Shivabarabanki

Shivabarabanki समाज सेवा

जहूर मिस्त्री की मौत वाली ख़बर तो सबने पढ़ी होगी। धुरंधर रिलीज़ होने के बाद यह और भी दिलचस्प हो जाता है कि कंधार हाइजैक ...
13/12/2025

जहूर मिस्त्री की मौत वाली ख़बर तो सबने पढ़ी होगी। धुरंधर रिलीज़ होने के बाद यह और भी दिलचस्प हो जाता है कि कंधार हाइजैक और संसद हमले में शामिल इस शख़्स को 22 साल बाद कैसे ढूंढा गया—जबकि वह अपना नाम, पता, चेहरा, सबकुछ बदलकर आराम से ज़िन्दगी बिता रहा था।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती।
पाकिस्तान में पिछले कुछ वर्षों में लगातार एक ही पैटर्न देखने को मिला—
दो अनजान लोग आते हैं, 20 सेकेंड में काम पूरा करते हैं और हवा में धुआँ बनकर गायब।
ना पहचान, ना कोई तस्वीर, ना कोई सुराग।

अगर इसे ऑपरेशन धुरंधर का हिस्सा कह दें, तो इसकी एक झलक देखिए—कब, कहाँ और कैसे कौन ढेर हुआ:

▪️ जहीर मिस्त्री – 1999 IC-814 हाइजैक में आरोपी।
1 मार्च 2022, कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी। तस्वीर लेकर पहचान भी पुष्टि की गई।

▪️ रिपुदमन सिंह मलिक – 1985 एयर इंडिया बॉम्बिंग केस से जुड़ा नाम।
14 जुलाई 2022, सरे (कनाडा) में गोली मारकर हत्या।

▪️ मोहम्मद लाल – ISI ऑपरेटर।
19 सितम्बर 2022, नेपाल में मार गिराया गया।

▪️ हरविंदर सिंह संधू – 2021 पंजाब पुलिस HQ RPG हमले में शामिल।
पाकिस्तान में छिपा था; नवंबर 2022 में एक अस्पताल में ‘नशे की ओवरडोज़’ का शिकार बताया गया।

▪️ बशीर अहमद पीर – हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर।
20 फरवरी 2023, रावलपिंडी में ढेर।

▪️ सैयद खालिद रज़ा – अल-बदर कमांडर।
27 फरवरी 2023, कराची में अपने घर के बाहर मारा गया।

▪️ सैयद नूर शलोबार – आतंकी कमांडर।
5 मार्च 2023, बाड़ा (खैबर पख्तूनख्वा) में खत्म।

▪️ परमजीत सिंह पंवार – खालिस्तानी कमांडो फोर्स प्रमुख।
6 मई 2023, जोहर (पाकिस्तान) में ढेर किया गया।

▪️ अवतार सिंह खांडा – KLF प्रमुख, विस्फोटक विशेषज्ञ, लंदन भारतीय उच्चायोग हमले का मास्टरमाइंड।
16 जून 2023, बर्मिंघम (UK) में ‘संदिग्ध ज़हर’ से मौत।

▪️ हरदीप सिंह निज्जर – KTF प्रमुख।
19 जून 2023, ब्रिटिश कोलंबिया में गुरुद्वारे के बाहर मार गिराया गया।

•गुरपतवंत सिंह पन्नू सबसे जाना माना खालिस्तानी आतंकवादी ,फिर यही वह मिस ‘हिट’ था जिसमें पहली बार भारतीय इंटेलिजेंस का दबाव दुनिया को दिखा क्योंकि यह व्यक्ति भागकर बच गया,यहीं से कनाडा-भारत-अमेरिका इंटेलिजेंस संबंधों में तनाव आएं, और कनाडा ने अमेरिका के जरिए भारत के एक एजेंट की तस्वीर उजागर करवा दी।

पर इन सबके पार, इन सबके पीछे, कहीं दूर अंधेरी परछाइयों में कुछ लोग हैं, जो न नाम चाहते हैं न पहचान।

