आपन महाराजगंज

  • Home
  • आपन महाराजगंज

आपन महाराजगंज "पूर्वांचल की आवाज़, आपके दिल की बात।"

✍🏻 विश्वसनीय समाचार | 🎤 ज़मीनी रिपोर्ट |

एक ज़रूरी सवाल… क्या बिहार में वोटर लिस्ट और वोटिंग में बड़ा खेल हुआ है?SIR की रिपोर्ट कहती है कि बिहार में 7.42 करोड़ व...
16/11/2025

एक ज़रूरी सवाल… क्या बिहार में वोटर लिस्ट और वोटिंग में बड़ा खेल हुआ है?

SIR की रिपोर्ट कहती है कि बिहार में 7.42 करोड़ वोटर्स हैं।
लेकिन चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 66.91% turnout के बावजूद 7.45 करोड़ वोटिंग कैसे हो गई?

मतलब वोटर कम… और वोट ज़्यादा!
यानी गिनती में कहीं न कहीं बहुत बड़ा गड़बड़झाला है।

ये सिर्फ़ आंकड़ों का फर्क नहीं,
ये लोकतंत्र की हक़ीक़त पर सवाल है।

अगर वोटर लिस्ट 7.42 करोड़ की है,
तो 7.45 करोड़ वोट कैसे गिर गए?

क्या ये सिस्टम की गलती है या फिर कुछ और…?
सवाल जनता पूछ रही है —
"आख़िर ये हुआ कैसे?"

हम सिर्फ़ अपना हक़ माँग रहे हैं
साफ़, पारदर्शी और ईमानदार चुनाव।

क्योंकि जहाँ वोट सही नहीं,
वहाँ सरकार भी सही कैसे?





😡 पत्रकारिता या दलाली? 😡यह है पटना का कथित पत्रकार👉 “ज्ञानेश्वर वात्स्यायन”📺 चैनल का थंबनेल देखिए…भाषा इतनी गिरी हुई कि ...
02/10/2025

😡 पत्रकारिता या दलाली? 😡

यह है पटना का कथित पत्रकार
👉 “ज्ञानेश्वर वात्स्यायन”

📺 चैनल का थंबनेल देखिए…
भाषा इतनी गिरी हुई कि इंसानियत भी शर्मा जाए।

👉 कभी अमित शाह के दरबार में रेवड़ी खाते हैं,
👉 कभी एक मृत महिला पर भी शर्मनाक टिप्पणी करते हैं।

पत्रकारिता का नाम खराब करने वाले ऐसे लोगों से
समाज को सावधान रहने की ज़रूरत है!

❓क्या ऐसे दलालों और उगाही करने वालों को
अब भी “पत्रकार” कहना चाहिए❓


🤔 अगरों–मगरों की राजनीति 🤔अगर नीतीश कुमार ने PK (प्रशांत किशोर) को👉 अपना उत्तराधिकारी बना दिया होता या नरेंद्र मोदी ने P...
02/10/2025

🤔 अगरों–मगरों की राजनीति 🤔

अगर नीतीश कुमार ने PK (प्रशांत किशोर) को
👉 अपना उत्तराधिकारी बना दिया होता या नरेंद्र मोदी ने PK को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया होता…

तो क्या आज PK अपनी नई पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में होते❓

राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता —
न दोस्त, न दुश्मन, न ही विचारधारा…
बस कुर्सी ही आख़िरी सच है! 🪑

आपके हिसाब से PK किसकी राजनीति ज़्यादा नुकसान करेगी 🌾 नीतीश की या 🌸 मोदी की?


💥 लोकतंत्र की असली कहानी 💥सोनम वांगचुक की लड़ाई याद आई तो 2015-16 का पटेल आरक्षण आंदोलन भी याद आ गया…👉 हार्दिक पटेल के आ...
01/10/2025

💥 लोकतंत्र की असली कहानी 💥

सोनम वांगचुक की लड़ाई याद आई तो 2015-16 का पटेल आरक्षण आंदोलन भी याद आ गया…

👉 हार्दिक पटेल के आंदोलन में —

गुजरात में हिंसा, आगज़नी और कर्फ़्यू 🔥

हज़ारों करोड़ का नुक़सान 💰

सरकारी-निजी गाड़ियों को जलाया 🚗

थानों-दुकानों पर हमला 🏢

10 से ज़्यादा मौतें, सैकड़ों घायल ⚰️

🟥 हार्दिक पर देशद्रोह समेत 30 मुकदमे हुए…
लेकिन जब भाजपा को लगा कि पटेल समाज के वोट हाथ से निकल जाएंगे,
तो हार्दिक पटेल को बीजेपी में बुला लिया गया!

