Adv. Brijesh Singh Kushwaha Shiva

Adv. Brijesh Singh Kushwaha Shiva Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Adv. Brijesh Singh Kushwaha Shiva, Padrouna, Lucknow.

(एडवोकेट) जिला एवं सत्र न्यायालय, कुशीनगर
एवं
(जिला उपाध्यक्ष) समाजवादी पार्टी, कुशीनगर
विधानसभा खड्डा (329)
हमारा केवल 1 फेसबुक एकाउंट 👇
एडवोकेट बृजेश सिंहकुशवाहा शिवा

सच पर रुठने वाले लोग शर्मिंदा होते हैं,पर सच कहने वाले हमेशा जिंदा होते हैं।
08/07/2025

सच पर रुठने वाले लोग शर्मिंदा होते हैं,
पर सच कहने वाले हमेशा जिंदा होते हैं।

बगावत करने का साहस रखो,क्योंकि ये दुनिया कमज़ोरों को बहुत परेशान करती है..!!
03/07/2025

बगावत करने का साहस रखो,
क्योंकि ये दुनिया कमज़ोरों को बहुत परेशान करती है..!!

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष “समाजवादी विचारधारा के प्रेरणास्रोत, प्रगतिशील नेतृत्व के प्रतीक, युवाओं के आदर्श और उत्तर प...
01/07/2025

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष “समाजवादी विचारधारा के प्रेरणास्रोत, प्रगतिशील नेतृत्व के प्रतीक, युवाओं के आदर्श और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री Akhilesh Yadav जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आपका जीवन सदैव स्वस्थ, सफल और संघर्षशील बना रहे।
प्रदेश और देश की सेवा में आपका योगदान इसी तरह जारी रहे – यही हमारी शुभकामना है।
लोकहित जनहित देशहित में आपके विकासात्मक राजनीति के प्रभाव और गहरे हों
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ! 🎉🌹

हर मुश्किल में छिपा होता है एक नया मौका, बस उसे पहचानने की जरूरत होती है!!
28/06/2025

हर मुश्किल में छिपा होता है एक नया मौका,
बस उसे पहचानने की जरूरत होती है!!

सर उठा कर जीने के लिए...वजूद को बेदाग रखना पड़ता है!!
22/06/2025

सर उठा कर जीने के लिए...
वजूद को बेदाग रखना पड़ता है!!

दुनिया तालियाँ तब बजाती है, जब तुम अकेले जीत कर लौटते हो।
19/06/2025

दुनिया तालियाँ तब बजाती है,
जब तुम अकेले जीत कर लौटते हो।

विन्रमता गरिमा का प्रतीक है आधीनता का नहीं।
16/06/2025

विन्रमता गरिमा का प्रतीक है आधीनता का नहीं।

परिवर्तन प्रकृति का नियम है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने कर्तव्यों का सत प्रतिशत निर्वहन करें।
12/06/2025

परिवर्तन प्रकृति का नियम है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने कर्तव्यों का सत प्रतिशत निर्वहन करें।

 #विधानसभा_फाजिलनगर @ग्रामसभा दुमही बगंड़ा साथी अधिवक्ता राहुल आर्या जी के तिलकोत्सव में शामिल होकर बधाई दिया।
05/06/2025

#विधानसभा_फाजिलनगर
@ग्रामसभा दुमही बगंड़ा
साथी अधिवक्ता राहुल आर्या जी के तिलकोत्सव में शामिल होकर बधाई दिया।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बड़े भाई श्री राजेन्द्र उर्फ मुन्ना यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
04/06/2025

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बड़े भाई श्री राजेन्द्र उर्फ मुन्ना यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

 #विधानसभा_पडरौना @भटवलियान्यायालय के FTC ll Office में कार्यरत भाई मुकेश शर्मा जी के तिलकोत्सव में शामिल हुआ।
02/06/2025

#विधानसभा_पडरौना
@भटवलिया
न्यायालय के FTC ll Office में कार्यरत भाई मुकेश शर्मा जी के तिलकोत्सव में शामिल हुआ।

Address

Padrouna
Lucknow
NH28

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adv. Brijesh Singh Kushwaha Shiva posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share