वे बस माँ भारती की रक्षा के लिए
अपनी जान दाँव पर लगाकर
चुपचाप अपना धर्म निभा रहे हैं।उनकी वीरता की कहानी उतना ही मौन रहती है,जितना गहरा उनका राष्ट्रप्रेम है।
क्योंकि वे जानते हैं,मातृभूमि की सुरक्षा ही सबसे बड़ा सम्मान है।

13/12/2025

लखनऊ के सबसे पॉश इलाकों में से एक, सुशांत गोल्फ सिटी में इस हवेली को देखिए।

यह उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल, आलोक प्रताप सिंह की है, जो अब कफ-सिरप स्मगलिंग रैकेट चलाने के आरोप में कस्टडी में है।
एक कांस्टेबल जो मुश्किल से ₹40,000 महीने कमाता है, फिर भी ऐसे घर में रहता है जिसके बारे में अमीर लोग भी सपने में भी नहीं सोच सकते।

भारत सच में अवसरों की धरती है।
आपको बस एक सरकारी नौकरी और अपने जमीर छोड़ने की बेशर्मी चाहिए ।
मतलब कुछ ऐसा जो ज़्यादातर भारतीय खुशी-खुशी करेंगे।

बहुत ही सुंदर तस्वीर
13/12/2025

बहुत ही सुंदर तस्वीर

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज यानी शुक्रवार को 1984 सिख दंगा पीड़ित परिवारों और उनके आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया...
13/12/2025

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज यानी शुक्रवार को 1984 सिख दंगा पीड़ित परिवारों और उनके आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया है. इन सभी परिवारों के एक-एक सदस्य को एमटीएस की नौकरी दी गई है. मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने 1984 दंगों के पीड़ित परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया. सारे नियमों का सरलीकरण करके, इन परिवारों के दुख दर्द को कम करते हुए हर पीड़ित परिवार से एक जन को सरकारी नौकरी देने का काम किया.

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार को हटाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले जेहादी इस्लामिक युवा नेता शरीफ उस्मान हाड़ी को कल ...
13/12/2025

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार को हटाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले जेहादी इस्लामिक युवा नेता शरीफ उस्मान हाड़ी को कल दोपहर में उस समय अज्ञात हमलावरों ने अपने गोली का निशाना बनाया जब वह जुम्मे की नमाज़ से वापस लौट रहा था।

इंकलाब मोंचो के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जुलाई में शेख हसीना के सरकार को गिराने में शरीफ उस्मान की भूमिका महत्वपूर्ण रही और सरकार गिराने के बाद शरीफ उस्मान लगातार भारत और हिंदुओं पर भी हमलावर रहा है। उसने भारत के विरोध में कई बार भारत के नक्शे को गलत तरीके से भी प्रस्तुत किया जिसमें उसने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है, जबकि ग्रेटर बांग्लादेश की योजना की आस भी बांग्लादेश के जेहादियाँ में जगा रहा है।

देश में फ़रवरी में आम चुनावों की घोषणा होने के बाद उसने ढाका के विजयनगर से अपनी मज़बूत दावेदारी पेश की है।

लेकिन कल दोपहर ढाई बजे एक बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने रिक्शे से जा रहे शरीफ उस्मान को काफ़ी निकट से गोली मारी है। एक दो गोलियां उसके दिमाग़ में भी अटक गई हैं। सीसीटीवी फ़ुटेज़ के माध्यम से इन अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

उस्मान को ढाका मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहाँ उसे सीपीआर देकर किसी तरह रिवाइव किया गया और उसके जबड़े से गोली निकाली गई है। उसकी हालत अभी भी बेहद गंभीर है और दिमाग़ में अभी भी गोली अटकी हुई है।

इस घटना के बाद ढाका विश्वविद्यालय में फिर से माहौल गरमा गया जबकि तमाम लोग अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गए। पाकिस्तान के तमाम सोशल मीडिया प्रॉपगैंडा चैनलों ने इस घटना को लेकर कहा है कि यह बिल्कुल वहीं पैटर्न है जैसा पाकिस्तान में पहले से भारत करता आ रहा है। अज्ञात हमलावर बाइक पर दिनदहाड़े आते हैं और आतंकियों को मारकर चले जाते हैं।

