Sant Kabir Nagar- UP News

Sant Kabir Nagar- UP News संत कबीर नगर के सभी नए समाचार के लिए हमें Follow करे और हमारे पेज को Like भी करे. जय हिंद जय भारत 🚩 Khalilabad city is the district headquarters. Km.

संत कबीर नगर के सभी नए समाचार के लिए हमारे पेज को लिखे और फॉलो करे.
इस पेज के माध्यम से जिले के सभी समाचार को प्रकाशित किया जाता है. Sant Kabir Nagar district is one of the 75 districts of Uttar Pradesh state in northern India. Sant Kabir Nagar district is a part of Basti division. The total area of Sant Kabir Nagar district is 1646 Sq.

12/07/2025
मेहदावल विधानसभा क्षेत्र से भूतपूर्व विधायक एवं देश में प्रथम महिला मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश परम श्रद्धेय आदरणीया सुचेता...
25/06/2025

मेहदावल विधानसभा क्षेत्र से भूतपूर्व विधायक एवं देश में प्रथम महिला मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश परम श्रद्धेय आदरणीया सुचेता कृपलानी जी की जयंती पर सादर नमन
आदरणीया कृपलानी जी ने आजादी की लड़ाई में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा आजीवन लोगों की सेवा समर्पित रहीं

💐🙏

15/06/2025

मेहदावल नगर पंचायत बना गड्ढों का शहर। कस्बे की मुख्य मुख्य सड़के गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। नगर अध्यक्ष महोदया कही दिखाई नहीं दे रही।
कस्बे में जगह जगह जाम की समस्या भी बनी रहती है।
जनता के अनुसार, चेयरमैन और सभासद लोग सिर्फ अपनी संपत्ति बनाने में लगे हुए है।

मेहदावल नगर पंचायत बना भ्रष्टाचार का अड्डा। सिर्फ प्रतिनिधियों के सहारे संचालित हो रहा कार्यालय।चेयरमैन और सभासद एक दूसर...
22/05/2025

मेहदावल नगर पंचायत बना भ्रष्टाचार का अड्डा। सिर्फ प्रतिनिधियों के सहारे संचालित हो रहा कार्यालय।

चेयरमैन और सभासद एक दूसरे पर लगा रहे आरोप प्रत्यारोप। जनता की समस्याएं जा की तस।

संत कबीर नगर भाजपा की जिलाध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामना 🎉
18/03/2025

संत कबीर नगर भाजपा की जिलाध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामना 🎉

हमारी बखिरा झील को विश्व पटल पर स्थापित करने के प्रयासों के क्रम में भेजे गए प्रस्तावों में से ईको पार्क के निर्माण के ल...
18/02/2025

हमारी बखिरा झील को विश्व पटल पर स्थापित करने के प्रयासों के क्रम में भेजे गए प्रस्तावों में से ईको पार्क के निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है
ये मेहदावल सहित पुरे जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है
इससे निश्चित ही बखिरा झील के कायाकल्प की दिशा में श्रीगणेश का एक बहुत बड़ा अवसर प्राप्त हो गया
पूर्ण विश्वास है कि आगे झील से संबंधित अन्य सभी प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिल जायेगी - Rakesh Singh Baghel
आप सभी को बधाई 💐
MYogiAdityanath

18/02/2025

#गोरखपुर_प्रकरण
सच्चाई तो ये है कि सिर्फ #संजयनिषाद ही नही यहां राजनीति में कोई किसी समाज का हितैषी नही है न तो कोई निषाद समाज का हितैषी है न #यादव समाज का, न #दलित समाज का, #ब्राह्मण समाज का न सैथवारों का न बनियों का
सब समाज का नाम लेकर आते है उस समाज को यूज़ करते है समाज के बच्चों से सड़कों पर नारे लगवाते है, जरूरत पडने पर कट्टा थमा के अपराधी बना देते हैं और जब नेता बनने की बात आती है लाभ कमाने की बात आती है तो उनको अपने बेटे,भतीजे और रिश्तेदारों से ज्यादा योग्य उनके समाज में कोई मिलता ही नहीं है इस तरह संगठन बना के खुद ही उसका लीडर बन के अपना परिवार चमकाते है ।
#सवाल
इन जातिवादी परिवारवादी नेताओ से सवाल ये है कि क्या जिस समाज की तुम राजनीति कर रहे हो क्या उस समाज मे तुमसे, तुम्हारे बेटे और रिश्तेदारों से योग्य व्यक्ति नहीं है?
क्या सारी योग्यता तुम्हारे ही खानदान में पैदा हुई है ?
क्या तुम अपने ही समाज के सबसे बड़े दुश्मन नहीं हो ?
क्या तुम्ही अपने समाज के सबसे बड़े शोषक नहीं हो?
क्या तुम्ही अपने समाज के पिछड़ेपन का जिम्मेदार नही हो ?

लेकिन नही उनका बचा हुआ समाज चूतिया की तरह दांत चियार के उसी स्थिति में अपने ही प्रगति से सबसे बड़े दुश्मन को भगवान की तरह पूजता है और अंततः वह समाज उसी स्थिति में रह जाता है जिस स्थिति को सुधारने के लिए उसने नेता चुना था।

#जिम्मेदारी
सबसे बड़ी जिम्मेदारी आती उस समाज के पढ़े लिखे युवाओं पर जो अपने परिजनों और आने वाली पीढ़ियों को ये समझाने और सच्चाई दिखाने की काबिलियत ही नहीं रखते है कि ये जो हमारे जाति के नाम पर वोट लेकर बैठा है वो दशकों से हमारा हक़ मार के बैठा है अपने बच्चों को बड़े बड़े स्कूल में पढ़ा के तुम्हारे वोट के बदले तुम्हारे बच्चों को प्राइमरी का टाट दिया है तुम जुवा नेता बन के दिन रात दूसरी जातियों को कोस रहे हो पर तुममें कूबत नहीं बची है कि अपने समाज के पतन पर सवाल कर सको उसके शोषणकर्ता को पहचान सको
जुवा नेता बन के बेवकूफ मत बनो वास्तव में दम हो तो सच्चाई का सामना करो और वास्तविक राजनीति करो!!


Nishad Party

प्रमाण पत्र बनवाने में आम जनता परेशान:मेहदावल, संतकबीर नगर में लेखपाल की मनमानी, सही होने पर भी आवेदन कर रहे खारिज      ...
18/02/2025

प्रमाण पत्र बनवाने में आम जनता परेशान:
मेहदावल, संतकबीर नगर में लेखपाल की मनमानी, सही होने पर भी आवेदन कर रहे खारिज



Anil Tripathi CM Yogi Adityanath

10/01/2025

मेहदावल नगर पंचायत में चल रही बिजली की भीषड़ कटौती।
आपके यहां क्या हाल है?

Address

Kora Jahanabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sant Kabir Nagar- UP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share