👉 रिज़ल्ट?

सारे मुकदमे गायब ✌️

और हार्दिक अब भाजपा का सम्मानित विधायक 🙌

❓ सवाल यह है कि आंदोलनकारी अगर सत्ता के ख़िलाफ़ रहे तो "देशद्रोही" और अगर सत्ता के साथ चले तो "सम्मानित"?

यही है लोकतंत्र का जादू 😂


🚨 पटना से बड़ी ख़बर 🚨👉 एयरपोर्ट के पास घूम रहे एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा।🟥 आरोपी — शिवम शर्मा ऊर्फ शिवम कुमार, निवासी...
29/09/2025

🚨 पटना से बड़ी ख़बर 🚨

👉 एयरपोर्ट के पास घूम रहे एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा।
🟥 आरोपी — शिवम शर्मा ऊर्फ शिवम कुमार, निवासी वैशाली।
🟥 बरामदगी —

भारतीय सेना का फर्जी ID कार्ड

इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा आईकार्ड

मोबाइल में पाकिस्तानी झंडे वाली फोटो

गृह मंत्रालय का भी फर्जी ID ❗

अब सवाल ये उठता है ⬇️
🤔 जब नाम शिवम शर्मा है तो ये ख़बर ज़्यादा हाईलाइट क्यों नहीं हो रही ❓
🤔 क्या ऐसे मामलों में भी मीडिया का चश्मा बदल जाता है ❓

👮‍♂️ फिलहाल मामला एयरपोर्ट थाना और सुरक्षा एजेंसियों (IB-NIA) के पास है।


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को BJP प्रवक्ता द्वारा धमकी दिए जाने का आरोप।वेणुगोपाल और पवन खेड़ा ने साफ कहा —“जब भी RSS की...
29/09/2025

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को BJP प्रवक्ता द्वारा धमकी दिए जाने का आरोप।

वेणुगोपाल और पवन खेड़ा ने साफ कहा —
“जब भी RSS की विचारधारा बहस में हारती है, तो हिंसा और धमकी का सहारा लेती है। गांधी को भी गोली मार दी गई थी… अब राहुल गांधी को चुप कराने की साज़िश चल रही है।”

🤔 बड़ा सवाल —
अगर सच में लोकतंत्र जिंदा है, तो नेताओं को चुप कराने के लिए ये धमकी की राजनीति क्यों ❓

क्या योगी–मोदी राज में अब गरीबों और विपक्ष की आवाज़ दबाने का यही नया तरीका है ❓


📢 गिरिराज सिंह का नया अवतार!BJP के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अचानक से “I ❤️ Muhammad ...
28/09/2025

📢 गिरिराज सिंह का नया अवतार!

BJP के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अचानक से “I ❤️ Muhammad ﷺ” वाला पोस्ट शेयर कर दिया।

अब बड़ा सवाल 👉
जो नेता अब तक मुस्लिमों को कोसते नहीं थकते थे, वही आज “मुहम्मद से मोहब्बत” का इज़हार कर रहे हैं — तो क्या ये चुनावी प्यार है ❓

🤔 जनता पूछ रही है —
क्या मुस्लिम वोट पाने के लिए BJP नेताओं को अब “I Love Muhammad ﷺ” कहना पड़ रहा है❓

👇 आप बताइए, ये सच्चा इकरार है या सिर्फ़ इलेक्शन का कारोबार❓


“एक्टर विजय की रैली में भगदड़: करूर में 36 से अधिक की मौत, 40 से ज़्यादा घायल”तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता-नेता विज...
27/09/2025

“एक्टर विजय की रैली में भगदड़: करूर में 36 से अधिक की मौत, 40 से ज़्यादा घायल”

तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता-नेता विजय की जनसभा के दौरान भीड़ नियंत्रण विफल हो गया, जिससे कम-से-कम 36 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए।

मृतकों में 8 बच्चे, 16 महिलाएं और 12 पुरुष हैं।

हादसा तब हुआ जब समर्थकों ने बस के आसपास दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया और सुरक्षा प्रबंध अधर में लटक गए।

विजय की संसद प्रत्याशी पार्टी TVK की रैली Velusamypuram, करूर–Erode हाईवे पर हो रही थी। भीड़ अधिक जुटने से यह स्थिति बिगड़ी।

तमिलनाडु सरकार ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने घायल लोगों को सर्वोच्च इलाज की व्यवस्था करने और एक जांच आयोग गठित करने का आदेश दिया।

इस दुखद घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है: रैली आयोजन में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन का ढांचा कहाँ रहा?