बांग्लादेश पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है। शरीफ उस्मान काफ़ी समय से तथाकथित “जुलाई वारियर” को सुरक्षा देने की बात जार रहा था, इससे यह भी स्पष्ट है कि उसे अपने जान के ख़तरे का अंदाज़ा था।

अब यह स्पष्ट तो नहीं है कि शरीफ ज़िंदा बचेगा या नहीं, लेकिन इस घटना ने चुनाव से पहले बांग्लादेश के जेहादी क्रांतिकारियों के मन में डर ज़रूर पैदा कर दिया है।

13/12/2025

यह कुत्ता प्रेमी कितने बड़े मानसिक विछिप्त और पागल होते हैं इसका उदाहरण कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश से आया

वह इतना विभत्स वीडियो है कि मैं वीडियो नहीं डाल सकता

एक महिला करीब 300 से ज्यादा आवारा कुत्तों को पाली थी और उसने उन भूखों कुत्तों को खाने के लिए एक जिंदा गाय कुत्तों के बाड़े में डाल दिया

सारे कुत्ते उस जिंदा गाय के ऊपर टूट पड़े कुत्ते उस गाय को नोचने लगे

वह तो अच्छा था कि वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी उन्होंने वीडियो बनाया पुलिस को फोन किया और घायल अवस्था में गाय को अस्पताल में भर्ती किया गया

सोचिए अब यह कुत्ता प्रेमी समाज के लिए और मानवता के लिए कितना बड़ा खतरा बन चुके हैं

उत्तर प्रदेश के बहराइच में रामगोपाल के मामले में फैसला आने के बाद, उनकी पत्नी की आंखें आंसुओं से डबडबा गईं। उन्होंने मुख...
13/12/2025

उत्तर प्रदेश के बहराइच में रामगोपाल के मामले में फैसला आने के बाद, उनकी पत्नी की आंखें आंसुओं से डबडबा गईं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया। यह मामला बहराइच का है, जहाँ अदालत ने अपना फैसला सुनाया, जिसके बाद रामगोपाल की पत्नी भावुक हो गईं।

घड़ी में शाम के साढ़े पांच बज रहे थे कि इसी बीच न्यायालय परिसर में मौजूद रामगोपाल की पत्नी रोली के पास अचानक भीड़ बढ़ने लगी। बढ़ती भीड़ को देख पहले ही रोली को यह आभास हो गया कि फैसला कोई ऐतिहासिक ही आया है।

एक साथ कई स्वर में आवाज रोली के कानों तक पहुंची कि उसकी मांगी हुई मुराद पूरी हो गई। एक दोषी को फांसी व मोहम्मद जीशान उर्फ राजा उर्फ साहिर, जावेद, शोएब खान और सैफ अली अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। यह बात सुनते ही रोली की आंखों से आंसू छलक उठे।

अपने आप को काबू करते हुए रोली ने कहा कि पहला शब्द यही कहा कि ""धन्यवाद मुख्यमंत्री जी"", आज मेरे पति को सच्ची श्रद्धाजंलि मिली है...!!

योगी जी न्यायप्रिय शासक हैं
दंगाइयों का इलाज करना अच्छे से जानते हैं...

