Shiva Yadav

Shiva Yadav INDIA

18/08/2025

केवल भारत के नागरिक ही..सांसद/विधायक बन सकते हैं..किसी अन्य देश के नागरिक नहीं।" 🥲

वोट चोरी का प्रचार करने वाला एक सांसद (राहुल )ब्रिटिश नागरिक है…
@

18/08/2025

शहजादे की रैली का सच — जनता आई, लेकिन बोली NDA नंबर वन

18/08/2025

एक्सिओम मिशन-4 की अभूतपूर्व सफलता और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक की ऐतिहासिक यात्रा कर देश का मान बढ़ाने वाले भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी ने भेंट कर उन्हें बधाई दी।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी का यही स्नेह और सम्मान हमारे वैज्ञानिकों, सैनिकों, खिलाड़ियों और युवाओं को नई ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देता है।

बहुत नरमदिल हैं मोदी जी. वरना किसी दिन  जी को गुस्सा आया और उन्होंने अब स्थगित हो चुके सिंधु नदी समझौते पर संसद में बहस ...
18/08/2025

बहुत नरमदिल हैं मोदी जी.

वरना किसी दिन जी को गुस्सा आया और उन्होंने अब स्थगित हो चुके सिंधु नदी समझौते पर संसद में बहस के लिए कमर कस ली तो, सोचिए क्या होगा?

अगर बहस हो ही गई तो सब खुलकर आएगा कि

- नेहरू और तब के भारत के केंद्रीय सिंचाई, ऊर्जा और वक्फ मंत्री, हाफिज मोहम्मद इब्राहिम, जो आजादी से पहले मुस्लिम लीग से चुनाव जीते थे, ने क्या भूमिका निभाई? पानी का विभाग उनके ही पास था.

-कैसे नेहरू ने 30 नवंबर, 1960 को लोकसभा में कहा कि "पाकिस्तान वाले पंजाब में हम सूखा नहीं पड़ने दे सकते?" इस तर्क के आधार पर पांचों नदियों का 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया गया.

- पता चलेगा कि कैसे राजस्थान और पंजाब (जिसमें आज का हरियाणा शामिल है) के किसान नेता भारतीय संसद में रोए थे, क्योंकि उनका पानी पाकिस्तान को दिया जा रहा था?

- कैसे युवा सांसद अटल बिहारी वाजपेयी ने नेहरू को कटघरे में खड़ा किया?

- पता चलेगा कि कैसे संसद को बताए बिना ये समझौता हुआ?

- कैसे पाकिस्तान इस समझौते में सिर्फ 60 करोड़ मांग रहा था, पर भारत ने 83 करोड़ दे दिए?

- कैसे हाफिज मोहम्मद इब्राहिम ने लोकसभा में जवाब दिया था और क्या क्या कहा था?

भारत के पश्चिमी राज्यों को सूखा रखने में इस संधि की बड़ी भूमिका है. भारत में अकाल पड़ रहा था और नेहरू को पाकिस्तान के किसानों की चिंता थी. पाकिस्तान उस समय तक भारत से अमीर था.

भारत को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर होने से कई दशक पीछे धकेल दिया गया.

मोदी जी ने इसे स्थगित कर रखा है.

18/08/2025

भारत में पर्यटन उद्योग के फलने-फूलने की अपार संभावनाएँ हैं-दुनिया के किसी भी देश से अधिक। लेकिन इस मामले में हम अपनी क्षमता के आस-पास भी नहीं पहुँच पाए हैं। अतिथि देवो भव की परंपरा के बावजूद हम पीछे रह गए हैं।

इसके पीछे 3-4 कारण सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं:

इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी -बहुत से पर्यटक स्थलों तक पहुँचना अभी भी मुश्किल है। वहाँ तक जाने और वहाँ रुकने की विश्वस्तरीय सुविधाएँ पर्याप्त नहीं हैं।

