16/11/2025
एक ज़रूरी सवाल… क्या बिहार में वोटर लिस्ट और वोटिंग में बड़ा खेल हुआ है?
SIR की रिपोर्ट कहती है कि बिहार में 7.42 करोड़ वोटर्स हैं।
लेकिन चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 66.91% turnout के बावजूद 7.45 करोड़ वोटिंग कैसे हो गई?
मतलब वोटर कम… और वोट ज़्यादा!
यानी गिनती में कहीं न कहीं बहुत बड़ा गड़बड़झाला है।
ये सिर्फ़ आंकड़ों का फर्क नहीं,
ये लोकतंत्र की हक़ीक़त पर सवाल है।
अगर वोटर लिस्ट 7.42 करोड़ की है,
तो 7.45 करोड़ वोट कैसे गिर गए?
क्या ये सिस्टम की गलती है या फिर कुछ और…?
सवाल जनता पूछ रही है —
"आख़िर ये हुआ कैसे?"
हम सिर्फ़ अपना हक़ माँग रहे हैं
साफ़, पारदर्शी और ईमानदार चुनाव।
क्योंकि जहाँ वोट सही नहीं,
वहाँ सरकार भी सही कैसे?