09/07/2025
बिहार बंद: आरा व बिहिया में महागठबंधन का जोरदार प्रदर्शन, ट्रेनें रोकी गईं
महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का व्यापक असर आरा और बिहिया में देखने को मिला। बिहिया स्टेशन पर पूर्व विधायक भाई दिनेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोककर चुनाव आयोग की कथित 'वोटबंदी' के खिलाफ प्रदर्शन किया।
वहीं आरा स्टेशन पर भी पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव, राजद नेता शैलेंद्र राम, बीरबल यादव और अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध जताया।