सुरक्षा और साफ़-सफ़ाई का अभाव -यह एक बड़ा कारण है, जिसकी वजह से विदेशी पर्यटक भारत आने में हिचकिचाते हैं।

पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों में पेशेवर लोगों की कमी - गाइड से लेकर होटल और टैक्सी सेवाओं तक, पर्यटकों का अनुभव कई बार अच्छा नहीं होता है। ये बात तो हम सब महसूस करते हैं। इस कारण जो पर्यटक आते भी हैं उनका अनुभव उतना अच्छा नहीं होता है। इस वजह से वो अपने देश जा कर प्रचार नहीं करते।

अभी भी योजना बद्ध तरीके से भारतीय पर्यटक का दुनिया में ब्रांडिंग और नैरेटिव नहीं बनाया गया है

18/08/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨 वाईएसआर कांग्रेस ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन दिया। विपक्ष के लिए बड़ा झटका 😂🔥

18/08/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨 विपक्ष SIR पर विरोध करता रहा और राज्यसभा ने भारतीय बंदरगाह विधेयक 2025 पारित कर दिया

18/08/2025

बहुत ज़रूरी सूचना ⚠️
यूपी के बागपत के पेंट व्यापारी सचिन जैन के वॉट्सएप पर शादी का डिजिटल कार्ड आया। जैसे ही उन्होंने क्लिक किया, पूरा मोबाइल हैक हो गया। हैकर्स ने 1 लाख रुपए खाते से ऑनलाइन निकाल लिए।
दरअसल, ये शादी कार्ड PDF नहीं, APK फाइल था। इसलिए क्लिक करते वक्त ये देख लें कि PDF लिखा है या नहीं

उज्जैन में भव्य महाकाल सवारी के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गहरी श्रद्धा के साथ दिव्...
18/08/2025

उज्जैन में भव्य महाकाल सवारी के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गहरी श्रद्धा के साथ दिव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।

उनकी भक्तिमय उपस्थिति ने उज्जैन में महाकाल सवारी की भव्यता में चार चाँद लगा दिए।

18/08/2025

बोइंग के 31 हज़ार करोड़ रुपये के सौदे पर लगा ब्रेक-

भारत और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार युद्ध तथा कूटनीतिक तनाव के बीच भारत ने अमेरिका की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी बोइंग को दिया गया करीब 31000 करोड़ रुपये का यात्री विमानों का ऑर्डर फिलहाल होल्ड पर रख दिया है। यह डील भारत की बड़ी एयरलाइनों द्वारा की गई थी, लेकिन अब इसे होल्ड पर रखकर भारत ने अमेरिका को एक कड़ा संदेश दिया है।

यह फैसला सिर्फ बोइंग को ही नहीं, बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी गहरा झटका देने वाला है, क्योंकि इतनी बड़ी डील पर ब्रेक लगने से अमेरिका में रोजगार और रक्षा व्यापार संतुलन पर भी असर पड़ेगा, जिससे बोइंग को कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ सकती है

18/08/2025

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में परिवहन कनेक्टिविटी का नया युग शुरू हुआ है। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से राज्य के विकास की रफ़्तार बढ़ी है।

अब प्रदेश का हर क्षेत्र अपनों और अवसरों से निकटता से जुड़ रहा है। इस सुगमता ने उद्योग, पर्यटन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों को नई गति प्रदान की है। इसी के साथ उत्तराखंड आर्थिक और सामाजिक दोनों ही दृष्टि से और अधिक सशक्त बन रहा है।

18/08/2025

सुप्रीम कोर्ट हिन्दुओं को कहता है यहां क्यों आ गए, हाई कोर्ट जाओ।

वही सुप्रीम कोर्ट मुसलमानों की याचिका स्वीकार कर लेता है और सुनवाई करता है।

सबसे बड़ी अदालत का ये दोहरा रवैया क्यों?

: विष्णु शंकर जैन, अधिवक्ता

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shiva Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share