बरेली हिंसा पर योगी का फरमान: उपद्रवियों को कुचल देगी सरकार…    Q. या विशेष धर्म को ही कुचलते रहेंगे ?”उत्तर प्रदेश में ...
27/09/2025

बरेली हिंसा पर योगी का फरमान: उपद्रवियों को कुचल देगी सरकार… Q. या विशेष धर्म को ही कुचलते रहेंगे ?”

उत्तर प्रदेश में बरेली समेत कई जिलों में कुछ बेगुनाहों पर लाठीचार्ज और मुकदमों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाए।

उन्होंने आदेश दिया कि उपद्रवियों पर निर्णायक कार्रवाई हो और कोई दोषी बचने ना पाए।

पुलिस को कहा गया है कि वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के जरिए दोषियों को पकड़ें और FIR दर्ज करें।

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि—
👉 जब हिंसा पहले से रोकने की ज़िम्मेदारी सरकार और पुलिस की थी, तो हालात बिगड़ने क्यों दिए गए❓
👉 क्या योगी सरकार हर बार हिंसा के बाद ही ‘कड़ा एक्शन’ याद करती है❓
👉 क्या योगी सरकार मे अपने धर्म को मानना पूजना या I Love Mohammad लिखना माना है❓

बरेली की तस्वीरों ने खोला पोल 👉 बरेली में लाठीचार्ज की घटनाओं ने लोगों को हिला दिया है।👉 अखिलेश भैया ने केवल निंदा कर दी...
26/09/2025

बरेली की तस्वीरों ने खोला पोल

👉 बरेली में लाठीचार्ज की घटनाओं ने लोगों को हिला दिया है।
👉 अखिलेश भैया ने केवल निंदा कर दी — वो भी बिना किसी का नाम लिए।

😡 सवाल है — जब अपनों पर अन्याय हो रहा है तो सिर्फ़ औपचारिक बयानबाज़ी क्यों❓

क्या मुस्लिम समाज सिर्फ़ निंदा सुनने के लिए है, या फिर सच्चे नेतृत्व की उम्मीद कर सकता है❓

महाराष्ट्र में सभा के दौरान CM योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकीमहाराष्ट्र के बीड ज़िले में आयोजित सभा के दौरा...
26/09/2025

महाराष्ट्र में सभा के दौरान CM योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी

महाराष्ट्र के बीड ज़िले में आयोजित सभा के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है।
👉 आयोजन स्थल पर ‘I Love Mohammad’ लिखे पोस्टर लगे थे।
👉 बीड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

➡ सवाल उठता है — क्या देश के किसी भी मुख्यमंत्री को इस तरह धमकी देना लोकतंत्र और क़ानून पर सीधा हमला नहीं है❓

कमेंट में बताइए, क्या ऐसे मामलों में तुरंत सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए?

“मुसलमान अयोध्या छोड़ दें” – विनय कटियार का विवादित बयानअयोध्या की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही।👉 राम मंदिर बनने के ब...
25/09/2025

“मुसलमान अयोध्या छोड़ दें” – विनय कटियार का विवादित बयान

अयोध्या की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही।
👉 राम मंदिर बनने के बाद भी सियासत लगातार गर्म है।
👉 भाजपा नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।

उन्होंने कहा –
🔹 मुसलमानों को जल्द से जल्द अयोध्या जिला छोड़ देना चाहिए।
🔹 मंदिर नगरी में किसी भी मस्जिद के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह बयान ऐसे समय आया है जब अयोध्या को धार्मिक सौहार्द की मिसाल बनाना चाहिए था। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या नफ़रत की ज़मीन पर कभी शांति की इमारत खड़ी हो सकती है? 🤔

Address


Telephone

+918858787078

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आपन महाराजगंज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share