमें सुधार कैसे हो, इसी पर लेख प्रेषित है। कृपया प्रकाशित लेख की कटिंग/पीडीफ अवश्य भेजने का कष्ट करें। सादर अशोक मधुप आजादी के 75 साल बाद भी भारत की डाक व्यवस्था में सुधार न होकर पतन ही हुआ।भारत में डाक विभाग 250 साल से पुराना है। आज गांव −गांव तक इसकी ब्रांच हैं।पूरे भारत में 155531 डाकघर हैं।इतना बडा नेटवर्क होने के बाद भी यह सरकारी विभाग प्राइवेट कोरियर कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में पिछड़ती जा रही है।...

  भारतीय डाक सेवा 250 साल पुरानी है किंतु यह सेवा कुछ साल पूर्व शुरू हुई कोरियर कंपनी से आज पिछड़ती जा रही है।इसमें सु....

26/06/2024

प्रश्न पत्र सार्वजनिक हो जाते हैं कदम कदम पर ठोस सुरक्षा हित, यद्यपि अनेक प्रयत्न किये जाते हैं, पर बिकने वाले तो बि...

प्रश्न पत्र सार्वजनिक हो जाते हैं कदम कदम पर ठोस सुरक्षा हित, यद्यपि अनेक प्रयत्न किये जाते हैं, पर बिकने वाले तो बिक जा...
26/06/2024

प्रश्न पत्र सार्वजनिक हो जाते हैं कदम कदम पर ठोस सुरक्षा हित, यद्यपि अनेक प्रयत्न किये जाते हैं, पर बिकने वाले तो बिक जाते हैं, प्रश्न पत्र सार्वजनिक हो जाते हैं। भारत में जब पीएम सीएम मंत्री तक नहीं सुरक्षित रहने पाते हैं, प्रश्नपत्र तो कागज के पन्ने हैं, विक्रेता ख़रीददार मिल जाते हैं। विद्यार्थी तो मेहनत से पढ़ते हैं,...

प्रश्न पत्र सार्वजनिक हो जाते हैं कदम कदम पर ठोस सुरक्षा हित, यद्यपि अनेक प्रयत्न किये जाते हैं, पर बिकने वाले तो बि...

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00

Telephone

+919452149330

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttam Hindustan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttam Hindustan:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share