
26/06/2024
युवा हमारे देश का भविष्य, नशे से दूर रहें व दुसरो को भी जागरूक करें : रामजी लाल अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नशा मुक्ति सेमिनार आयोजित कैथल (कृष्ण प्रजापति): जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने कहा कि हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका होता है, अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो, निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाएगा। नशा व्यक्ति के मस्तिष्क और व्यवहार पर नकारात्मक असर करता है।जिला रैडक्रॉस भवन में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध एवं तस्करी विरोधी दिवस पर एक दिवसीय नशा मुक्ति सेमिनार में प्राथमिक चिकित्सा ग्रहण कर रहे परीक्षार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाने के दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला रैडक्रॉस सोसायटी के प्रधान एवं उपायुक्त प्रशांत पंवार के मार्गदर्शन एवं मुख्यालय के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। रामजीलाल ने कहा कि नशीली दवाओं की लत निर्णय लेने और स्मृति सहित मानसिक अनुभूति को प्रभावित कर सकती है । धूम्रपान या शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है । तम्बाकू, खैनी और गुटखा से माउथ कैंसर हो जाता है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को रैडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।इस मौके पर पवन कुमार, विक्रम दलाल, रामपाल, प्रशिक्षार्थी एवं रैडक्रॉस स्टाफ मौजूद रहा।
युवा हमारे देश का भविष्य, नशे से दूर रहें व दुसरो को भी जागरूक करें : रामजी लाल अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नशा ....