13/12/2025

एक मुस्लिम के प्यार में आंधी होकर पति को छोड़ी बच्चों को छोड़ी और उसकी रखैल बनने चली गई

लोगों ने जब समझाया तब कहती थी मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है तुम नफरती हो तुम संघी हो

फिर जब अब्दुल असलियत पर आ गया तब मेरे हिंदू भाइयों हिंदू भाइयों कह रही है रो रही है

धोबी की कुटिया न घर की न घाट की

12/12/2025

हिंदुओं से नफरत करने वाले, भगवद गीता को जिहादी ग्रंथ बताने वाले और मुंबई में आतंकवादी हमले के दौरान 05 बार कपड़ा बदलने के बाद मीडिया से बात करने वाले कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल जी अब नहीं रहे।

कर्म प्रधान विश्व करि राखा।
जो जस करहि सो तस फल चाखा।।

11/12/2025

विपक्ष की “वोट चोरी” वाली दुहाई पर
सुधांशु त्रिवेदी जी ने विपक्ष की करी

11/12/2025

जब 20 हजार की चाय मोदी जी ने बंद कर दी
तो कांग्रेस को बहुमत मिलना बंद हो गया

सुधांशु त्रिवेदी जी

"शेरा शेरा नौशेरा"ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान, महा वीर चक्र,जिन्हें इतिहास नौशेरा के शेर के नाम से जानता है।एक ऐसा नाम, जो...
11/12/2025

"शेरा शेरा नौशेरा"

ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान, महा वीर चक्र,जिन्हें इतिहास नौशेरा के शेर के नाम से जानता है।एक ऐसा नाम, जो आज भी भारतीय सेना की रगों में हौसला, त्याग और राष्ट्रभक्ति की आग भर देता है।

1947–48 के युद्ध में वे भारतीय सेना के सबसे उच्च-रैंकिंग अधिकारी थे जो युद्ध में शहीद हुए।
उनकी आवाज़ में “वंदे मातरम्, जय हिन्द, भारत माता की जय” सिर्फ नारे नहीं थे, बल्कि उनके जीने और सांस लेने का तरीका था।ऐसा फौलादी जज्बा, जो सरहदों को सुरक्षित रखने के लिए हर पल तैयार रहता है।

3 जुलाई 1948, झांगर की रक्षा करते हुए जब उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर किए,तो उनकी अंतिम पंक्ति आज भी सैनिकों के दिलों में गूंजती है,
“मैं मर रहा हूँ, पर जिस जमीन के लिए लड़ रहा था, वह दुश्मन के हाथ नहीं जानी चाहिए।”

यह सिर्फ एक वाक्य नहीं था, यह एक प्रतिज्ञा थी…एक ऐसा वचन, जो आज की भारतीय Gen-Z ,अग्निवीर पीढ़ी को कर्तव्य, निष्ठा और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण की ओर बुलाती है।

ब्रिगेडियर उस्मान जैसे वीर भारत की मिट्टी में पैदा होते हैं,और उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों के दिलों में यह यकीन जगा देती है कि
“देश सबसे ऊपर है हमेशा, हर हाल में।”उनकी वीरता इतनी महान थी कि स्थानीय लोग और सैनिक दोनों उन्हें “नौशेरा का शेर” Shere-e-Naushera कहने लगे।
धीरे-धीरे यह संक्षिप्त होकर “शेरा शेरा नौशेरा” के रूप में लोगों के मुंह पर चढ़ गया।
एक तरह का युद्धघोष, एक गर्व का संबोधन,जो उस्मान साहब की शौर्य गाथा याद दिलाता है।

इसका अर्थ है:
“नौशेरा का शेर अमर रहे”—
वह शेर जिसने जान देकर भी जमीन दुश्मन को नहीं लेने दी।

यही कारण है कि आज भी सेना में,उनकी बिग्रेड में, इतिहास में, या लोगों की जुबान पर यह शब्द सम्मान के साथ बोला जाता है।

पर आज क्या हुआ,ना भारत माता की जय कहना है,ना वंदे मातरम्... तो कैसे मान ले कि तुम इस जन्मभूमि के लिए लॉयल हो! तुमने तो अशफाकउल्लाह से लेकर मोहम्मद उस्मान की लेगेसी पर खुद मिट्टी डाल दी।

पर कोई बात नही ,हम हैं उन्हे याद करने के लिए और तुम्हे याद कराने के लिए कि तुम्हारी गद्दारी की बू में भी कुछ लोगों की ईमान की खुशबू से ये मिट्टी महका करती है।

Address

Sarai Barai
Lucknow
225401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivabarabanki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share